Sabse Safal Chote Business Kon se Hai: आज के समय में काफी सारे लोग अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए काफी सारा पैसा लगता है। ऐसे में जिन लोगों के पास पैसा नहीं होता है वो लोग हमेशा ये जानना चाहते हैं कि सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं।
इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको सबसे सफल और छोटे व्यवसाय की पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप इन व्यवसायों को कहीं पर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
छोटे व्यवसाय क्या होते हैं?
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि छोटे व्यवसाय क्या होते हैं। तो हम आपको बता दें कि छोटे व्यवसाय उन्हें कहा जाता है जो कि आकार और दायरे में छोटे होते हैं।
इन्हें सफल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनके अंदर पैसा बेहद कम लगता है। ऐसे में आप इनसे यदि थोड़ी भी कमाई कर लेते हैं तो आपको आसानी से सफलता मिल सकती है। यही वजह है कि बड़े व्यवसाय की बजाय छोटे व्यवसाय हमारे देश में काफी ज्यादा मात्रा में देखने को मिलते हैं।
छोटे व्यवसाय करने का फायदा?
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं के बारे में समझकर यदि आप किसी भी तरह का छोटा व्यवसाय शुरू करते हैं तो इसके कई सो फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।
- किसी भी छोटे व्यवसाय को आप कहीं पर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। क्योंकि यह हर जगह आसानी से चल सकता है।
- छोटे व्यवसाय के अंदर बड़े व्यवसाय के मुकाबले लागत कम आती है। इसलिए इसे हर कोई शुरू कर सकता है।
- छोटे व्यवसाय के सफल होने की ज्यादा संभावना रहती है। क्योंकि इसमें विज्ञापन जैसी चीजों पर पैसा नहीं खर्चना होता है।
- छोटे व्यवसाय अक्सर परिवार के लोग ही मिलकर चला सकते हैं। इससे इसकी सारी कमाई आपके घर में ही आती है।
- छोटे व्यवसाय में यदि आपका नुकसान भी हो जाता है तो आपको बेहद कम नुकसान उठाना पड़ता है।
- छोटे व्यवसास आप देश के किसी भी इलाके में शुरू कर सकते हैं। यह हर जगह चल सकता है।
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं। इसमें हम आपको कई तरह के छोटे व्यवसाय के बारे में बताएंगे। आप उनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।
किरयाणे की दुकान शुरू करके
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं में सबसे पहला नाम हमारे सामने किरयाणे की दुकान (Genral Store) आती है। क्योंकि आपने देखा होगा कि आज के समय में आप कहीं पर भी किरयाणे की दुकान आसानी से खोल सकते हैं। इसलिए यदि आपको कोई काम नहीं आता है तो आप किरयाणे की दुकान खोल लें।
किरयाणे की दुकान की शुरूआत आप उन चीजों से करें जो कि लोग सबसे पहले मांगते हैं। इसके बाद आप लोगों की जरूरत को देखते जाइए और उसी हिसाब से सामान बढ़ाते जाइए। क्योंकि किरयाणे की दुकान मांग और आपूर्ति के हिसाब से चलती है।
टिफिन सर्विस
यदि आपके इलाके में दफ्तर वगैरह है तो जाहिर सी बात है कि लोग वहां पर बाहर से काम करने आते होंगे। ऐसे में उनको टिफिन की जरूरत भी अवश्य रूप से पड़ती होगी। इसलिए आप चाहें तो अपने इलाके में टिफिन सर्विस (Tifin Service) भी शुरू कर सकते हैं।
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अदंर भी लागत बेहद कम आती है। साथ ही इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने इलाके में टिफिन सर्विस भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको खाना बनाना आता हो। क्योंकि टिफिन सर्विस में लोग आपके भोजन के स्वाद को देखकर ही आपसे जुड़ते हैं।
सब्जी की दुकान
