सबसे छोटी नौकरी कौन सी है?

Sabse Choti Naukri Konsi Hai: नौकरी के लिए हमारे देश में आज के समय में काफी ज्‍यादा मारा मारी है। ऐसे में यह संभव नहीं हो पाता है कि हर किसी को आसानी से नौकरी मिल जाए। ऐसे में कई बार युवाओं के जहन में सवाल आता है कि सबसे छोटी नौकरी कौन सी है।

क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि सबसे छोटी नौकरी को आसानी से पाया जा सकता है। इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि सबसे छोटी नौकरी कौन सी है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

छोटी नौकरी किसे कहते हैं?

सबसे छोटी नौकरी कौन सी है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि छोटी नौकरी क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि छोटी नौकरी की परिभाषा हर किसी के लिए अलग अलग होती है।

जैसे कि कोई इंसान उस नौकरी को छोटी मानता है जिसके अंदर सैलरी कम‍ मिलती है, जबकि कोई इंसान छोटी नौकरी उसे मानता है जिसके अंदर निम्‍न स्‍तर का काम करना पड़ता है, जबकि कोई छोटी नौकरी उसे मानता है जिसके अंदर पावर या रूतबा कम होता है। इसलिए यह कह पाना कि आपकी नजर में सबसे छोटी नौकरी कौन सी होगी जरा कठिन है।

छोटी नौकरी करने के फायदे?

छोटी नौकरी करने के आज के समय में कई सारे फायदे हैं। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • छोटी नौकरी आपको अपने घर के आसपास आसानी से मिल सकती है। जो कि इसकी सबसे अच्‍छी बात है।
  • छोटी नौकरी आप कभी भी छोड़ सकते हैं और कभी भी पकड़ सकते हैं।
  • यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले छोटी नौकरी करें। इसके बाद बड़ी की तैयारी करें।
  • छोटी नौकरी पाने की योग्यता बेहद कम होती है। इसलिए इसे 10 वीं पास लोग भी पकड़ सकते हैं।
  • छोटी नौकरी के लिए किसी तरह का कोई अनुभव नहीं चाहिए होता है। इसलिए इसे कोई भी पकड़ सकता है।
  • आमतौर पर पढ़े-लिखे लोग छोटी नौकरी करना नहीं पसंद करते हैं। इसलिए आप यदि ये नौकरी करना चाहें तो आसानी से मिल सकती है।

सबसे छोटी नौकरी कौन सी है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि सबसे छोटी नौकरी कौन सी है। यहां पर हम आपको देश में आमतौर पर मानी जाने वाली कई सारी छोटी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे। जिनसे आप समझ पाएंगे कि असल में सबसे छोटी नौकरी कौन सी है।

Group D की नौकरी

सबसे छोटी नौकरी कौन सी है में सबसे पहले नाम ग्रुप डी (Group D) का आता है। क्‍योंकि यह एक ऐसी नौकरी है जिसके अंदर केवल 10 वीं पास मांगा जाता है। इसलिए कहा जाता है कि यह सबसे छोटी नौकरी है। इसके अंदर आपको सैलरी भी कम दी जाती है।

साथ ही आपको काम भी ज्‍यादा करना होता है। इस नौकरी की खास बात ये है कि इस नौकरी के अंदर आपको अनपढ़ वाला काम करना पड़ता है। जिससे कई बार पढ़े लिखे युवा इस नौकरी को करना कम ही पसंद करते हैं।

MTS की नौकरी

ग्रुप डी (Group D) के बाद सबसे छोटी नौकरी कौन सी है में नंबर MTS का आता है। यह एक ऐसी नौकरी होती है जिसके अंदर आपको कई तरह के काम करने होते हैं। जैसे कि आप जिस दफ्तर में लगे होते हैं वहां पर आपको चाय पानी भी पिलाना होता है। साथ ही थोड़ा बहुत लिखा पढ़ी का काम भी करना होता है।

इस नौकरी में काम तो ज्‍यादा होता है। लेकिन यह ग्रुप डी (Group D) से अच्‍छी नौकरी होती है। इसलिए काफी सारे युवा इसे करना पसंद करते हैं। इस नौकरी की योग्यता भी 10 वीं पास मांगी जाती है। साथ ही आपने देखा होगा कि MTS की नौकरी में सैलरी भी ठीक ठाक मिल जाती है।

