Journalist kaise bane: आज के मीडिया के इस दौर में काफी सारे युवा मीडिया के अंदर आकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जिससे उनका नाम भी हो सके और वो खूब सारा पैसा भी कमा सकें। लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि पत्रकार कैसे बनें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए अपने इस लेख में हम आपको पत्रकार बनने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।
जैसे कि पत्रकार कैसे बनें, पत्रकार बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है, पत्रकार को कितनी सैलरी मिलती है, एक सफल पत्रकार कैसे बना जा सकता है। इसलिए यदि आप एक सफल पत्रकार बनना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढि़ए।
पत्रकार किसे कहते हैं?
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि पत्रकार कौन होता है। लेकिन टैक्निकल भाषा में पत्रकार उसे माना जाता है जो कि सूचनाओं का आदान प्रदान करने का काम करे। दुनिया में माना जाता है कि सबसे पहले पत्रकार ‘नारद मुनि’ थे। जो कि उसे दौर में सूचनाएं इधर से उधर ले जाने का काम किया करते थे।
जबकि आज के दौर में कहा जाता है कि जो लोग किसी अखबार या टीवी चैनल में काम करते हैं वो असली पत्रकार हैं। लेकिन पत्रकार का दायरा आज काफी विस्तृत हो चुका है। जिसके बारे में हम आपको आगे जानकारी देंगे।
पत्रकार क्यों खास होते हैं?
- क्योंकि पत्रकार हमेशा समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुका होता है।
- क्योंकि पत्रकार की अपने जिले या राज्य में हर मंत्री, अधिकारी से सीधी जान पहचान होती है।
- क्योंकि पत्रकार का काम समाज में जो कुछ गलत हो रहा है उसे लोगों के सामने लेकर आना होता है।
- क्योंकि पत्रकार के पास हर रोज कुछ नया और हटकर करने के लिए काम होता है।
- क्योंकि पत्रकार जहां भी जाता है लोग उसका खूब मान सम्मान करते हैं और फोटो आदि लेते हैं।
पत्रकार बनने की योग्यता?
वैसे तो पत्रकार कैसे बनें में हम आपको कहना चाहेंगे कि जिस इंसान के अंदर भी पत्रकार बनने का जुनून है वो आसानी से पत्रकार बन सकता है। लेकिन फिर भी यदि आप चाहते हैं कि आप पहले पत्रकार की पढ़ाई करें उसके बाद पत्रकार बनें तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको बारहंवी पास या ग्रेजुएट होना बेहद जरूरी है।
इसके बाद आप पत्रकारिता के किसी भी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जिसे पूरा करने के बाद आप आसानी से पत्रकार बन सकते हैं और खूब सारा पैसा और नाम कमा सकते हैं। लेकिन काफी सारे मीडिया संस्थान आज बिना पत्रकारिता की डिग्री के भी लोगों को नौकरी पर रख लेते हैं।
पत्रकार बनने के प्रमुख कोर्स?
वैसे तो पत्रकार बनने के लिए आज के समय में कई सारे कोर्स आ चुके हैं। लेकिन पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री का सबसे ज्यादा महत्व है। साथ ही यदि आप जल्दी पत्रकार बनना चाहते हैं तो डिप्लोमा भी कर सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
BJMC
पत्रकारिता में आने वाले ज्यादातर युवा बीजेएमसी (Bachelor Of Journalism) ही करते हैं। यह तीन साल की बैचलर डिग्री होती है। जिसमें आप बारहंवी के पास ही प्रवेश ले सकते हैं। खास बात ये है कि बारहंवी आप किसी भी स्ट्रीम से पास हों। इस कोर्स के अंदर आपको पत्रकारिता के हर पहलू को बताया जाता है। जिसके बाद आप आसानी से पत्रकार बन सकते हैं। यह कोर्स आमतौर पर आपको पत्रकारिता से जुड़ी पढ़ाई करवाने वाले हर संस्थान में देखने को मिल जाएगा।
MJMC
पत्रकार कैसे बनें में MJMC डिग्री भी काफी महत्वपूर्ण है। इस डिग्री के लिए जरूरी है कि आप कम कम से ग्रेजुएट हों। यदि आप किसी भी विषय में ग्रेजुएट हों तो आप एमजेएमसी (Master Of Journalism) में दाखिला ले सकते हैं। यह दो साल की मास्टर डिग्री होती है। यदि आपने पत्रकारिता से बैचलर डिग्री पूरी कर रखी है तो भी आप मास्टर डिग्री के साथ जा सकते हैं।
Diploma Course
आज के समय में पत्रकारिता में कई डिप्लोमा कोर्स भी आ चुके हैं। जो कि 3 महीने से लेकर 1 साल तक होते हैं। ये आपको ज्यादातर प्राइवेट संस्थानों में आसानी से देखने को मिल जाएंगे। आगे हम कुछ प्रमुख डिप्लेामा कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं। आप उनके आधार पर अपने लिए सबसे सही डिप्लोमा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
पत्रकार बनाने वाले प्रमुख संस्थान?
