12th Ke Baad Ssc Ki Taiyari Kaise Kare: आज के समय में काफी सारे युवा 12 वीं के बाद एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं। ताकि उन्हें सही उम्र में आसानी से सरकारी नौकरी मिल सके। लेकिन काफी सारे युवाओं को पता नहीं होता है कि 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें। इसलिए वो हमेशा परेशान रहते हैं।
इसलिए यदि आप भी सोच रहे हैं कि 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको 12 वीं के बाद एसएससी की तैयारी करने का सही तरीका और जानकारी देंगे।
‘SSC’ क्या है?
12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि एसएससी क्या है। तो हम आपको बता दें कि एसएससी एक भर्ती आयोग है। जो कि केन्द्र सरकार में ग्रुप सी और बी की भर्ती करने का काम करता है। यहां पर नियमित तौर पर फार्म निकलते रहते हैं और परीक्षाएं चलती रहती हैं।
खास बात ये है कि एसएससी के अंदर हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं और हजारों छात्र यहां से नौकरी लेकर जाते हें। जो कि देश के युवाओं के लिए काफी अच्छी बात है। हालांकि, केन्द्र सरकार के कुछ विभाग खुद से भी भर्ती करते हैं। जिसमें रेलवे और बैंक प्रमुख तौर पर शामिल किए जाते हैं।
SSC की तैयारी करने के फायदे?
यदि आप एसएससी की तैयारी करते हैं तो इसके अपने आप में कई फायदे हैं। जो कि युवाओं को उनके मन का रोजगार दिलाने में काफी मदद करते हें। आइए एक बार हम आपको उन फायदों की जानकारी देते हैं।
- एसएससी एक ऐसा आयोग है जिसके अंदर हर 10 वीं से लेकर हर तरह की योग्यता रखने वाले लोगों को कोई ना कोई नौकरी अवश्य निकलती रहती है।
- एसएससी के अंदर हर फार्म की फीस अब भी अधिकतम 100 रूपए रखी जाती है। इसलिए इनके फार्म को गरीब छात्र भी आसानी से भर सकते हैं।
- एसएससी के अंदर हर साल अलग अलग भर्ती आती रहती हैं। इसलिए यदि आपका एक भर्ती में चयन नहीं होता है तो आप दूसरी में हाथ आजमा सकते हें।
- एसएससी के अंदर काफी पारदर्शिता भी रखी जाती है। यहां आपको पद, कट ऑफ (Cut Off) और आपका पेपर भी दिखाया जाता है।
- एसएससी के अंदर ज्यादातर परीक्षाओं में केवल 4 विषय अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित और GK पूछी जाती है। इसलिए इसकी तैयारी पूरे देश के लोग कर सकते हैं।
- एसएससी के अंदर पूरे देश के अंदर बनाए जाते हैं। इसलिए आपको परीक्षा देने कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है।
SSC के अंदर आने वाली प्रमुख नौकरियां?
एसएससी के अंदर मुख्य तौर पर कई तरह की नौकरियां हर साल आती हैं। इसलिए आपको उनके बारे में अवश्य पता होना चाहिए। 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें में आपको इसका पता होना चाहिए।
एमटीएस (MTS)
एमटीएस एसएससी (SSC MTS) की काफी मशहूर भर्ती है। इसके अंदर 10 वीं पास युवा आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती हर साल निकलती है। इसमें देश के लाखों युवा आवेदन करते हैं।
CHSL
एसएससी की यह 12 वीं पास भर्ती होती है। इसके अंदर केवल 12 वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। यह एक तरह से क्लर्क जैसी भर्ती होती है। इसके अंदर क्लर्क वाले सारे काम करने पड़ते हैं। जो कि काफी सही होती है। हालांकि, इसके अंदर आपको टाइपिंग टेस्ट भी देना पड़ता है।
Steno
यदि आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं तो आपके लिए एसएससी हर साल स्टेनोग्राफर की भर्ती निकालता है। आप उसमें आवेदन करके आसानी से स्टेनोग्राफर बन सकते हैं। जो कि 12वीं पास युवाओं के लिए होती है। इसके लिए भी जरूरी है कि आपको स्टेनो आती हो। अन्यथा आप ये नौकरी नहीं कर सकते हैं।
CGL (Graducation Base)
यदि आप 12 वीं के बाद आगे की तैयारी भी कर रहे हैं तो आपको इस भर्ती के लिए अवश्य आवेदन करना चाहिए। यह ग्रेजुएशन के आधार पर आती है। इसके अंदर अफसर जैसे पद शामिल होते हैं। इसलिए आपको यदि आगे चलकर अफसर बनना है तो 12 वीं के बाद आप ग्रेजुएशन कीजिए और CGL को फोड़ दीजिए।
12th के बाद SSC की तैयारी कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें। इसके लिए आपको किन स्टेप का पालन करना होगा। साथ ही किन स्टेप के जरिए आप आसानी से तैयारी शुरू कर सकते हैं।
12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें में आपको सबसे पहला काम ये करना होगा कि आपको अपनी परीक्षा का चुनाव करना होगा। जैसे कि आपने समझा कि 12 वीं के बाद कई तरह की भर्ती आपको एसएससी के अंदर देखने को मिल जाती हैं।
इसलिए आपको उनमें से किसी एक परीक्षा का चुनाव करना होगा। जो कि आपको सही लगे। इस तरह से आप उस परीक्षा से जुड़ी और ज्यादा जानकारी जुटाकर आसानी से तैयारी शुरू कर सकते हैं। यहां पर आप हमेशा उसी परीक्षा का चुनाव करें जो कि आपके हिसाब से सही हो।