क्‍लर्क की नौकरी

यदि आप किसी बड़े अधिकारी का सपना देखते हैं तो आपके लिए संभव है कि क्‍लर्क (Clerk) की नौकरी भी छोटी लगे। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्‍योंकि क्‍लर्क की नौकरी केवल आम युवा पसंद करते हैं। हालांकि, यह काफी सम्‍मानजनक नौकरी है।

इसके अंदर आपको लिखा पढ़ी का काम करना होता है। लेकिन यह एक ऐसी नौकरी है जिसके अंदर आपके पास पावर नहीं होती है। लेकिन काम तरीके का होता है। इसलिए यदि आपको क्‍लर्क की नौकरी मिल जाती है तो इसे बताने में शर्म नहीं करनी चाहिए। साथ ही इस नौकरी में सैलरी भी काफी सही से मिल जाती है।

प्राइवेट नौकरी (Private Job)

यदि आप किसी भी तरह की प्राइवेट नौकरी (Private Job) करते हैं तो आपकी नौकरी को भी आमतौर पर छोटा ही माना जाता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि हमारे देश में प्राइवेट नौकरी को कभी बड़ा नहीं माना जाता है। फिर चाहे आप कितने भी बड़े पद पर क्‍यों ना हों।

इसलिए प्राइवेट नौकरी (Private Job) को भी हम छोटी नौकरी के तौर पर देखते हैं। क्‍योंकि जो लोग प्राइवेट नौकरी करते हैं। कई बार उन्‍हें वेतन भी कम दिया जाता है। साथ ही उनके काम के घंटे भी ज्‍यादा होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि प्राइवेट नौकरी कितनी भी बड़ी हो, उसे समाज में बड़ा नहीं कहा जाता है।

क्‍या छोटी नौकरी करनी चाहिए?

सबसे छोटी नौकरी कौन सी है इसे जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि क्‍या यदि आपको कहीं पर छोटी नौकरी मिलती है तो आपको वो करनी चाहिए। तो हम आपको बता दें कि यदि आपके पास फिलहाल कोई भी नौकरी नहीं है तो आपको छोटी नौकरी अवश्‍य कर लेनी चाहिए।

लेकिन कभी भी छोटी नौकरी से संतुष्‍ट नहीं होना चाहिए। इसलिए आपको हमेशा छोटी नौकरी के साथ लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। जो कि इंसान को अक्‍सर काफी आगे तक लेकर जाती है। क्‍यों‍कि कहा जाता है कि चलना ही जिन्‍दगी है।

FAQ

सबसे छोटी नौकरी कौन सी है?

समाज में सबसे छोटी नौकरी ग्रुप डी, एमटीएस, क्‍लर्क और प्राइवेट नौकरी को माना जाता है।

छोटी नौकरी करने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

छोटी नौकरी पाने के लिए आपको आमतौर पर 10 वीं और 12 वीं पढ़ा होना चाहिए। इसके अंदर आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है।

क्‍या छोटी नौकरी करनी चाहिए?

हॉ, यदि आपके पास फिलहाल कोई नौकरी नहीं है तो आपको छोटी नौकरी अवश्‍य करनी चाहिए। क्‍योंकि नौकरी तो नौकरी होती है।

छोटी नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है?

छोटी नौकरी के अंदर आपको कम से कम 15 हजार रूपए तक अवश्‍य सैलरी मिलती है। जो कि बहुत ज्‍यादा नहीं कही जा सकती है।

क्‍या प्राइवेट नौकरी करनी चाहिए?

हॉ, क्‍योंकि आज के समय में हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसलिए आप चाहें तो प्राइवेट नौकरी अवश्‍य कर लें।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि सबसे छोटी नौकरी कौन सी है। इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि वास्‍तव में कोई भी नौकरी छोटी नहीं होती है। बस ये हमारी सोच के ऊपर निर्भर करता है कि कौन सी नौकरी छोटी है और कौन सी नौकरी बड़ी है। इसलिए आगे से आप किसी भी नौकरी को छोटा या बड़ा ना समझें।

Leave a Comment