वैसे तो आपके आसपास भी काफी सारे संस्थान ऐेसे होंगे जो कि पत्रकारिता का कोर्स करवते होंगे। लेकिन यहां हम आपको देश के कुछ नामी संस्थानों की जानकारी देने जा रहे हैं। यदि इनमें से आपके आसपास कोई संस्थान पड़ता है तो आप यहां अवश्य आवेदन करें।
पत्रकारिता कोर्स में दाखिला कैसे होता है?
पत्रकार कैसे बनें में आपने समझा कि पत्रकारिता से जुड़े आज के समय में कई सारे कोर्स आ चुके हैं। लेकिन इनमें सभी में दाखिला लेने का तरीका एकदम अलग अलग है। जैसे कि बड़े संस्थानों में दाखिला लेने से पहले आपको एक एट्रेंस टेस्ट देना होगा।
इसके अलावा यदि आप किसी छोटे संस्थान में दाखिला ले रहे हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपके 12 वीं या ग्रेजुएशन में अच्छे नंबर हों, क्योंकि वहां पर मेरिट के आधार (Merit Base) पर दाखिला दिया जाता है। इनके बारे में आप संस्थान की वेबसाइट पर जाकर अच्छे से जान सकते हैं।
कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
यदि हम पत्रकार कैसे बनें में आपके लिए सबसे अच्छे कोर्स की बात करें तो हम आपको बता दें कि डिग्री कोर्स सबसे अच्छा होता है। फिर चाहे आप पत्रकारिता से बैचलर डिग्री करें या मास्टर डिग्री करें। क्योंकि डिग्री कोर्स लंबे समय का होता है तो आप वहां काफी कुछ सीख पाते हैं।
लेकिन यदि आपके पास समय कम है तो आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं। डिप्लेामा पास करने के बाद आपको काम के दौरान ही काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जो कि ट्रेनिंग कहलाती है। लेकिन हम आपको सुझाव देंगे कि यदि आपके पास समय है तो हमेशा डिग्री कोर्स का ही चुनाव करें।
पत्रकार की सैलरी?
यदि अब आप समझ गए हैं कि पत्रकार कैसे बनें तो आप जानना चाहेंगे कि एक पत्रकार की सैलरी कितनी होती है। तो हम आपको बता दें कि पत्रकार की सैलरी उसके कौशल पर निर्भर करती है। यानि यदि आपको अच्छा लिखना, बोलना आता है तो आपकी सैलरी शुरूआत में कम से कम 15 से 20 हजार रूपए अवश्य होगी।
लेकिन यदि आपको अभी काफी कुछ सीखना है तो आपको शुरूआत में किसी संस्थान में ट्रेनिंग करनी होगी। जिस दौरान आपको 8 से 10 हजार रूपए दिए जाते हैं। जो कि अनुभव के साथ साथ बढ़ते चले जाते हैं। पत्रकारिता में 4 से 5 साल के अनुभव के बाद आप 40 से 50 हजार रूपए सैलरी आसानी से ले सकते हैं।
पत्रकारिता में रोजगार के अवसर?
