Topper Kaise Bane | टॉपर कैसे बनें?

Topper Kaise Bane: आज के समय में कोई भी छात्र हो वो हमेशा टॉपर ही बनना चाहता है। क्‍योंकि उसे पता होता है कि यदि वो टॉपर बन गया तो उसकी फोटो अखबार में छपेगी, साथ ही उसका पूरे जिले में मान सम्मान होगा। जो कि बहुत कम छात्रों को ही नसीब होता है।

इसलिए यदि आप भी आगे चलकर एक टॉपर बनना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। क्‍योंकि हम अपने इस लेख में आपको जानकारी देंगे कि टॉपर कैसे बनें। जिसे समझने के बाद आप भी आसानी से अपने स्‍कूल/ कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षा में टॉपर बन सकते हैं।

टॉपर क्‍या होता है?

टॉपर कैसे बनें इसे समझने से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि टॉपर क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि टॉपर वो छात्र होता है जो कि सबसे टॉप पर होता है। हालांकि, कई बड़ी परीक्षा में टॉप 10 में रहने वाले छात्रों को भी टॉपर ही माना जाता है। इसलिए कहा जाता है कि टॉपर बनना काफी कठिन काम तो है ही, साथ ही यही वजह है कि टॉपर का हर जगह मान सम्‍मान भी किया जाता है।

टॉपर कैसे बनें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि टॉपर कैसे बनें। यहां हम आपको कई ऐसे बिंदु बताएंगे जिन्‍हें यदि आप अपने जीवन में अपना लेते हो तो आप आसानी से टॉपर बन सकते हो। बस आप इनका नियमित तौर पर अध्‍यन्‍न करते रहें।

सही विषय लेकर पढ़ाई करें

कहा जाता है कि एक टॉपर छात्र हमेशा केवल पढ़ाई नहीं करता है, बाल्कि वो पढ़ाई को जीता है। इसलिए यदि आप भविष्‍य में एक टॉपर बनना चाहते हो तो आपको भी इस बात का पूरी तरह से ध्‍यान रखना चाहिए कि आप हमेशा वही विषय लें जो कि आपको सबसे ज्‍यादा पसंद हो।

यदि आप गलत विषय ले चुके हैं तो आप जल्‍दी से जल्‍दी उसे छोड़ दें। क्‍योंकि गलत विषय आपके ऊपर एक बोझ की तरह होगा। जो कि आप कभी लंबे समय तक नहीं पढ़ सकते हैं। जिससे आप कभी उसमें टॉपर भी नहीं बन सकते हैं।

खुद की मौजूदा रैंक को जानें

ये बात को आप बखूबी जानते होंगे कि आप अभी टॉपर नहीं हैं। लेकिन कोशिश करें कि आप जहां अभी आप पढ़ रहे हैं वहां खुद की ‘रैंक’ को जानें। जैसे कि आप किसी कोचिंग में पढ़ते हैं तो वहां जब भी टेस्‍ट आयोजित किया जाए तो समझने की कोशिश करें कि आपका क्‍या स्‍थान रहा है।

इससे आपको समझ में आएगा कि असल में अभी आपको कितनी मेहनत करने की जरूरत है। क्‍योंकि जबतक आपको ये ही नहीं पता होगा कि आपको अभी कितनी मेहनत करने की जरूरत है, तबतक आप कभी टॉपर वाली मेहनत कर ही नहीं पाएंगे।

कमजोर विषयों की पहचान करें

टॉपर कैसे बनें में ये बात आपके लिए सबसे जरूरी है कि आपको पता हो कि आपके अभी कौन से विषय सबसे कमजोर हैं। क्‍योंकि यदि आपके पास 5 विषय हैं तो ऐसा कभी संभव नहीं है कि आपके हर विषय एक जैसे हों। इसलिए इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपके इस समय कौन से विषय सबसे कमजोर हैं और किन विषयों में आपके अच्‍छे नंबर आ रहे हैं।

सही मार्गदर्शन में पढ़ाई करें

एक टॉपर छात्र के लिए सही मार्गदर्शन होना बेहद ही जरूरी है। क्‍योंकि जबतक आपके पास सही मार्गदर्शन नहीं होगा तबतक यदि आप मेहनत करेंगे भी तो भी कामयाब नहीं होंगे। क्‍योंकि आप गलत दिशा में मेहनत कर रहे होंगे।

इसलिए सही मार्गदर्शन के अंदर ही आप मेहनत करें ताकि आपको पता हो कि आप जो पढ़ रहे हैं, वो वाकई सही है। साथ ही इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से टॉपर बन सकते हैं। क्‍योंकि सही दिशा में की गई मेहतन कभी बेकार नहीं जाती है।

टॉपर बनने के लिए ना पढ़ें

टॉपर कैसे बनें को समझने के बाद यदि आप सिर्फ इसलिए पढ़ने में जुट जाते हैं कि आपको बस टॉपर बनना है तो आप कभी भी टॉपर नहीं बन सकते हैं। इसलिए इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि आप जो कुछ भी पढ़ें उसे ज्ञान के लिए पढ़ें।

