Maths Me Topper Kaise Bane | गणित में टॉपर कैसे बनें?

Maths Me Topper Kaise Bane: गणित काफी सारे युवाओं के लिए बेहद ही कठिन विषय लगता है। इतना कि काफी सारे युवा इस विषय में पास होना भी अपने लिए बड़ी बात मानते हैं। इसलिए जब भी गणित की परीक्षा होती है तो छात्र बेहद डर जाते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि कहीं हम इस विषय में फेल (Fail) ना हो जाएं।

इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि गणित में टॉपर कैसे बनें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे गणित में टॉपर बन सकते हैं। साथ ही किन तरीकों को अपनाकर अपना उत्‍तर सही निकाल सकते हैं।

मैथ कठिन विषय क्‍यों लगता है?

गणित में टॉपर कैसे बनें से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देंगे कि काफी सारे युवाओं को गणित विषय कठिन क्‍यों लगता है तो हम आपको बता दें कि गणित एक ऐसा विषय है जिसे आप पढ़ नहीं सकते हैं, याद नहीं कर सकते हैं, देखकर समझ नहीं सकते हैं।

इसके अंदर केवल ही तरीका चलता है कि आप सवाल के तरीके को समझ लें। इसके बाद आपके जितने भी सवाल आएं आप उसे हल करते चले जाएं। क्‍योंकि गणित विषय के अंदर हर सवाल अपने आप में पिछले से अगल होता है।

गणित में टॉपर कैसे बनें?

आइए अब हम आपको जानकारी दें कि गणित विषय में आप टॉपर कैसे बन सकते हैं। इसके लिए आपको कौन से तरीके अपनाने होंगे। साथ ही उनसे कैसे आपका फायदा होगा।

हमेशा सेलेब्‍स देखकर पढ़ाई करें

चाहे आप किसी भी क्‍लास या कॉलेज में हों, हर जगह आपको एक तय सेलेब्‍स दिया जाता है। जिसके अंदर वो सभी विषय दिए जाते हैं। जिसके अंदर से परीक्षा में प्रश्‍न आते हैं। आपका काम ये होता है क‍ि आपको सबसे पहले वो सेलेब्‍स देखना होता है। इसके बाद आपको उसकी एक लिस्‍ट बना लेनी चाहिए। और समय के साथ उसमें से हर टॉपिक को तैयार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जिससे आपको पता हो कि आपने कितनी तैयारी कर ली है।

Topic Wise पढ़ाई करें

गणित में टॉपर कैसे बनें को समझने के लिए आपको सबसे पहले टॉपिक वाइज (Topic Wise) पढ़ाई करनी होगी। इसके अंदर आपको देखना होगा कि आपके सामने कितने सारे टॉपिक हैं। साथ ही उनमें से आपको कितने टॉपिक आते हैं औश्र कौन से विषय आपको नहीं आते हैं।

इसके बाद आपको हमेशा कमजोर टॉपिक पर काम करना होगा। साथ ही हमेशा शुरूआत में आसान प्रश्‍न हल करने होंगे। जिससे आपको अचानक से परेशानी ना हो। क्‍योंकि यदि आप सीधा कठिन सवाल पर आ जाएंगे तो आपका आगे पढ़ने का मन ही नहीं करेगा।

नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

इसके अलावा गणित में टॉपर कैसे बनें में नोट्स भी आपका काफी अहम रोल प्‍ले कर सकते हैं। क्‍योंकि आप जो भी नोट्स बनाते हैं वो आपके हाथों से बने होते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो नोट्स बनाकर हर सवाल को हल करके रख लें।

इसके बाद जब भी आपको लगेगा कि आपका कोई सवाल हल नहीं हो रहा है उसे अपने नोट्स में देख लें। इसके बाद आप उसे तुरंत हल कर देंगे। जो कि सबसे सही तरीका होगा। साथ ही इन नोट्स में आप हर सवाल का फार्मूला (Formula) भी अवश्‍य लिखें।

