Bina Padhe Pass Kaise Ho: आज के समय में पढ़ाई हर किसी इंसान के लिए काफी ज्यादा जरूरी हो गई है। इसलिए सबके लिए पढ़ना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन काफी सारे लोगों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है, ऐसे में वो हर समय सोचते रहते हैं कि बिना पढ़े पास कैसे हों।
तो यदि आप भी समझना चाहते हैं कि बिना पढ़े पास कैसे हों तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि आप बिना पढ़े कैसे पास हो सकते हैं। साथ ही उसके लिए आपको क्या क्या करना होगा।
क्या बिना पढ़े पास हुआ जा सकता है?
सबसे पहले आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या सच में बिना पढ़े पास हुआ जा सकता है। तो हम आपको बता दें कि हॉ ऐसा बिल्कुल संभव है। लेकिन उसके लिए आपको काफी सारी चीजें अलग तरीके से करनी होगी। ताकि आप कम ज्ञान में भी ज्यादा नंबर ला सकें। जो कि हम आपको आगे बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल के हर बिंदु को काफी अच्छे से पढ़ें।
बिना पढ़े पास कैसे हों?
बिना पढ़े पास कैसे हों इसके लिए आगे हम हर वो तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना पढ़े किसी भी परीक्षा में आसानी से पास हो सकते हैं। इसलिए हर तरीके को पहले पूरी तरह से समझें और फिर अमल में लाएं।
नकल का सहारा लें
बिना पढ़े पास कैसे हों में सबसे पहला और आसान तरीका ये है कि आप नकल का सहारा लें। क्योंकि नकल एकमात्र ऐसा रास्ता होता है जिसकी मदद से आप आसानी से पूरा पेपर सही सही तरीके से हल कर सकते है। इसलिए परीक्षा के दौरान यदि आपको कही भी नकल करने का मौका मिलता है तो आप ये मौका हाथ से जाने ना दें। आप तुरंत नकल करना शुरू कर दें।
अंतिम समय में जी तोड़ मेहनत करें
यदि आपने पूरे साल पढ़ाई नहीं की और अब अंत में समझना चाहते हैं कि बिना पढ़े पास कैसे हों तो हम आपसे कहेंगे कि आप अंतिम समय में जी तोड़ मेहनत करें। इसका फायदा ये होगा कि आप अंतिम समय में काफी कुछ पढ़ सकते हैं और यदि आपके पेपर में भी वही आया मिला तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी।
आप फटाफट वही उत्तर लिख देंगे और आप आसान से परीक्षा में पास हो जाएंगे। जो कि आपके लिए सबसे जरूरी है। बस ध्यान इस बात का रखें कि आप अंतिम समय में वही चीजें पढ़ें जो कि आपको लगे कि ये पेपर में आ सकती है।
ज्यादा से ज्यादा लिखें
आज के समय में काफी सारे अध्यापक ये देखते हैं कि आपने कितना ज्यादा लिखा है तो बिना पढ़े पास कैसे हों में एक तरीका ये भी हो सकता है कि आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा लिखें। इससे जब आप खूब सारा लिखेंगे तो टीचर को लगेगा कि आपको वाकई जानकारी है तभी आपने खूब सारा लिखा है।
कई बार इस चक्कर में टीचर आपको कम से कम पास होने के नंबर आसानी से दे देता है। क्योंकि आपने ज्यादा से ज्यादा लिखकर ये दिखाने की कोशिश की है कि आपने अपनी तरफ से हर कोशिश कर रखी है। लेकिन लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप गलत चीजें बिल्कुल ना लिखें।
