अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं?

Paisa Na Dene Par FIR Kaise Kare:  हमारे यहां पर जब भी हम कोई बड़ा काम करते हैं तो पैसों की जरूरत पड़ती ही है। ऐेसे में हमें कई बार अपने जानने वाले लोगों से पैसा उधार लेना पड़ता है। लेकिन उधार लेने से ज्‍यादा कई बार देने वाला समस्‍या में फंस जाता है। क्‍योंकि काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि पैसा उधार लेने के बाद देने का नाम ही नहीं लेते हैं।

इसलिए यदि आपका पैसा कोई इंसान उधार लेकर नहीं देना चाहता है तो आपको जानना चाहिए कि अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं। क्‍योंकि उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने में पुलिस आपकी पूरी मदद कर सकती है।

उधार दिया पैसा किसे कहा जाता है?

अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि उधार का पैसा किसे कहा जाता है। तो हम आपको बता दें कि उधार का पैसा उसे कहा जाता है जो कि आपने किसी इंसान को एक तय समय के लिए उधार दिया हो।

मान लीजिए कि आपने श्‍याम के शादी में 1 लाख रूपए उधार दिए हैं। इसके बाद आपने या तो वो पैसे लिखित में ले लिए हैं। या वो पैसे सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं। लेकिन यदि आपने केवल मुंह से बोलकर और घर जाकर उधार पैसे दे दिए हैं तो उसे उधार का पैसा साबित करने में काफी समस्‍या हो सकती हैं।

उधार पैसा देते समय जरूरी सावधानी

यदि आपने पैसा उधार देकर फंसा दिया है तो हम कुछ कह नहीं सकते हैं। लेकिन यदि आपसे कोई इंसान आगे पैसा उधार मांगता है तो उसे उधार देते समय कुछ जरूरी साावधानी रखनी होती है। आइए एक बार हम आपको उनके बारे में बता देते हैं।

  • उधार पैसा देने से पहले अच्‍छे से जान लें कि क्‍या वाकई सामने वाले इंसान को पैसों की जरूरत है। ऐसा ना हो वो आपको मूर्ख बना रहा हो।
  • हमेशा किसी भरोसेमंद इंसान को ही पैसा उधार दें। ताकि आपको भरोसा हो कि सामने वाला बिना मांगे पैसा दे दे।
  • आप जितने हजार रूपए भी ट्रांसफर कर रहे हों तो हमेशा उसके बैंक में ही ट्रांसफर करें ताकि वो कभी उससे मुकर ना सके।
  • पैसा ट्रांसफर करने के बाद हमेशा उसकी पर्ची को संभालकर रखें। खासतौर पर जबतक आपका वो पैसा वापिस ना मिल जाए।
  • यदि आपके पास किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं है तो आप उसके मैसेज या कॉल को रिकार्ड कर लें। जिससे साबित हो सके कि आपने वाकई उसे पैसा दिया है।
  • अपना पैसा निकलवाने के लिए पुलिस के पास सबसे अंत में जाएं। जब आपको लगे कि अब किसी और तरीके से पैसा नहीं निकल सकता है।

अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं?

हॉ, यदि आपका पैसा कोई इंसान नहीं लौटा रहा है तो आप अवश्‍य ही उसके ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए कुछ चीजें आपके पास अवश्‍य हों। ताकि पुलिस भी अपनी कारवाई कर सके।

कोर्ट के कागज होने पर

अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं में सबसे पहला तरीका ये आता है कि यदि आपने किसी को मोटा पैसा दिया हुआ है तो आप उसके ऊपर अवश्‍य ही रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास कोर्ट के कागज हों जो कि आपने पैसा देते समय बनावाए हों।

इन कागजों को लेकर आप पुलिस में जा सकते हैं वहां पर पुलिस सारी चीजों को समझने के बाद आपकी रिपोर्ट दर्ज कर लेगी। इसके बाद आप देखेंगे कि संबधित इंसान के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