इंटरनेट की मदद से पढ़ाई करें

जैसा कि आप जानते हैं कि गणित एक विषय है जिसे आप केवल पढ़कर नहीं समझ सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी अवश्‍य लें। आज के समय में यूट्यूब पर हर टॉपिक से जुड़े वीडियो आपको आसानी से मिल जाएंगे।

आपको जो भी टॉपिक नहीं समझ आ रहा है उसे इंटरनेट पर लिखें और सर्च कर दें। इसके बाद आपको जो भी वीडियो सबसे सही लगे उसे देखें और उससे ही नोट्स बना लें। इसके बाद जब भी आपको उसमें कभी समस्‍या हो आप तुरंत अपने नोट्स उठाएं और समझ लें।

प्रैक्टिस पर खूब समय दें

गणित में टॉपर कैसे बनें में प्रैक्टिस काफी अहम होती है। क्‍योंकि काफी सारे युवा एक सवाल को हल करने में ही काफी ज्‍यादा समय लगा देते हैं। इसलिए आपको ये बात समझनी होगी कि आपको सवाल आने के साथ उसे जल्‍दी भी हल करना होगा।

इसके लिए आपको कोई अलग से प्रैक्टिस बुक (Practice Book) खरीद लानी होगी। जिसके अंदर प्रैक्टिस के लिए बहुत सारे सवाल दिए होंगे। आपको खाली समय में उन सवालों को हल करना होगा। जिससे आपकी स्‍पीड काफी तेज हो जाएगी। इस बात से जब परीक्षा में बैठकर सवाल हर करेंगे तो आपका समय बचेगा।

कैल्‍कुलेशन जल्‍दी करें

मैथ में टॉपर बनने के लिए आपकी गुना भाग काफी तेज होनी चाहिए, साथ ही वो सही भी होनी चाहिए। क्‍योंकि काफी सारे छात्र जल्‍दी के चक्‍कर में गलती कर देते हैं। जो कि सही नहीं होता है। इसलिए आपको हमेशा इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आप जो भी गुना-भाग कर रहे हैं वो एकदम सही हो।

इसके लिए आपको नियमित तौर पर अभ्‍यास करना होगा। जो कि आप खाली समय में कर सकते हैं। इससे आपका सवाल भी जल्‍दी हल हो जाएगा और आपके सवाल में गलती भी नहीं होगी। क्‍योंकि यदि आपने गुना भाग में कहीं पर एक गलती कर दी तो उससे पूरा सवाल गलत हो जाएगा।

कमजोर टॉपिक की पहचान करें

टॉपर बनने में हमेशा वही इंसान कामयाब होता है जो कि अपनी कमजोरी की पहचान कर लेता है। इसलिए आपको सबसे पहले अपने कमजोर विषय की पहचान करनी चाहिए। इसलिए जो भी आपको अपना कमजोर टॉपिक लगे आप उसके ऊपर लगातार काम करते रहें।

जैसे कि आपको पता लग गया कि आपका Time And Work और Profit & Loss कमजोर है, तो उससे दूर भागने की बजाय आप उसके ऊपर काफी अच्‍छे से काम करें, ताकि आगे चलकर जब भी आपके सामने कभी वो सवाल आए तो आप उसे हल कर सकें।

फॉरमूला याद करें

जैसा कि आप जानते हैं कि गण्ति विषय पूरी तरह से फार्मला के ऊपर आधारित है। इसलिए यह बात सबसे जरूरी है कि आप गणित विषय के अंदर जो भी फार्मूला आते हों आप उन्‍हें याद कर लें। जिससे जब भी आगे आपके सामने वो सवाल आए तो आपसे गलती होने की संभावना खत्‍म हो जाए।

ट्रिक से दूर रहें

काफी सारे अध्‍यापक ट्रिक (Math trick) का प्रयोग करते हैं। लेकिन आपको ट्रिक से एकदम दूर रहना चाहिए। क्‍योंकि ट्रिक कुछ तरह के सवालों के अंदर ही काम आती है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप गणित में टॉपर ही बनना चाहते हैं तो आपको ट्रिेक से एकदम दूर हो जाना चाहिए।

