बीकॉम करने के फायदे?

Bcom Karne Ke Fayde: कॉमर्स के छात्रों के लिए बीकॉम हमारे देश में काफी प्रचलित कोर्स है। माना जाता है कि बीकॉम करने के बाद ज्‍यादातर छात्र कामयाब हो जाते हैं। ऐसे बारहंवी पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र बीकॉम की तरफ ही जाना चाहते हैं।

लेकिन बीकॉम करने से पहले आपको बीकॉम करने के फायदे के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए यदि आप बीकॉम करने के फायदे और नुकसान के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Contents show

बीकॉम क्‍या होता है?

बीकॉम करने के फायदे के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बीकॉम क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि बीकॉम एक बैचलर डिग्री कोर्स है। जिसकी फुल फार्म ‘बैचलर ऑफ कॉमर्स’ होती है।

इस कोर्स को केवल वही छात्र कर सकते हैं जो कि 10 वीं के बाद कॉमर्स लेकर आगे की पढ़ाई करते हैं। इसलिए यदि आपके पास कॉमर्स है तो आप आसानी से बीकॉम कर सकते हैं। इसके अंदर आपको अकाउंट और बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है।

B.com Pass और Honurs में फर्क?

बीकॉम के अंदर दो तरह के कोर्स होते हैं जिसमें पहला तो ‘बीकॉम पास’ कोर्स होता है, जबकि दूसरा ‘बीकॉम आनर्स’ होता है। ये दोनों ही लगभग एक तरह के होते हैं। लेकिन ऑनर्स वाले की मांग हमेशा ज्‍यादा रहती है। इसलिए यदि आप ऑनर्स ले सकते हैं तो आपको हमेशा उसी के साथ जाना चाहिए।

क्‍योंकि पास कोर्स के अंदर वो सभी सामान्‍य विषय होते हैं जो कि बी कॉम के अंदर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा यदि आप ऑनर्स लेते हैं तो आपको उसके अंदर कई खास विषय देखने को मिलते हैं। जो कि आगे चलकर आपकी काफी ज्‍यादा मदद करते हैं।

बीकॉम करने के फायदे?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि  बीकॉम करने के फायदे क्‍या क्‍या हैं। यहां हम आपको बीकॉम करने के अनेकों फायदों की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप समझ सकते हैं कि बीकॉम करने के कितने फायदे हैं।

यह एक डिग्री कोर्स है

बीकॉम करने के फायदे में इसका पहला फायदा ये है कि यह एक डिग्री कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को यदि आप करते हैं तो आप ग्रेजुएट कहलाएंगे। जबकि दूसरे काफी सारे कोर्स केवल डिप्‍लोमा की श्रेणी में आते हैं। इसलिए बीकॉम करने का पहला फायदा ये है कि आप इसे पास करके पूरी तरह से ग्रेजुएट हो जाते हैं।

आसानी से हो जाने वाला कोर्स

बीकॉम की दूसरी खास बात ये है‍ कि यह काफी आसानी से हो जाने वाला कोर्स है। इसमें भी बीकॉम पास बेहद आसान होता है, जबकि बीकॉम आनर्स उससे थोड़ा ज्‍यादा मुश्किल होता है। इसलिए यदि आप बीकॉम करते हैं तो इस बात की चिंता छोड़ दीजिए कि आपको खूब सारा पढ़ना होगा, तभी जाकर आप इस कोर्स के अंदर पास होंगे।

आसानी से दाखिला हो जाने वाला कोर्स

बीकॉम करने के फायदे के अंदर इस कोर्स का एक फायदा ये है कि इस कोर्स के अंदर आज भी काफी आसानी से दाखिला हो जाता है। यानि यदि आपके बारहंवी में 60 फीसदी से अंक ऊपर हैं तो आपको सामान्‍य कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल जाएगा।

हालांकि, यदि आप किसी बड़े कॉलेज की फिराक में हैं तो आपको उसके लिए काफी ज्‍यादा नंबर चाहिए होते हैं। इसलिए कम नंबर वाले छात्र निराश होने की बजाय बीकॉम के अंदर दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

कम फीस में बेहतर कोर्स

यदि हम सामान्‍य कॉलेजों की बात करें तो इस कोर्स की फीस बेहद कम होती है। जिससे गरीब लोग भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। क्‍योंकि साल की 10 से 20 हजार रूपए फीस कोई भी गरीब इंसान आसानी से चुका सकता है। इसलिए कम खर्च में यदि आपको बेहतर कोर्स करना है, तो आप बीकॉम के साथ जा सकते हैं।

हर कॉलेज में मिलने वाला कोर्स

बीकॉम एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको हर कॉलेज में आसाानी से मिल जाता है। क्‍योंकि कई बार देखा जाता है कि छोटे कॉलेजों में बड़े कोर्स नहीं मिलते हैं। लेकिन बीकॉम के लिए आपको बिल्‍कुल भी परेशान नहीं होना होगा। यह आपके जिले के लगभग सभी कॉलेजों में आसानी से मिल जाएगा। आप वहां दाखिला लेकर बीकॉम कर सकते हैं।

बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाला कार्स

क्‍योंकि बीकॉम एक कॉमर्स से जुड़ा कोर्स है। इसलिए इस कोर्स के अंदर आपको बिजनेस और अकांउट से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाती है। जिससे आप आगे चलकर बिजनेस और अकाउंट के क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दे सकते हैं। जो कि इस कोर्स की सबसे खास बात है।