आसान प्रश्न पहले हल करें
कहते हैं कि किसी काम की शुरूआत अच्छी होती है तो अंत खुद ही अच्छा हो जाता है। इसलिए जब भी आप पेपर हाथ में लें तो आप कोशिश करें कि आप सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करें जो कि आपको सबसे ज्यादा आते हैं। मान लीजिए आपके पेपर में कुल 10 प्रश्न हैं तो आपको उनमें 1 से 2 प्रश्न अवश्य ऐसा मिलेगा जो कि अच्छे से आता होगा। आप सबसे पहले उसे हल करें। फिर चाहे वो दसवें नंबर का प्रश्न ही क्यों ना हो।
Chart/ Graph बनाकर बताएं
छात्रों की कापी में चार्ट या ग्राफ टीचर को सबसे पहले दिखाई देता है। जिससे उन्हें आभास होता है कि छात्र की समझ काफी अच्छी है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप किसी प्रश्न में चार्ट या ग्राफ बना सकते हैं तो उसे अवश्य बनाएं।
इससे टीचर को लगेगा कि आपके अंदर काफी ज्यादा दिमाग है और कई प्रश्नों के उत्तर को बिना ध्यान से पढ़े ही आपको अच्छे नंबर दे देगा। इससे आप बिना पढ़े ही आसानी से पास हो सकते हैं। क्योंकि टीचर की नजर में जैसे ही आपका चार्ट (Chart) दिखेगा उसके अंदर आपके प्रति अच्छे भाव आने लगेंगे।
अच्छी राइटिंग में लिखें
अच्छी राइटिंग में लिखा हुआ सबसे काफी अच्छा लगता है। फिर चाहे वह गलत ही क्यों ना लिखा हो। इसलिए जब भी आपको बिना पढ़े पास होना हो तो हमेशा अच्छी राइटिंग में लिखें। इससे आपका टीचर अवश्य खुश होगा और चाहेगा कि जब आपने इतने अच्छे से लिखा है तो कम से कम आपको पास तो कर ही दिया जाए। और आपको तो बस किसी तरह से पास होने तक ही नंबर चाहिए होते हैं।
सबसे अंत में पेपर दें
परीक्षा के दौरान कई छात्र जो ये सोच कर आते हैं कि बिना पढ़े पास कैसे हों लेकिन जब वो देखते हैं कि उन्हें पेपर में कुछ नहीं आता है और कहीं से नकल भी नहीं हो रही है तो वो पेपर देकर घर चले जाते हैं। ऐसे में आप खुद सोचिए कि जब आपने कुछ लिखा ही नहीं है तो आप पास कैसे होंगे।
इसलिए ऐसे छात्रों को सबसे अंत में पेपर देना चाहिए। फिर चाहे खाली ही क्यों ना बैठना पड़े। कई बार ऐसा देखा जाता है कि अंतिम समय में किसी तरह से आपको कुछ मदद मिल जाती है और आप उस दौरान जो लिखकर आते हैं उसी की मदद से आप पास हो जाते हैं।
आगे पीछे बैठने वालों को दोस्त बनाएं
कहते हैं कि छात्र जीवन में सच्चा दोस्त वही होता है जो कि आपको परीक्षा में पूछने पर बता दे। इसलिए जब आपको पता हो कि आपकी परीक्षा में आपके आगे पीछे कौन बैठने वाला है तो आप उनसे गहरी दोस्ती कर लें। खासतौर पर तब जब वो आपसे होशियार हों। यदि वो भी आपकी तरह ही हों तो उनसे दूरी ही बनाए रखें।
यहां कई छात्र सोचते हैं कि मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता तो हम आपको बता दें कि आपको केवल परीक्षा के लिए दोस्ताी करनी है। फिर चाहे आप उसे पसंद करते हों या नहीं। परीक्षा से कुछ दिन पहले आप उसका हाल चाल लेने लगें। बाद में फिर से दूर हो जाएं।