यदि आप ट्रिक सीखते भी हैं तो आपको उसके साथ Concept भी सीखना चाहिए। जिससे यदि आपकी ट्रिक काम ना करें तो तुरंत Concept के साथ चले जाएं। जो कि इसका सबसे अच्‍छा तरीका है। लेकिन यदि आप ट्रिक के सहारे गणित में टॉपर बनना चाहते हैं तो यह असंभव है।

Time Table बनाकर पढ़ाई करें

गणित एक बोर (Boring) कर देने वाला विषय है। खासतौर जो छात्र गणित विषय के अंदर कमजोर हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा अपना एक टाइम टेबल (Time Table) बनाकर पढ़ाई करें। जिससे आपको रोजाना उतना समय गणित पढ़ना ही पड़े।

यदि आप टाइम टेबल बनाकर नहीं पढ़ाई करते हैं तो आप कुछ दिन तो समय से पढ़ लेंगे। लेकिन आगे चलकर आपके साथ समस्‍या आ जाएगी। जो कि आपको गणित विषय में टॉपर बनने से दूर कर देगी। क्‍योंकि किसी भी विषय में टॉपर बनने के लिए आपको रेगुलर रहना बेहद जरूरी है।

सीखने नहीं, एक्‍सपर्ट बनने की तैयारी करें

काफी सारे छात्र केवल सीखकर छोड़ देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको हमेशा गणित ये समझकर पढ़ना है कि आपको इस विषय में एक्‍सपर्ट बनना है। क्‍योंकि यदि आप केवल सामान्‍य सोचेंगे तो टॉपर कभी नहीं बन सकेंगे।

कहने का मतलब ये है कि आप एक भी सवाल ऐसा ना छोड़े जो कि आपको लगे कि ये सवाल तो आपसे हल होगा ही नहीं। इसलिए आपके पास जो भी किताब या प्रैक्टिस बुक मौजूद हो, उसके अंदर काफी अच्‍छे से सवाल हल करें। कठिन मानकर किसी भी सवाल को छोड़कर आगे ना बढ़ें। क्‍योंकि हो सकता है वही एक सवाल आपको परीक्षा में टॉपर बनने से दूर कर दे।

इसे भी पढ़ें:

FAQ

गणित में टॉपर कैसे बनें?

मैथ (Math) के अंदर टॉपर बनने के ऊपर हमने कई तरीके बताए हैं। आप उन तरीकों को अपनाकर आसानी से टॉपर बन सकते हैं।

मैथ में कितने दिन में टॉपर बन सकते हैं?

मैथ में टॉपर बनने के लिए आपको कम से कम 6 महीने (6 Month) तक अभ्‍यास करना होगा। इसके बिना आप टॉपर नहीं बन सकते हैं।

मैथ में टॉपर बनने के लिए आपको कितने घंटे पढ़ना होगा?

मैथ में टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना कम से कम 3 से 4 घंटे केवल मैथ ही पढ़ना होगा। तभी आप इस विषय में टॉपर बन सकते हैं।

मैथ में टॉपर बनने का आसान तरीका?

मैथ में टॉपर बनने के लिए आपको सबसे पहले मैथ विषय को समझने की कोशिश करनी होगी। इसके बाद उसके नोट्स (Notes) बनाकर रख लेने होंगे।

मैथ में टॉपर कौन नहीं बन सकता है?

मैथ विषय के अंदर वो इंसान कभी टॉपर नहीं बन सकता है जो कि मैथ (Math) के सवालों को बिना समझे याद करने की कोशिश करता है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि गणित में टॉपर कैसे बनें। यकीन्‍न हमने आपको जो तरीके बताए वो बेहद आम है। लेकिन यदि आप इन्‍हें कुछ महीने अपनाते हैं तो आपको खुद से फर्क महसूस होगा कि आप पहले से काफी होशियार हो चुके हैं। क्‍योंकि यदि आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो वह कभी बेकार नहीं जाएगी।

Leave a Comment