यदि आपके इलाके में सब्जी की दुकान नहीं है तो आप अपने इलाके में एक सब्जी की दुकान (Vegetable Shop) भी खोल सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना बाजार से ताजी सब्जी खरीदकर लानी होगी। इसके बाद आपको दिनभर वो सब्जी बेचनी होगी।
यह एक ऐसा बिजनेस है जो कि साल के पूरे 12 महीने चलता है। साथ ही इसके अंदर आपकी अच्छी कमाई भी हो सकती है। लेकिन सब्जी के बिजनेस में नुकसान ये है कि यदि आपकी सब्जी बच जाती है तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
चाइनिज फूड का बिजनेस
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं में चाइनिज फूड (Chines Food) का नाम भी आप आसानी से ले सकते हैं। क्योंकि आज के समय में छोटे बच्चे हों या बड़े बूढें हों। हर कोई चाइनिज फूड का दीवाना है। इसलिए यदि आप चाहें तो चाइनिज फूड का काम भी शुरू कर सकते हैं।
इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। क्योंकि यह ऐसा बिजनेस है जो कि हर जगह चल सकता है। खास बात ये है कि इस बिजनेस के अंदर आपकी लागत नामामात्र आती है। इसलिए इस बिजनेस को कोई भी गरीब इंसान आसानी से शुरू कर सकता है।
कपड़े की दुकान
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं में एक व्यवसाय कपड़े का भी है। क्योंकि आज के समय में लोग हर पार्टी में नए कपड़े पहनकर जाना चाहते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने आसपास बाजार में कपड़े की दुकान भी कर सकते हें। हालांकि, कपड़े के व्यवसाय के अंदर लागत ज्यादा आती है। साथ ही कपड़े का व्यवसाय वही इंसान चला सकता है जो कि कपड़े की काफी अच्छी समझ रखता हो।
कपड़े प्रैस करने की दुकान
आज के समय में आपने देखा होगा कि गरीब लोग भी काफी अच्छे से रहना पसंद करते हैं। इसलिए वो भी जब कहीं पर जाना होता है तो कपड़े प्रैस करके पहनते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने इलाके में कपड़े प्रैस करने की दुकान भी खोल सकते हैं।
खास बात ये है कि कपड़े प्रैस करने का काम आप केवल 2 दिन में आसानी से सीख सकते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो कपड़े प्रैस करने का काम शुरू कर दें। इसमें लागत के नाम पर आपको एक मेज खरीदनी होगी और एक प्रैस खरीदनी होीग। इसके बाद लोग कपड़े देकर जाएंगे आप बस उन्हें प्रैस कर दें।
आटा-चक्की का बिजनेस
यदि आप थोड़ा सा धूल मिट्टी वाला काम कर सकते हैं तो आप आटा चक्की का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यह भी सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं में काफी अच्छा बिजनेस हो सकता है। इसकी खास बात ये है कि इसके अंदर आपकी लागत के नाम पर केवल आपको अपने घर या दुकान पर आटा चक्की लगवानी होगी।
इस काम की खास बात ये है कि आज के युवा इस तरह के काम को बहुत ही कम पसंद करते हैं। इसलिए यदि आप इस तरह का काम करते हैं तो इसके चलने की काफी संभावना रहती है। हालांकि, यह एक अनपढ़ की तरह का काम है इसलिए यदि आप पढ़े लिखे हैं तो शायद आपको शर्म आए। क्योंकि इस काम में दिनभर आपको आटे के बीच में रहना होता है।
बाइक रिपेयर का काम
आज के समय में लगभग हर घर में बाइक और स्कूटर आ चुका है। ऐसे में जब वो चलेगा तो खराब भी होगा। इसलिए यदि आप चाहें तो बाइक और स्कूटर के रिपेयर का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले 6 महीने काम सीखना होगा। इसके बाद कहीं बाजार में दुकान किराए पर लेकर काम शुरू कर देना होगा।
शुरूआत में आप थोड़ा बहुत सामान रखिए जो कि आपको लगता हो कि बाइक और स्कूटर में सबसे ज्यादा खराब होता है। इसके बाद जैसे जैसे आपका काम तेजी पकड़ता जाए तो आप अपने काम को और ज्यादा विस्तार दे सकते हैं।