समय के साथ पत्रकारिता में रोजगार के काफी सारे नए अवसर सामने आने लगे हैं। जिससे आज कोई भी बेरोजगार नहीं है। आइए एक बार उन रोजगार के अवसरों के बारे में जान लेते हैं।
Print Media में नौकरी के अवसर
पत्रकार कैसे बनें में आपको सबसे पहला मौका प्रिंट मीडिया देता है। क्योंकि समाचार पत्र आपको हर जिले में देखने को मिल जाएगा। इसलिए पत्रकारिता का कोर्स पूरा करने के बाद आप अपने नजदीक किसी भी प्रिंट मीडिया के दफ्तर में चले जाइए।
वहां आपको शुरूआत में काम सिखाया जाएगा इसके बाद आपको सैलरी भी मिलने लगेगी। खास बात ये है कि प्रिंट मीडिया में काम का दबाव काफी कम होता है। इसलिए आप वहां पर काफी कुछ सीख सकते हैं।
Tv Channel में नौकरी के अवसर
इसके बाद सबसे लोकप्रिय माध्यम टीवी चैनल (Tv Channel) आ जाते हैं। लेकिन टीवी चैनलों के दफ्तर ज्यादातर नोएडा या बड़े शहरों में ही होते हैं। इसलिए यदि आप इन शहरों में रह सकते हैं तो कोर्स पूरा करने के बाद आप सीधा किसी टीवी चैनल में ट्रेनिंग के लिए जा सकते हैं।
वहां आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही पत्रकारिता में नामी चेहरों से मिलने का मौका मिलेगा। जिससे पत्रकारिता में काम करने में आपका मन लगा रहेगा। साथ ही जब आप एक बार बड़े चैनल में चले जाते हैं तो आगे आपको नौकरी की तलाश करने में काफी आसानी रहती है।
Radio में नौकरी के अवसर
रेडियो के अंदर भी आपको काफी मौके मिलते हैं। आपको वहां पर या तो बोलने का काम मिल जाता है या लिखने का। इसके अलावा यदि आप टैक्निकल फील्ड में हैं तो साउंड के बारे में भी आपको वहां पर काम करने का मौका मिल सकता है।
हालांकि, रेडियो के अंदर बेहद ही कम लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। इसलिए यदि आपकी रूचि वाकई रेडियो में है तभी आप रेडियो पत्रकारिता की तरफ जाएं। अन्यथा आप दूसरे माध्यम के साथ जा सकते हैं।
Digital Media में नौकरी के अवसर
आज के समय में डिजिटल मीडिया भी काफी विस्तार ले चुका है। इसलिए यदि आप डिजिटल मीडिया जैसे कि फेसबुक, यूट्यूब और वेबसाइट पर करियर बनाना चाहते हैं तो इनसे भी जुड़ सकते हैं। यहां आपको खबर को देना होगा और उसके बदले पैसे मिलेंगे। यह एक नए तरह का माध्यम है जो कि युवाओं को काफी पसंद आ रहा है।
पत्रकारों के लिए सरकारी नौकरी के मौके?
पत्रकार कैसे बनें में ऐसा नहीं है कि आप हमेशा प्राइवेट नौकरी ही करते रहें। क्योंकि आज के समय में पत्रकारों के लिए काफी सारी सरकारी नौकरी भी आती रहती है। जिसमें आप PRO/ APRO और सरकार के अन्य विभागों में आसानी से काम कर सकते हैं। इसके अलावा विधानसभा और लोकसभा में इनकी नौकरी आती रहती है।
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप पढ़ाई में काफी होशियार हों, साथ ही आप पढ़ाई के साथ देश में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की जानकारी जुटाते रहते हों। क्योंकि पत्रकारों के लिए सरकारी नौकरी के अवसर काफी कम होते हैं। इसलिए इन नौकरियों को पाने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है।
पत्रकारिता में कामयाबी का ‘मूलमंत्र’
- एक पत्रकार को हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए। ताकि वो समाज में अपनी सूचनाओं के माध्यम से सही संदेश पहुंचा सके।
- एक पत्रकार को कभी भी काम के घंटे देखकर काम नहीं करना चाहिए। यह एक ऐसा पेशा है जिसमें आप काम करके ही सीख सकते हैं।
- एक पत्रकार के तौर पर आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ होने के साथ आपकी बोलने की शौली भी काफी अच्छी होनी चाहिए।
- एक अच्छे पत्रकार होने के नाते आपको निष्पक्ष होना चाहिए। ताकि आप पक्षपाती ना रहें।
- पत्रकारिता की शुरूआत में कम पैसों में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए जरूरी है कि आप उस समय धैर्य ना खोएं।
- पत्रकार को विपरीत हालातों में काम करने आदत होनी चाहिए। क्योंकि सूट बूट की पत्रकारिता केवल टीवी पर ही अच्छी लगती है।
- एक पत्रकार को कही सुनीं बातों की बजाय हमेशा तथ्यों पर काम करना चाहिए। बिना तथ्यों के उसे कभी कोई खबर नहीं छापनी चाहिए।
पत्रकार कौन नहीं बन सकता है?
