BA karne ke Fayde: बीए हमारे देश में काफी नामी कोर्स है। आज भी यदि आप अपने मोहल्ले में पता करेंगे तो वहां पर अधिकांश युवा आपको बीए पास ही मिलेंगे। लेकिन समय के साथ बीए का महत्व घटता जा रहा है। ऐेसे में काफी सारे युवा बीए करने से दूर भाग रहे हैं। लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है।
इसलिए आज हम अपने इस लेख में बीए करने के फायदे के बारे में पूरी तरह से जानकारी देंगे। साथ ही बीए करने के कुछ नुकसान से भी आपको अवगत करवाएंगे। जिसके बाद आप आसानी से निर्णय ले सकेंगे कि क्या वाकई आपको बीए का कोर्स करना चाहिए।
BA क्या होता है?
बीए करने के फायदे के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बीए क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि बीए एक तरह का बारहंवी के बाद किया जाने वाला कोर्स होता है। जो कि तीन साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं।
बीए की खास बात ये है कि हर आपको हर छोटे से छोटे कॉलेज में भी मिल जाएगा। यानि यदि आप किसी गांव देहात के इलाके में भी रहते हैं तो वहां भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। बीए के अंदर भी कई सारे विषय होते हैं, आप चाहें तो उनमें से किसी एक खास विषय का चुनाव कर सकते हैं। बीए की फुल फार्म Bachelor of Arts होती है।
BA Pass और Honors में फर्क?
बीए के कोर्स के अंदर पास और आनर्स दो तरह के विकल्प होते हैं। बीए पास के अंदर आपको कुछ सामान्य से विषय होंगे। जो कि आपको तीन साल पढ़ने होंगे। इनका महत्व थोड़ा कम माना जाता है। क्योंकि बीए पास कोर्स करने के बाद आप किसी खास विषय में दक्ष नहीं माने जा सकते हैं।
लेकिन यदि आप आनर्स लेते हैं तो आप किसी खास विषय में दक्ष कहे जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपने बीए हिन्दी (BA Hindi) का चुनाव कर लिया तो आप पूरे 3 साल तक हिन्दी के बारे में बारीकी से जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद आप जब 3 साल बाद फाइनल करेंगे तो आपको हिन्दी की काफी अच्छी समझ हो जाएगी।
बीए करने के फायदे?
आइए अब हम आपको बीए करने के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। जिसमें आपको बताएंगे कि आप बीए करके आगे क्या क्या बन सकते हैं।
आसानी से हो जाने वाला कोर्स
बीए करने के फायदे में इसका सबसे पहला फायदा यही है कि यह एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको किसी भी गांव-देहात के कॉलेज में आसानी से मिल जाएगा। यानि इस कोर्स को करने के लिए आपको अपने घर से कहीं बहुत दूर नहीं जाना होगा।
हालांकि, यदि आप बीए के लिए किसी अच्छे कॉलेज का चुनाव करते हैं तो अपको देख सकते हैं कि वहाँ पर पढ़ाने का तरीका काफी सही होगा। साथ ही वहां पर माहौल भी आपको काफी अच्छा देखने को मिलेगा। इसलिए इस कोर्स को आसानी से हर कोई कर सकता है।
हर वर्ग की पहुंच वाला कोर्स
बीए करने का दूसरा फायदा ये है कि यह हर वर्ग की पहुंच में आने वाला कोर्स है। क्योंकि छोटे कॉलेज में इस कोर्स की फीस सालाना 8 से 10 हजार रूपए ही होती है। इसलिए इसे हर कोई आसानी से भर सकता है। खास बात ये है कि कई कॉलेजों में जहां छात्रवृति की सुविधा होती है वहां पर तो ये कोर्स फ्री में ही हो जाता है।
इसलिए ऐसे गरीब माता पिता को जो साल की लाखों रूपए फीस नहीं चुका सकते हैं वो अपने बच्चों को बीए का कोर्स आसानी से करवा सकते हैं। जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।
IAS अफसर बन सकते हैं
ऐसा नहीं है कि सस्ता कोर्स है इसलिए आगे कुछ बन ही नहीं सकते हैं। एक सामान्य सा बीए का कोर्स करके आप आगे चलकर आईएएस अफसर (IAS Officer) तक बन सकते हैं। क्योंकि आईएएस बनने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन मांगी जाती है।
खास बात ये है कि आप देखेंगे कि आज के समय में ज्यादातर आईएएस लगने वाले युवा बीए करके ही आगे की पढ़ाई करते हैं। क्योंकि इसका सेलेब्स और आईएएस का सेलेब्स काफी हद तक मैच करता है। जिससे उस पेपर को पास करना काफी आसान होता है।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं
जब आप बीए पास कर लेते हैं या बीए कर रहे होते हैं तो उसके साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं। क्योंकि इसके अंदर सभी विषय आर्ट के होते हैं। जो कि किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा में आपकी काफी मदद करेंगे।
हालांकि, कुछ सरकारी नौकरी बारहंवी के बाद भी मिल जाती हैं। लेकिन यदि आप बीए पास कर लेते हैं तो आपको बड़ी सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। जो कि समाज में आपका रूतबा भी बढ़ा देगी। साथ ही उसमें आपको सैलरी और सुविधाएं भी ज्यादा मिलेंगी।
समाज की को अच्छे से समझ सकते हैं