मोबाइल रिपेयर करने का बिजनेस
आज हर हाथ में स्मार्टफोन है। ऐसे में जब मोबाइल है तो गिरने से खराब भी होगा, जिसे लोग ठीक भी करवाने जाएंगे। ऐसे में यदि आप मोबाइल रिपेयर (Mobile Repair) की दुकान भी खोल लेते हैं तो यह काम भी काफी तेजी से चल सकता है। इसके लिए आप चाहें तो पहले 6 महीने किसी दुकान पर जाकर काम सीख लें या कोई कोर्स कर लें।
हालांकि, मोबाइल ठीक करना काफी बारीकी का काम है। ऐसे में इस बात का आप अवश्य रूप से ध्यान रखें कि इस काम को केवल वही लोग सीख सकते हैं। जिनकी मोबाइल वगैरह में काफी ज्यादा दिलचस्पी हो। बिना रूचि के आप मोबाइल का काम नहीं सीख सकते हैं।
जूस की दुकान
समय के साथ जिस तरह से बीमारियां बढ़ रही हैं तो उसी तरह से आप देख रहे होंगे कि लोग जूस की तरफ भी बढ़ रहें हैं। क्योंकि लोगों को पता है कि जूस सेहत के बेहद ही लाभकारी है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपने आसपास जूस की दुकान (Juice Corner) भी खोल सकते हैं।
जूस की दुकान खोलने के लिए आपको एक जूस निकालने वाली मशीन खरीदनी होगी और बिजली की व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद आप अपना ये काम शुरू कर सकते हैं। यदि आपके आसपास कोई अस्पताल है तो आप उसके बाहर भी जूस की दुकान शुरू कर सकते हैं। वहां पर आपका ये काम काफी ज्यादा चलेगा।
चाय की दुकान
जब भी आप कहीं पर बाहर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि हर चौक चौराहे पर चाय की दुकान (Tea Shop) अवश्य खुली होगी। इसलिए यदि आप चाहें तो अपनी एक चाय की दुकान भी खोल सकते हैं। जहां पर लोग आकर चाय भी पी सकें और बैठ भी सकें।
खासतौर पर चाय की दुकान यदि आप किसी सरकारी दफ्तर के बाहर या अस्पताल के बार खोलते हैं तो वहां उसके चलने की ज्यादा संभावना रहती है। इसलिए यदि आप चाहें तो चाय की दुकान खोल लें। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लागत के नाम पर गैस चूल्हाँ और चायपत्ती चीनी खरीदनी होगी।
साइबर कैफे का बिजनेस
आज के समय में बिना इंटरनेट किसी काम नहीं चलता है। क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन होने लगा है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपना एक साइबर कैफे (Cyber Cafe) भी खोल सकते हैं। जिसमें आप ऑनलाइन फार्म, फोटो स्टेट और प्रिंट आऊट जैसे काम करना शुरू कर दें।
हालांकि, इस काम को शुरू करने के लिए जरूरी है कि आप पढ़ लिखे भी हों और आपको कंम्प्यूटर की भी सही जानकारी हो। ताकि जब भी कोई इंसान आपके पास आए आप उसका काम अच्छे से और तुरंत कर दें। क्योंकि आज के समय में किसी के पास भी समय नहीं होता है।
FAQ
सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?
सबसे सफल छोटे व्यवसाय के अंदर चाय, जूस, किरयाणे, दवाई, आटा चक्की, कपड़े प्रेस आदि की दुकानें आती हैं।
छोटे व्यवसाय कहां चल सकते हैं?
सबसे सफल छोटे व्यवसाय आप किसी भी इलाके में आसानी से चला सकते हैं। बस इसके लिए आपकी समझ अच्छी होनी चाहिए।
छोटे व्यवसाय शुरू करने की लागत?
छोटे व्यवसाय शुरू करने की लागत कम से कम 1 लाख रूपए अवश्य आती है। हालांकि, यह व्यवसाय के ऊपर भी निर्भर करता है।
छोटे व्यवसाय में कितना जोखिम है?
छोटे व्यवसाय में सबसे कम जोखिम है। क्योंकि इसके अंदर लागत नाममात्र की आती है। इसलिए इसमें जोखिम नाममात्र का आता है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं। इसे जानने के बाद आप आसानी से इनमें से कोई भी छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ये सभी इस तरह के व्यवसय हैं जो कि किसी भी इलाके में आसानी से चल सकते हैं। साथ ही इनमें लागत भी बेहद कम आती है। जो कि इनकी सबसे खासबात है।