बैंक से लोन कब लेना चाहिए? | Bank Se Loan Kab Lena Chaiye

Bank Se Loan Kab Lena Chaiye: बैंक से लोन कब लेना चाहिए? यह सवाल आपके जहन में तब आता है जब आप लगातार कई बार लोन लेते हैं। ऐसे में आपको सोचना जरूरी हो जाता है कि बैंक से लोन कब लेना चाहिए। क्‍योंकि यदि आप बिना जरूरत के भी लोन लेने लगेंगे तो आपके ऊपर लोन का बोझ बढ़ जाएगा।

इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि बैंक से लोन कब लेना चाहिए तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बैंक लोन लेने से जुड़ी और लोन कब लेना चाहिए और कब नहीं लेना चाहिए। इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

बैंक लोन क्‍या होता है?

बैंक से लोन कब लेना चाहिए इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बैंक लोन क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि बैंक लोन एक तरह का कर्ज होता है। जो कि आपको बैंक ब्‍याज के ऊपर देता है।

यानि यदि आपने किसी भी बैंक से 1 लाख रूपए का कर्ज लिया तो उसके ऊपर यदि सालाना 8 प्रतिशत की दर से ब्‍याज लगता है तो समझ जाइए कि आपको एक साल बाद उस कर्ज को 1 लाख 8 हजार रूपए के रूप में चुकाना होगा।

बैंक लोन लेने के लिए जरूरी चीजें?

बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बेहद जरूरी है। आइए एक बार हम उनके बारे में जान लेते हैं।

  • बैंक अकाउंट
  • आधार और पैन कार्ड।
  • गिरवी रखने के लिए कोई चीज।
  • आपका Cibil Score 750 से ज्‍यादा हो।

बैंक से लोन कब लेना चाहिए?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बैंक से लोन कब लेना चाहिए। यहां पर हम आपको कई कारण बताएंगे कि आपको असल मायने में किन हालातों में बैंक लोन के साथ जाना चाहिए।

जब दूसरा विकल्‍प ना हो

बैंक से लोन कब लेना चाहिए में सबसे पहला काम तब आता है जब आपके सामने किसी भी तरह का दूसरा विकल्‍प ना मौजूद हो। क्‍योंकि जब आपके पास पैसे पाने के सारे विकल्‍प खत्‍म हो जाते हैं तब आपको अंत में बैंक लोन के साथ ही जाना चाहिए।

क्‍यों‍कि जीवन में कई बार ऐसा हो जाता है जब आपको पैसों की बहत ज्‍यादा जरूरत होती है। लेकिन आप उस जरूरत को नहीं पूरा कर पाते हैं। इ‍सलिए जब भी कभी ऐसा समय आए तो आपको चाहिए कि आप बिना कुछ सोचे समझे बैंक से लोन ले लें।

जब ब्‍याजदर कम हो

बैंक से लोन कब लेना चाहिए में दूसरा काम तब आता है जब आपको लगे कि इस समय आपके बैंक की ब्‍याज दरें बेहद कम हो गई हैं। ऐसे में यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपके ऊपर कर्ज का बोझ बेहद कम होगा। इसलिए तब भी आपको चाहिए कि बेंक से लोन ले लें। क्‍यों‍कि ऐसा बहुत कम होता है जब बेहद कम ब्‍याज दर पर बैंक से लोन मिल जाए।

जब सरकारी योजना से लोन मिल रहा हो

कई बार ऐसा भी होता है कि हम किसी सरकारी योजना की मदद से लोन लेते हैं। उसके अंदर हमें बेहद नाममात्र की ब्‍याज दर पर लोन मिल जाता है। साथ ही कई बार तो उसके अंदर आपको सरकारी मदद भी मिल जाती है। जिससे कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि आपको सारा का सारा लोन भी नहीं चुकाना होता है। इसलिए ऐसी कोई योजना आने पर भी आपको अवश्‍य लोन ले लेना चाहिए।

जब आपकी कमाई अच्‍छी हो

यदि आपकी कमाई अच्‍छी है और आपको लगता है कि आपको इस समय ज्‍यादा पैसों की जरूरत है। ऐसे में आप अवश्‍य लोन के साथ जाएं। क्‍योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोन के बिना हमारे हाथ में पूरे पैसे नहीं होते हैं।

जिससे हम कोई बिजनेस या अन्‍य काम नहीं शुरू कर पाते हैं। जिससे वो काम अधूरा रह जाता है। इसलिए अच्‍छी कमाई वाले लोगों को अवश्‍य लोन लेना चाहिए। ताकि वो उस लोन की मदद से अपने दूसरे काम को भी आगे बढ़ा सकें।

जब आप कोई धंधा शुरू करना चाहते हों

कई बार ऐसा होता है कि हमारी कमाई लोन से लिए पैसों से होती है। जैसे कि आपको कोई दुकान खोलनी है तो आप यदि सालाना 8 प्रतिशत पर लोन लेते हैं तो आप अपनी दुकान आसानी से खोल सकते हैं। इससे आपकी कमाई भी होगी और आप उस पैसे से आगे चलकर आसानी से लोन भी चुका सकते हैं। जो कि बेहद ही शानदार तरीका है।

FAQ

बैंक से लोन कब लेना चाहिए?

बैंक से लोन आपको तब लेना च‍ाहिए जब आपको लगे कि अब आपको पैसों की सख्‍त जरूरत है। इसका कहीं और से जुगाड़ नहीं हो सकता है।

बैंक से कितना लोन लेना चाहिए?

बैंक से आपको जरूरत के हिसाब से लोन लेना चाहिए। कभी भी आपको जरूरत से ज्‍यादा लोन नहीं लेना चाहिए।

कौन सी बैंक से लोन लेना चाहिए?

आपको हमेशा उस बैंक से लोन लेना चाहिए जिसके अंदर आपको सबसे कम ब्‍याज दर देखने को मिले।

बैंक से लोन कब नहीं लेना चाहिए?

यदि आपको लगता है कि आपका काम बिना बैंक से लोन लिए भी आसानी से चल सकता है तो आपको बैंक से लोन नहीं लेना चाहिए।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बैंक से लोन कब लेना चाहिए। इसे जानने के बाद आप आसानी से बैंक से लोन ले सकते हैं। क्‍योंकि बैंक से लोन हमें कब लेना चाहिए और कब नहीं लेना चाहिए। यह समझना काफी कठिन काम होता है। ऐसे में कई बार हम गलत समय पर जाकर बैंक से लोन ले लेते हैं। जिससे आगे समस्‍या होती है।

Leave a Comment