पुराने प्रश्न पत्रों की मदद लें
यदि आप थोड़ा बहुत पढ़ सकते हैं तो आपको उसके अंदर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका में पुराने पेपर हो सकते हैं। क्योंकि पुराने पेपर में से कई बार सीधा प्रश्न पूछ लिया जाता है। इसलिए यदि आपके पास अंतिम समय में कुछ समय बच जाता है तो आप बिना कुछ सोचे समझे पुराने पेपर को हल करके देख लें। ताकि वहां से यदि प्रश्न आता है तो आपके हाथ से जाने ना पाए।
Exam Notes की मदद लें
हर परीक्षा से पहले बाजार में एग्जाम नोट्स आ जाते हैं आप यदि उन्हें खरीद सकें तो उन्हें अवश्य खरीद लें। ये आपको कम दाम में काफी अच्छे से मिल जाएंगे। आप इन्हें पढ़ लें और बिना किसी मदद से आप आसानी से पास हो सकते हैं। क्योंकि एग्जाम नोट्स एक्सपर्ट के द्वारा तैयार किए जाते हैं।
पुराना याद किया लिख दें
यदि आपको पेपर में कुछ भी नहीं आता है और ना ही नकल की संभावना लग रही है तो आप हमेशा खाली बैठने की बजाय आपको जो पुराना याद है वो ही लिख दें। जैसे कि आपके पेपर में इंसान के कान के बारे में पूछा गया है तो आप ‘कान’ के बारे में जो कुछ भी जानते हैं वही लिख दें। क्योंकि खाली छोड़ने से तो यह लाख गुना बेहतर है।
Short Cut रास्ता अपनाएं
वैसे तो शार्ट कट रास्ता अपनाने की सलाह कभी नहीं दी जाती है। लेकिन यदि आपके सामने कोई भी रास्ता ना दिखाई दे तो आपको शार्ट कट रास्ता बिना कुछ सोचे समझे अपना लेना चाहिए। इसलिए यदि हमारा बताया कोई भी तरीका आपके काम ना आए तो आपको उस समय जो भी तरीका सबसे सही लगे वही अपना लें। जिससे आप कम से कम परीक्षा में पास तो हो सकें।
FAQ
क्या बिना पढ़े पास हो सकते हैं?
हॉ, यदि आपने पहले अच्छे से पढ़ाई कर रखी है तो आप एक परीक्षा बिना पढ़े भी आसानी से पास कर सकते हैं।
बिना पढ़े कितने नंबर आ सकते हैं?
बिना पढ़े आपके ज्यादा नंबर तो नहीं आ सकते हैं। लेकिन यदि आप सही तरीके से पेपर हल करते हैं तो आप आसानी से पास हो सकते हैं।
बिना पढ़े किन सब्जेक्ट में पास हो सकते हैं?
बिना पढ़े आप 10 वीं और 12 वीं के साथ कॉलेज के पेपर में भी आसानी से पास हो सकते हैं। बस आपके अंदर पेपर को पास करने का जुनून होना चाहिए।
क्या बिना पढ़े कामयाब हो सकते हैं?
नहीं, बिना पढ़े आप कामयाब नहीं हो सकते हैं। उसके लिए तो आपको दिन रात एक करके मेहनत करनी होगी। क्योंकि कामयाबी बिना मेहनत के नहीं मिलती है।
बिना पढ़े कौन पास नहीं हो सकता है?
बिना पढ़े वो इंसान पास नहीं हो सकता है जिसके अंदर पास होने का जुनून ही ना हो और वो पेपर को खाली छोड़कर ही आ जाए।
निष्कर्ष
आज आपने जाना कि बिना पढ़े पास कैसे हों। इसे जानने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आज के बाद आप किसी भी परीक्षा में फेल नहीं होंगे। क्योंकि फेल होना किसी भी छात्र के लिए एक दाग की तरह होता है। इसलिए आप कम से कम इतनी मेहनत अवश्य करें कि आप परीक्षा में पास हो जाएं। जिससे लोगों के सामने आप कह सकें कि आप भी पास हो गए हैं। फिर चाहे आपके नंबर कम ही क्यों ना हों।