क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं?

Kya Game Khelne Se Asli Paise Milte Hai: आज के समय में प्‍ले स्‍टोर पर काफी सरे ऐसे गेम आ चुके हैं जो कि आपको गेम खेलने के बदले में पैसे देने का दावा करते हैं। लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि ज्‍यादातर गेम आपको सही मायने में पैसा नहीं देते हैं। इसलिए काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं।

इसलिए यदि आपका भी यही सवाल है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि गेम खेलने के बदले कितना पैसा मिलता है, वह पैसा कैसे मिलता है, साथ ही असली और नकली गेम की पहचान कैसे करें।

पैसा देने वाला गेम क्‍या होता है?

यदि हम इस बात की बात करें कि पैसा देने वाला गेम क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि आज के समय में कई तरह के ऐसे गेम हैं जो कि आपको गेम खेलने के बदले में पैसा देते हैं। इसके लिए वो बीच बीच में विज्ञापन दिखाने का काम करते हैं।

ऐसे में उनके विज्ञापन से जो कमाई होती है वो उसी में से कुछ हिस्‍सा आपको भी देने का काम करते हैं। जो कि एक तरह से काफी सही होता है। इससे गेम वाली कंपनी भी कमाई होती है और उसे खेलने वाले इंसान की भी कमाई हो जाती है।

गेम कितने प्रकार के होते हैं?

क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं के बारे में आपको जानने से पहले यह बात जाननी बेहद जरूरी है कि गेम कितने प्रकार के होते हैं।

ऑनलाइन गेम

क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं में सबसे पहला नाम ऑनलाइन गेम का आता है। आज के समय में जितने भी ऑनलाइन गेम होते हैं वो गेम खेलने का पैसा देते हैं। इसलिए यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमेशा ऑनलाइल गेम ही खेलिए।

यह गेम आपको प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में मिल जाएंगे। आप इनकी मदद से जितना ज्‍यादा समय गेम खेलेंगे उतना ज्‍यादा पैसा कमा सकते हैं।

ऑफलाइन गेम

ऑफलाइन गेम आमतौर पर वो गेम होते हैं जो कि हम लोग अपने बचपन के दिनों में मैदान में जाकर खेलते थे। इसलिए यदि आप परंपरागत गेम खेलते हैं तो उसका कोई पैसा नहीं मिलता है। इसलिए इस गेम को पैसे कमाने की बजाय अपनी सेहत को सही रखने के लिए यदि आप खेलेंगे तो आपके लिए ज्‍यादा सही रहेगा।

क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं?

यदि आपका ये सवाल है कि क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं तो हम आपको बता दें कि हॉ, यदि आप किसी भी तरह का गेम खेलते हैं तो उसके अंदर आपको असली पैसे मिलते हैं। हालांकि, यह पैसा कम और ज्‍यादा जरूर हो सकते हैं। लेकिन पैसा अवश्‍य मिलता है।

गेम खेलने से कितने पैसे मिलते हैं?

क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं यह बात समझने के बाद आपके जहन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि सही मायने में हम लोग गेम खेलकर कितने पैसे कमा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा गेम खेल रहे हैं। साथ ही आप उसे कितनी देर खेलते हैं।

पैसे देने वाले प्रमुख गेम?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आज के समय में प्‍ले स्‍टोर (Play Store) पर ऐसे कौन कौन से गेम हैं जो कि आपको पैसा देने का काम करते हैं। इन सभी गेम के बारे में आप और ज्‍यादा जानकारी जुटाकर प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • लूडो
  • कैंडी क्रश
  • ब्‍लैक बास्‍ट

क्‍या गेम खेलकर पैसे कमाना सही है?

काफी सारे लोगों के जहन में ये सवाल आता है कि क्‍या गेम खेलकर पैसा कमाना सही है तो हम आपको बता दें‍ कि इस काम में किसी भी तरह की कोई बुराई नहीं है। यह भी एक तरह का काम है। लेकिन हॉ यह कोई बहुत अच्‍छा काम नहीं है।

इसलिए यदि आपके पास कोई दूसरा काम है तो बेहतर होगा कि आप गेम खेलकर पैसा ना कमाएं। हमेशा अपने उस दूसरे काम पर पूरी तरह से ध्‍यान दें। जिससे आपको अच्‍छी कमाई हो। साथ ही समाज की नजर में भी ये रहे कि आप वाकई एक सही काम कर रहे हैं।

गेम खेलकर कितने पैसे जीत सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यदि आप गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कभी ना सोचें कि आप केवल गेम खेलकर दिन के हजारों रूपए तक कमा सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि ऐसा संभव नहीं है। क्‍योंकि गेम खेलकर केवल आप केवल दिन के कुछ सौ रूपए ही कमा सकते हो।

फिर चाहे आप किसी भी तरह का गेम खेलें। हालांकि, आपको हमेशा गेम लाखों रूपए जीतने का लालच ही देते हैं। जिससे काफी सारे लोग प्रभावित होकर गेम खेलते हैं। लेकिन सही मायने में यह बात सच नहीं होती है।

कुछ जरूरी सावधानी

  • कभी भी गेम खेलने की आदत ना डालें। इससे आपको समस्‍या हो सकती है।
  • जब भी गेम खेलें तो गेम खेलने का समय पहले से तय कर लें। ताकि आपको इसकी आदत ना लगे।
  • यदि आपको लगे कि यह गेम आपके फोन का डाटा चुरा रहा है तो आप हमेशा उसे तुरंत डिलीट कर दें।
  • जब भी आप गेम से पैसा जीतें तो हमेशा उसे तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लें। जिससे वो पैसा आपका हो जाए।
  • यदि आप किसी गेम से पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो आप उसे डिलीट कर दें। क्‍योंकि कई गेम पैसा कमाने का झूठा दावा भी करते हैं।
  • गेम खेलकर पैसा कमाने कोई सही तरीका नहीं है। लेकिन काम ना होने पर यह एक सही तरीका है।
  • जब भी आप गेम खेलकर पैसा कमाने का सोचें तब आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको दिन में सुबह शाम बाहर घूमकर आना चाहिए।

FAQ

क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं?

हॉ, यदि आप आज के समय में ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो आपको वाकई असली पैसा मिलता है। लेकिन सभी गेम पैसा दें यह जरूरी नहीं है।

गेम कितना पैसा देते हैं?

कोई भी गेम आपको अलग अलग पैसा देता है। इसलिए यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि वो गेम आपको कितना पैसा देगा।

गेम किसे खेलना चाहिए?

कोई भी गेम आपको केवल तभी खेलना चाहिए जब आपके पास काफी सारा खाली समय हो। कभी भी स्‍पेशल समय निकालकर गेम नहीं खेलना चाहिए।

गेम किसे नहीं खेलना चाहिए?

यदि आपके पास पहले से कोई काम है तो आपको गेम नहीं खेलना चाहिए। क्‍योंकि यह बहुत ज्‍यादा पैसा नहीं देते हैं।

क्‍या गेम खेलने का कोई नुकसान है?

हॉ, गेम खेलने से आपको मानसिक तौर पर समस्‍या और गेम खेलने की आदत लग सकती है। जो कि आपकी सेहत के लिए सही नहीं है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि क्या गेम खेलने से असली पैसे मिलते हैं। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि गेम खेलकर आप पैसे तो कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा कभी संभव नहीं है कि आप लाखों रूपए कमा लें। क्‍योंकि गेम एक मनोरंजन करने का काम है। इसलिए ज्‍यादा पैसा पाने की उम्‍मीद ना रखें।

Leave a Comment