फार्म भरें
परीक्षा का चयन करने के बाद आपको देखना होता है कि उस भर्ती के फार्म कब निकलते हैं। इसके बाद जब भी उस भर्ती के फार्म निकलें तो अपका काम होता है कि उसका फार्म भर दें। जो कि पूरी तरह से ऑनलाइन भरा जाता है।
इसमें आपके सभी दस्तावेज लगते हैं और जाति के अनुसार 0 से 100 रूपए फीस लगती है। यदि आप लड़की हैं तो आपकी फीस नहीं लगती है। इसलिए बिना देर किए जैसे ही उस भर्ती के फार्म निकलें तो आप फार्म अवश्य भर दें।
फार्म भरने के बाद आपको अपने शहर के अंदर कोचिंग का चुनाव करना चाहिए। जो कि ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। क्योंकि आज के समय में काफी सारी कोचिंग शुरू हो गई हैं। इसलिए आपको उनमें से किसी 1 अच्छी कोचिंग का चुनाव करना चाहिए।
काफी सारे युवा दूसरे शहरों में भी कोचिंग करने जाते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप यदि दूसरे शहर में जा सकते हैं तो आप वहां पर भी जाएं। जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल सके। हालांकि, इसमें खर्चा काफी ज्यादा आता है।
किताबों का चयन करें
इसके बाद आपको किताबों का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी में किताबें सबसे अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए आपको हमेशा सही और अच्छी किताबों का चुनाव ही करना चाहिए। ताकि आपको उन्हें पढ़ने और समझने में समस्या ना आए।
इसके लिए आप बाजार में जाकर देख सकते हें कि कौन सी किताबें किस तरह की हैं। साथ ही कौन सी किताब आपको सबसे अच्छी लगती है। आपको उनमें से जो भी किताब अच्छी लगे उसे खरीद लीजिए। बस ध्यान इस बात का रखिए कि आप 100 या 200 रूपए के ऊपर सस्ती किताब में ना उलझें। हमेशा अच्छी किताब ही खरीदें।
पुरानी कट ऑफ देखें
इन सब चीजों को देखने के बाद आपको चाहिए कि आप पिछले साल की कट ऑफ देखें। जिससे आपको अंदाजा हो सकेगा कि अभी आपको कितना और पढ़ने की जरूरत है। क्योंकि हर साल लगभग कट ऑफ एक जैसी ही जाती है। इसलिए हमेशा अपनी तैयारी को कट ऑफ देखकर ही आगे बढ़ाएं। ताकि आपको पता चल सके कि आपको अभी कितने और नंबर ऊपर लाने की जरूरत है।
Practice Set खरीदें
इसके बाद आपको परीक्षा से ठीक पहले बाजार में मिलने वाले प्रैक्टिस सेट खरीद लेने चाहिए। जो कि एकदम पेपर की तरह होते हैं। इन प्रैक्टिस सेट (Practice Set) के अंदर आपको तरह विषय के प्रश्न दिए होंगे। जिन्हें हल करके आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी तैयारी फिलहाल कहां पर कमजोर है और कहां पर मजबूत है। इसलिए अंतिम दिनों में आपको प्रैक्टिस सेट अवश्य लगाने चाहिए।
कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें
12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें में आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपका कोई विषय कमजोर है तो आपको उसके ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि उस विषय को मजबूत किया जा सके। इसलिए आपको चाहिए कि आप प्रैक्टिस सेट के अंदर जब भी देखें कि आपके इस विषय के ज्यादा सवाल गलत हो रहे हैं तो हमेशा उस विषय के ऊपर काम करते रहें। ताकि परीक्षा में उस विषय की वजह से आपको कट ऑफ से बाहर ना होना पड़े।
खुद को मोटिवेट रखें
काफी सारे युवा 12 वीं के बाद एसएससी की तैयारी तो शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ महीनों के बाद ही ऐसा हो जाता है कि उन्हें निराशा सताने लगती है। इसलिए आप हमेशा खुद को मोटिवेट करते रहें। ताकि आपको कभी इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। क्योंकि तैयारी के दौरान आपको कई बार फेल भी होना पड़ता है। इसलिए हमेशा खुद को मजबूत रखें। ऐसा कभी संभव नहीं है कि आप पहली परीक्षा दें और उसी में सेलेक्ट हो जाएं।
परीक्षा में बैठें
इसके बाद आपको लगतार देखते रहना चाहिए कि आपकी परीक्षा कब आयोजित होगी। जैसे ही उसकी तारीख आ जाती है तो आप उस तारीख से कुछ दिन पहले अपना एडमिट कार्ड (Admit Card) निकलवा लें। साथ ही अपने आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा देने चले जाएं। साथ ही हमेशा ध्यान रखें कि आप परीक्षा सेंटर पर समय से पहले पहुंच जाएं।
अगला टारगेट सेट करें
परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार ना करें। सीधा अगला टारगेट सेट करें। इसके बाद आप उस टारगेट के हिसाब से दोबारा से पढ़ाई शुरू कर दें। ताकि आपको आगे चलकर समस्या ना हो। क्योंकि काफी सारे छात्र एक परीक्षा देते हैं फिर उसे नतीजे का इंजार करते हैं। इसके बाद आगे की तैयारी शुरू करते हैं। जिससे उन्हें बीच बीच में समस्या आने लगती है।
SSC की तैयारी में कितने साल लगते हैं?