कोशिश करें कि आप इस तरह से पढ़ें कि वो बात आपको पूरी तरह से समझ आ जाए। क्‍योंकि यदि आप सिर्फ टॉपर बनने के लिए पढ़ेंगे तो आप कभी भी टॉपर नहीं बन पाएंगे। इसलिए कभी भी आप ऐसी गलती ना करें। आपका मकसद बस पढ़ना ही होना चाहिए। फिर चाहे रैंक कोई भी आए। यकीन मानिए इस तरह से आप एक दिन इतने आगे तक चले जाएंगे, जितना आपने सोचा भी नहीं होगा।

नोट्स बनाकर पढ़ाई करें

टॉपर कैसे बनें में आपके लिए सबसे अहम बात ये है कि आपको नोट्स बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। क्‍योंकि आपको हम बता दें कि नोट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपका समय भी कम लगता है और पढ़ाई भी बेहतर तरीके से कर पाते हैं।

यदि आपको नोट्स बनाना नहीं आता है तो आप इंटरनेट की मदद से आसानी से नोट्स बनाना सीख सकते हैं। इसके बाद आप लगातार जो भी पढें उसे नोट्स के रूप में पढ़ते रहें। इससे आप परीक्षा के दिनों में आसानी से रीविजन (Revison) कर सकते हैं।

इंटरनेट की मदद लें

टॉपर कैसे बनें में आपको ये बात को समझना जरूरी है कि आपके लिए टॉपर बनने में इंटरनेट भी काफी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए जब भी आपको कोई चीज समझ ना आए तो आप उसमें इंटरनेट का भी पूरा सहारा लें। क्‍योंकि इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे कोई भी टॉपिक आसानी से समझ सकते हैं। साथ ही इसमें आपका समय भी बर्बाद नहीं होता है।

सही दोस्‍त बनाएं

टॉपर बनने में आपके दोस्‍त भी काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए आपके जो भी दोस्‍त हैं आप उनका चुनाव सोच समझकर करें। क्‍योंकि यदि आपके दोस्‍त पहले से टॉपर होंगे तो आपके अंदर खुद ही टॉपर बनने की आग लग जाएगी। लेकिन यदि आपके दोस्‍त फिसड्डी होंगे तो आप टॉपर बनने के करीब से भी दूर चले जाएंगे।

समय का सदुपयोग करें

टॉपर बनने के लिए आपको समय का पालन अवश्‍य करना चाहिए। क्‍योंकि यदि आप समय का पालन नहीं करेंगे तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप समय का पूरे तरीके से पालन करें और कहीं भी अपना समय खराब ना करें। ताकि आपका हर दिन टॉपर बनने के करीब ले जाने वाला हो।

हमेशा सकारात्‍मक रहें

कहते हैं सकारात्‍मक सोच बनाकर हम हर काम को सफल बना सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा सकारात्‍मक रहें। फिर चाहे वो किसी भी तरीके से रहें। यदि आपके आज कम नंबर आ रहे हैं तो आप अपने दिमाग में इस बात को बैठा लें कि आने वाले समय में आपके काफी ज्‍यादा नंबर आएंगे और आप अपनी क्‍लास में या परीक्षा में टॉपर बन चुके होंगे। हालांकि, इसके लिए मेहनत करने में भी यकीन रखें।

हमेशा वर्तमान में जिएं

टॉपर बनने के लिए आपको वर्तमान में जीना सीखना होगा। आपने पहले क्‍या किस था उसे भूलना होगा। साथ ही अपने हालातों को भी साइड में रखना होगा। इसलिए जब भी आपके दिमाग में ख्‍याल आए तो आपको वर्तमान में जीना सीखना होगा। जिसकी मदद से आप आप अपने आज के बेहतर बना सकेंगे और यदि आप आज मेहनत करते हैं तो यकीन मानिए आपका भविष्‍य खुद ही आगे चलकर बेहतर हो जाएगा।

FAQ

टॉपर कैसे बनें?

टॉपर बनने के लिए आपको नियमित तौर पर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी होती है। जो कि एक टॉपर का मूल मंत्र होता है।

टॉपर कितने दिन में बन सकते हैं?

यदि आप मन लगाकर और अच्‍छे से पढ़ाई करते हैं तो आप एक साल के अंदर टॉपर आसानी से बन सकते हैं। क्‍योंकि एक साल का समय काफी होता है।

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना होता है?

टॉपर बनने के लिए आपको कम से कम रोजाना 5 से 6 घंटे जरूर पढ़ना होता है। लेकिन जरूरत के अनुसार आपको इसमें ज्‍यादा भी पढ़ना पड़ सकता है।

टॉपर बनने के लिए किन चीजों से दूर रहें?

आप समय बर्बाद ना करें, गलत संगत में ना बैठें, नशा आदि ना करें। इसके अलावा हर तरह से अपनी पढ़ाई से करीब रहें।

गरीब छात्र टॉपर कैसे बनें?

गरीब छात्र इंटरनेट की मदद से पढ़कर और कठिन मेहनत करके आसानी से टॉपर बन सकते हैं।

आपने क्‍या सीखा

आज आपने सीखा कि टॉपर कैसे बनें। इसे समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि टॉपर बनना एक काफी कठिन काम है। क्‍योंकि एक टॉपर बनने के लिए आपको काफी चीजें ध्‍यान रखनी होती हैं। लेकिन यदि आप सही से पढ़ते हैं और कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते हैं तो आप एक दिन टॉपर जरूर बनेंगे। क्‍योंकि यदि आप ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो उसका फल आपको अवश्‍य मिलेगा।

Leave a Comment