बीए एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप समाज को काफी बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। क्योंकि इसके अंदर राजनीति, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास आदि विषय होते हैं। जो कि समाज और देश को समझने में काफी ज्यादा मदद करते हैं।
इसलिए ऐसा माना जाता है कि यदि कोई इंसान बीए ना भी करे तो उसे जीवन में बीए से जुड़ विषय अवश्य पढ़ने चाहिए। ताकि वो आपको इस समाज और देश के बारे में अच्छे से समझने का मौका दें।
सामान्य नौकरी कर सकते हैं
बीए करने के फायदे में एक फायदा ये भी है कि आप इसे करके सामान्य प्राइवेट नौकरी भी आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि आप किसी शौरूम में, दुकान में और अन्य जगहों पर काम कर सकते हैं। जहां कहा जाता है कि हमें केवल पढ़ा लिखा आदमी ही चाहिए।
वहां सैलरी जरूर थोड़ी कम मिलती है। लेकिन इस तरह की नौकरियों आपको हर जगह और काफी मात्रा में देखने को मिल जाती हैं। इसलिए बीए करके आप चाहें तो प्राइवेट नौकरी में आसानी से हाथ आजमां सकते हैं।
बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं
यदि आप घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं तो बीए करके ट्यूशन भी पढ़ा सकते हैं। क्योंकि बीए करके आपको इतनी समझ हो जाती है कि आप छोटे बच्चों को पढ़ा सकें। अब इसमें ये बात आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कौन सी क्लास तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। साथ ही किस किस विषय को पढ़ा सकते हैं।
लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यदि आप बीए पास हैं तो ट्यूशन नहीं पढ़ा सकते हैं। इसलिए यदि आप महिला हैं या घर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो आगे चलकर कम से कम बच्चों को ट्यूशन देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
घरेलू काम कर सकते हैं
वैसे तो अनपढ़ इंसान भी आसानी से घरेलू काम कर सकता है। लेकिन यदि एक बीए पास इंसान को घरेलू काम करने को कहा जाए तो वो इंसान उसी काम को कहीं बेहतर ढ़ंग से करेगा। उदहरण के तौर पर यदि आपने एक अनपढ़ इंसान को बाजार भेजा तो वो जैसे तैसे रेट पर सभी सामान आपको लाकर दे देगा।
लेकिन उसकी जगह यदि आपने एक बीए पास इंसान को भेजा तो सबसे पहले सामान का रेट देखेगा, उसकी एक्सपाइरी डेट देखेगा और फिर उस सामान को खरीदेगा। इसके अलावा जब उसके पास बिल आएगा तो दुकानदार से पूरा हिसाब किताब करेगा। जबकि ये काम एक अनपढ़ इंसान नहीं कर सकता है।
आगे दूसरे कोर्स कर सकते हैं
ऐसा नहीं है कि बीए करने के बाद आगे नहीं पढ़ सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने बीए तो कर ली है लेकिन अब आप आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आगे चलकर एमए (MA) भी कर सकते हैं। जो कि आपको और ज्यादा फायदा देने का काम करेगी।
इसलिए कई बार ऐसा भी होता है कि बीए कोर्स पसंद नहीं आता है ऐसे में आप आगे दूसरी डिग्री करके उसमें बदलाव भी ला सकते हैं और अपने हाथ में दो डिग्री रखकर अपनी योग्यता को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
बीए करने के नुकसान?
- आगे चलकर आप किसी तरह के डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकते हैं।
- समाज में जिस तरह से दूसरे कोर्सों की प्रतिष्ठा है, उस तरह से बीए की नहीं है।
- आज के समय में हर कोई बीए पास है, इसलिए इससे नौकरी मिलने में थोड़ी कठिनाई होती है।
- बीए पास करने के बाद आप आगे किसी खास लाइन की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको दोबारा से ग्रेजुएशन डिग्री करनी होगी।
FAQ
बीए करने के फायदे क्या हैं?
बीए कोर्स करने के कई फायदे हैं। आपको उन फायदों की जानकारी हमने ऊपर साझा की है।
बीए करने के नुकसान क्या हैं?
कहते हैं कि ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता है। इसलिए यदि आप बीए कर लेते हैं तो इस बात को पूरी तरह से भूल जाइए ये ज्ञान आपका बेकार जाएगा।
बीए कोर्स की फीस?
बीए कोर्स की फीस कॉलेज के हिसाब से तय होती है। जो कि 8 हजार सालाना से लेकर 1 लाख रूपए तक चली जाती है।
बीए कोर्स की अवधि?
बीए कोर्स की अवधि तीन साल (3 Year) होती है। जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। आपको हर छह महीने के बाद पेपर देना होता है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे बीए करने के फायदे क्या क्या हैं। इन्हें जानने के बाद भी हम आपसे यही कहेंगे कि कोर्स कोई अच्छा या बुरा नहीं होता है। ये उसे करने वाले की मेहनत पर निर्भर करता है। कोई बीए करके आईएएस लग जाता है, तो कोई बीए करके अपराधी बन जाता है। इसलिए यदि आपको आगे चलकर कुछ बड़ा करना है तो बीए के दौरान खूब सारी मेहनत करें। बाकी Study In Hindi टीम की दुआएं तो आपके साथ हैं ही।