M.com करने के लिए सही रास्‍ता

यदि आपको आगे चलकर एम कॉम करना है जो कि मास्‍टर डिग्री कोर्स है तो उसके लिए बीकॉम से बेहतर कोई रास्‍ता नहीं हो सकता है। इसलिए एम कॉम करने वाले छात्रों के लिए हम सीधा बीकॉम करने का सुझाव देंगे। क्‍योंकि बीकॉम एक ऐसा कोर्स है जिसके अंदर आपको एम कॉम के अंदर बताई जाने वाली काफी सारी चीजें पहले ही बता दी जाएंगी। जिससे आपको आगे चलकर फायदा होगा।

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सही कोर्स

यदि आप आगे चलकर सरकारी नौकरी जैसे कि SSC/ Railway/ Banking आदि की तैयारी करना चाहते हैं तो बीकॉम काफी सही कोर्स है। क्‍योंकि बीकॉम के अंदर आपको अंग्रेजी, गणित और अर्थशास्‍त्र काफी अच्‍छे से पढ़ाया जाता है। इसलिए यदि आप बीकॉम करते हैं तो आपकी सरकारी नौकरी का रास्‍ता काफी आसान हो जाता है।

क्‍योंकि सरकारी नौकरी के अंदर जो विषय पूछे जाते हैं उनमें काफी सारे विषय बीकॉम के अंदर पहले ही तैयार हो जाते हैं। जिससे आपको बिल्‍कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं रहती है। बस आपको निरंतर मेहनत करनी होती है। जिससे आप सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास कर सकें।

बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं

यदि आप  बीकॉम करने के फायदे की बात कर रहे हैं तो इसका एक फायदा ये है कि आप आगे चलकर बच्‍चों को आसानी से ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। क्‍योंकि बीकॉम को करने के लिए बाद आपका बिजनेस, अकाउंट और गणित और अंग्रेजी काफी सही हो जाता है।

जिससे आप आसानी से बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। क्‍योंकि इन विषयों की ट्यूशन अक्‍सर बेहद कम लोग पढ़ाने का काम करते हैं। जिससे आपको बच्‍चे भी आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही आप उनसे फीस भी ज्‍यादा ले सकते हैं। खासतौर पर लड़कियां इस काम को काफी अच्‍छे से कर सकती हैं।

आम जीवन के लिए फायदेमंद कोर्स

यदि आप आगे चलकर नौकरी नहीं भी करना चाहते हैं तो भी यह कार्स काफी फायदेमंद हो सकता है। क्‍यों‍कि बिजनेस और अकाउंट की समझ जिस इंसान को होगी वो अपना घर आसानी से चला सकेगा। खासतौर पर यदि कभी उसके जीवन में पैसों की तंगी आती है तो उससे भी आसानी से निपट सकेगा। जो कि आज के समय में हर इंसान के लिए बेहद जरूरी है।

बीकॉम करने के नुकसान?

ऐसा नहीं है कि बीकॉम को करने के केवल और केवल फायदे ही हैं। इस कोर्स को करने के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं। आइए एक बार उन्‍हें भी समझ लेते हैं।

  • बीकॉम एक आसान सा कोर्स है। इसलिए इसे करने के बाद नौकरी तलाश्‍ने में काफी समस्‍या आती है।
  • बीकॉम के अंदर घर बैठे काम करने की संभावना बेहद कम होती है। इ‍सलिए आपकी मजबूरी होती है कि आपको किसी बड़े शहर में जाकर ही काम करना पड़ता है।
  • बीकॉम के अंदर आपको प्रैक्टिकल की समझ होना बेहद जरूरी है। इसके बिना आपको नौकरी मिलने की संभावना काफी कम होती है।
  • आज के समय में अकाउंट से जुड़ा सारा काम कंम्‍प्‍यूटर पर ही होता है। इसलिए आपको डिजिटल चीजों की समझ भी बेहद जरूरी है।
  • बीकॉम एक डिग्री कोर्स है। ऐसे में यदि आपको पढ़ाई के बाद कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो आप छोटा काम करने में हिचक महसूस करेंगे।

FAQ

बीकॉम करने के फायदे क्‍या हैं?

बीकॉम करने के बाद आप ग्रेजुएट होने के साथ बिजनेस, कॉमर्स, अकाउंट की काफी गहरी समझ जुटा लेते हैं। जिससे आपको आगे आसानी से नौकरी मिल सकती है।

बीकॉम करने के नुकसान?

बीकॉम करने का वैसे तो कोई नुकसान नहीं है। लेकिन यदि आपको इससे अच्‍छा कोर्स करने का मौका मिलता है तो आप उसके साथ ही जाएं।

बीकॉम कितने साल का कोर्स है?

बीकॉम का कोर्स तीन साल का होता है। जिसके अंदर कुल 6 समेस्‍टर होते हैं। साथ ही हर 6 महीने के बाद परीक्षा होती है।

बीकॉम की फीस कितनी होती है?

बी कॉम की सालाना फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक होती है। क्‍यों‍कि हर कॉलेज की फीस दूसरे कॉलेज से अलग होती है।

बीकॉम किस कॉलेज से करनी चाहिए?

आपको बीकॉम करने के लिए हमेशा सरकारी कॉलेज का चुनाव ही करना चाहिए। क्‍योंकि वहां की डिग्री की वैल्‍यू भी ज्‍यादा होती है। साथ ही फीस भी कम ली जाती है।

निष्‍कर्ष

हम उम्‍मीद करते हैं कि  बीकॉम करने के फायदे और नुकसान के बारे में अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे। इसे जानने के बाद आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको बीकॉम करना चाहिए या नहीं। क्‍योंकि यह आपके जीवन का सवाल है इसलिए आप अच्‍छे से सोच समझकर निर्णय लीजिए। ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े। यदि आपका हमसे किसी तरह का सवाल है तो आप हमें Studyinhindi@gmail.com पर लिख सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

 

Leave a Comment