बैंक में ट्रांसफर करने पर

यदि आपने सामने वाले इंसान के खाते में या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए हैं तो भी आप आसानी से पुलिस में जा सकते हैं। वहां पर आपको वो पर्ची दिखानी होगी कि आपने फलां इंसान के खाते में इतने पैसे इस तारीख को ट्रांसफर किए थे।

लेकिन अब वो वापिस नहीं दे रहा है। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां पर ध्‍यान देने वाली बात ये है कि पुलिस पहले जांच करेगी कि क्‍या वाकई उस इंसान ने वो पैसे अभी तक वापिस नहीं दिए हैं। इसके बाद ही जो कुछ करना होगा करेगी।

हाथ में दिए पैसों पर

यदि आपने सामने वाले इंसान के हाथ में नगद पैसे दिए हैं तो संभव है कि आपने निराश होना पड़े। क्‍योंकि कई पुलिस ऐसे मामलो में कुछ खास नहीं कर पाती है। क्‍योंकि सामने वाला इंसान मुकर जाता है कि आपने उसे दिए ही नहीं।

ऐसे में जरूरी है कि पुलिस में जाने से पहले आप उसकी चैट और कॉल को रिकार्ड करके रख लें। ताकि पुलिस ये साबित कर सके कि आपने वाकई उसे उधार पैसे दिए थे और अभी तक सामने वाले इंसान ने उसे वापिस नहीं दिए हैं।

पुलिस कब FIR दर्ज नहीं करती है?

आपने कई बार सु‍ना होगा कि पुलिस ने फलां इंसान की रिपोर्ट ही नहीं दर्ज की। ऐसे में कई बार उससे दूसरे लोग भी पुलिस के पास जाने से बचते हैं। लेकिन यह केवल तभी होता है जब पुलिस को आप पैसों के लेन देन का कोई सबूत नहीं दे पाते हैं।

इसलिए यदि आपके पास किसी भी तरह का पैसों को देने का सबूत है तो आपको घबराने की बिल्‍कुल भी जरूरत नहीं है। आप निसंकोच होकर जाइए और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिए। इसके बाद पुलिस आपके पैसे को वापिस दिलवाने में हर संभव मदद करेगी।

FAQ

उधार पैसे ना मिलने पर आप FIR दर्ज करवा सकते हैं?

हॉ, यदि आपके पैसे कोई इंसान उधार लेकर देने का नाम नहीं ले रहा है तो आप अवश्‍य ही उसके ऊपर FIR दर्ज करवा सकते हैं।

कितने समय बाद आप रिपोर्ट दे सकते हैं?

उधार दिए पैसों को देने के लिए जब भी सामने वाला इंसान इंकार करे तभी आप उसके ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। फिर चाहे 1 महीने का समय हुआ हो या 1 साल का।

अधिकतम कितने पैसे उधार होने पर रिपोर्ट दे सकते हैं?

अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। फिर चाहे आपके कितने भी करोड़ रूपए उधार फंसे हों आप निसंकोच होकर पुलिस में जा सकते हैं।

पुलिस कितने समय में उधार पैसे दिलवा सकती है?

पुलिस की कार्रवाई में लंबा समय लगता है। इसलिए यह कहना कि पुलिस आपके पैसे हाथों हाथ दिलवा सकती है काफी गलत होगा। लेकिन पुलिस पैसे ना मिलने तक सामने वाले इंसान का पीछा नहीं छोड़ती है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि अगर कोई मेरा पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या मैं एफआईआर दर्ज कर सकता हूं। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि यदि आपके पैसे कोई इंसान उधार लेकर देने का नाम नहीं ले रहा है तो आप अवश्‍य ही उसके ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं। बस आपको कुछ सावधानी रखनी चाहिए ताकि आपका पैसा समय से निकल सके।

Leave a Comment