काफी सारे युवा 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें को जानने के बाद ये सोचते हैं कि एसएससी की तैयारी में कितने साल का समय लगता है। तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय समय नहीं है। लेकिन यदि आप पढ़ाई में सामान्य छात्र हैं तो आप मानकर चलिए कि आपको इस काम में कम से कम 1 से 2 साल अवश्य लगेगा। इसलिए इस बात को हमेशा अपने दिमाग में बैठा लीजिए कि यह काम केवल 2 महीने में नहीं होने वाला है।
SSC के बाद कहां नौकरी मिलती है?
एसएससी की तैयारी के बाद यदि आपका चयन किसी भी पोस्ट पर होता है तो आपको ये बात ध्यान देने वाली है कि आपका चयन पूरे देश में कहीं पर भी हो सकता है। इसलिए हमेशा हर जगह नौकरी करने के लिए तैयार रहें।
हालांकिे, कुछ समय के बाद आप चाहें तो अपनी बदली (Transfer) करवाकर किसी पास के राज्य में आ सकते हैं। जिनमें सबसे आसानी से दिल्ली मिल जाता है। लेकिन ऐसा कई बार संभव नहीं होता है। इसलिए आपको नौकरी के लिए अपने घर से दूर जाना पड़ता है।
क्या जॉब के साथ SSC की तैयारी हो सकती है?
काफी सारे युवा 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें को समझने के बाद सोचते हैं कि क्या यदि वो नौकरी के साथ एसएससी की तैयारी करते हैं तो यह सही होगा। यहां हम आपको सुझाव देना चाहेंगे कि यदि आपका Base मजबूत है तो आप ऐसा कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपने अभी शुरूआत ही की है तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि पहले आपको अपना बेस मजबूत करना होता है। इसके बाद आप नौकरी के साथ अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं। लेकिन ध्यान इस बात का रखिए कि नौकरी के साथ आप रोजाना कम से कम 2 घंटे अवश्य पढ़ाई करें।
FAQ
SSC की तैयारी किस उम्र में शुरू करनी चाहिए?
एसएससी की तैयारी आप किसी भी उम्र में आसानी से शुरू कर सकते हैं। बस आपकी उम्र फार्म भरने ही अवश्य हो।
SSC की तैयारी में कितने साल का समय लगता है?
SSC की तैयारी में आपको कम से कम 2 साल का समय अवश्य लगता है। लेकिन यदि आप पढ़ाई में ज्यादा ही होशियार हैं तो आपको 1 साल में भी नौकरी मिल सकती है।
SSC की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
SSC की तैयारी के लिए आपको रोजाना कम से कम 4 से 6 घंटे अवश्य पढ़ना चाहिए होता है। इसलिए आप इससे कम पढ़ाई कतई ना करें।
SSC की किस परीक्षा की तैयारी आसानी से हो जाती है?
SSC की तैयारी इस बात पर निर्भर करती है कि अभी आपका क्या स्तर है। इसलिए यदि आपका स्तर सही है तो आप योग्यता के हिसाब से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
SSC में कितने महीने में नौकरी मिल जाती है?
यदि आपका एसएससी की किसी भी परीक्षा के अंदर चयन हो जाता है तो आपको 1 साल के अंदर आसानी से नौकरी मिल जाती है। क्योंकि चयन प्रक्रिया काफी लंबी होती है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से 12 वीं पास करते ही तैयारी शुरू कर सकते हैं। जिसके बाद आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। हालांकि, काफी सारे युवाओं को दूर से देखने में सरकारी नौकरी पाना काफी आसान लगता है। लेकिन सच में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।