पत्रकार कैसे बनें को समझने के बाद आप समझ गए होंगे कि पत्रकार बनने की योग्यता क्या है। लेकिन काफी सारे लोग आज के समय में पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद भी खाली घूम रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके अंदर पत्रकारिता करने का जुनून नहीं है। बस वो देखा देखी पत्रकार बनने निकल पड़े थे।
इसलिए आपको चाहिए कि आप बिना ऑफिस समय के काम कर सकें, विपरीत हालात में भी काम कर सकें, आपके अंदर निष्पक्ष होकर काम करने की आदत हो, आप किसी तरह के दबाव में ना आने वाले हों, आपके अंदर बोलने और लिखने का अच्छा कौशल हो। तभी आप आगे चलकर एक अच्छे पत्रकार बन सकते हैं। अन्यथा जीवन भर पत्रकारिता के बोझ को सिर पर ढोते रहेंगे।
इसे भी पढ़े:
FAQ
पत्रकार कैसे बनें?
पत्रकार बनने के लिए आपको सबसे पहले पत्रकारिता की पढ़ाई करनी होती है। इसके बाद आप ट्रेनिंग पूरी करके आसानी से पत्रकार बन सकते हैं।
पत्रकार बनने की पढ़ाई कैसे करें?
पत्रकार बनने की पढ़ाई आप किसी भी मीडिया संस्थान से कर सकते हैं। यह 12 वीं के बाद ही शुरू हो जाती है।
बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बनें?
बिना डिग्री के पत्रकार आप केवल तभी बन सकते हैं जब आपके अंदर लिखने और बोलने का कौशल काफी अच्छा हो। इसके बिना पत्रकार बनना संभव नहीं है।
पत्रकार की सैलरी कितनी होती है?
एक पत्रकार की शुरूआती सैलरी 15 से 20 हजार रूपए के बीच में होती है। जो कि समय और अनुभव के हिसाब से बढ़ती चली जाती है।
पत्रकार बनने का क्या फायदा होता है?
एक पत्रकार के तौर पर आपको अच्छी नौकरी के साथ समाज में एक पहचान भी मिल जाती है। जो कि दूसरे किसी भी काम में शायद ही संभव है।
क्या पत्रकार बनना काफी खतरनाक है?
हॉ, पत्रकारिता करना अपने आप में एक चुनौती है। इसलिए इस पेशे में उन्हें ही आना चाहिए जो कि चुनौती से खेल सकते हों, हर दिन कुछ नए प्रयोग कर सकते हों।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं कि हमने आपको ऊपर पत्रकार कैसे बनें से जुड़ी जो भी जानकारी दी है उससे आप संतुष्ट होंगे। साथ ही अब आप आगे चलकर एक अच्छे पत्रकार बन सकते हैं। लेकिन पत्रकार को टीवी को पर देखना जितना आसान है, असल जीवन में उसके जैसा पत्रकार बनना काफी कठिन है। क्योंकि उसके पीछे काफी सारी मेहतन छुपी होती है। यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल, सुझाव या सपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें Educationsaverablogi@gmai.com पर लिख सकते हैं।