इंग्लिश में बात कैसे करें?

English Me Baat Kaise Kare: आज के समय में यदि कोई इंसान अंग्रेजी में बात कर सकता है तो उसकी वैल्‍यू वही जानता है। क्‍योंकि आपने देखा होगा कि यदि हमारे सामने या आसपास कोई अंग्रेजी में फोन पर या किसी इंसान से बात करता जाता है तो हर इंसान उसकी तरफ ही देखता रहता है।

क्‍योंकि समाज में उसको बहुत ज्‍यादा महत्‍व दिया जाता है। इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंग्लिश में बात कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको इंग्लिश में बात कैसे करें इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

Contents show

English में बात करने का मतलब?

इंग्लिश में बात कैसे करें से पहले आपको समझना होगा कि अंग्रेजी में बात करने का मतबल क्‍या होता है। ताकि आप समझ सकें कि ये काम आज के समय में कितना आसान और कितना कठिन है। तो हम आपको बता दें कि अंग्रेजी में बात करने का मतलब ये कतई नहीं है कि आपको पूरी तरह से अंग्रेजी आती हो।

इसमें यदि आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी आती हो तो आप आसानी से लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। बस इसमें आपको इस बात का ध्‍यान रखना होता है कि आपकी दिनचर्या के अंदर कौन से शब्‍दों का रोजाना प्रयोग होता है। यदि आपने उन्‍हें समझ लिया तो इंग्लिश में बात कैसे करें ये काम आपकी चुटकी में हो सकता है।

इंग्लिश में बात कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि इंग्लिश में बात कैसे करें। यहां पर हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप कई तरीके बताएंगे। आपको हर तरीका अपनाते हुए आगे बढ़ना होगा। ताकि आप आसानी से आगे चलकर लोगों से अंग्रेजी में बात कर सकें।

सुनने की आदत डालें

इंग्लिश में बात कैसे करें समझने से पहले आपको चाहिए कि आप सुनने की आदत डालें। कहने का मतलब ये है कि आप जो भी लोग अंग्रेजी में बात कर रहे हों उन्‍हें सुनें। उन्‍हें समझने की कोशिश करें कि वो लोग कैसे बात कर रहे हैं।

वो शब्‍द किस तरह से बोल रहे हैं। ताकि आपको समझ आए हॉ इस तरह से सही तरीके से आप भी अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। क्‍योंकि इंग्लिश में बात कैसे करें समझने से पहले आपको ये समझना जरूरी है कि अंग्रेजी में बात करते कैसे हैं।

अंग्रेजी को पढ़ने की आदत डालें

इंग्लिश में बात कैसे करें में दूसरा स्‍टेप ये है कि आप अंग्रेजी में किताबों को पढ़ने की आदत डालें। इसका फायदा ये होगा कि जब आप अंग्रेजी को पढ़ने की आदत डालेंगे तो आपके दिमाग में हर रोज नए नए शब्‍द आएंगे। जिन्‍हें आप सीखते हुए जाएंगे।

खास बात ये है कि यदि आप यहां पर अंग्रेजी को बोल बोलकर पढ़ेंगे तो आप देखेंगे कि आपके मन से अंग्रेजी में बोलने की हिचक भी खत्‍म होती जाएगी। जो कि इंग्लिश में बात कैसे करें के लिए सबसे अहम मानी जाती है।

मन से अंग्रेजी का भय दूर करें

इंग्लिश में बात कैसे करें में हम आपसे कहना चाहते हैं कि हमारे देश में अंग्रेजी तो काफी सारे लोग जानते हैं। लेकिन वो बोल नहीं सकते हैं। क्‍योंकि उनके मन में एक बहुत बड़ा भय है कि कहीं उनके ऊपर लोग हंसने ना लगें। लेकिन आगे हम कुछ तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप ये भय अपने मन से आसानी से‍ निकाल सकते हैं।

खुद से अंग्रेजी में बात करें

अब आप सोच रहे होंगे कि कोई इंसान भला खुद से कैसे बात कर सकता है तो हम आपको बता दें कि इसका मतलब ये है कि यदि आप वाकई अंग्रेजी में बात करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप जो भी अपने मन में सोचते हैं वो अंग्रेजी में सोचना शुरू करें। ताकि आपके अंदर अंग्रेजी के भाव चलते रहें। जिससे अंग्रेजी आपके दिल में बस जाए।

बीच बीच में अंग्रेजी में बोलना शुरू करें

इंग्लिश में बात कैसे करें में सबसे पहले आपको इसकी शुरूआत करनी चाहिए। इसके अंदर आप जब भी किसी इंसान से बात करें तो उसके लिए बीच बीच की लाइनें अंग्रेजी में बोलना शुरू करें। जैसे कि I don’t Know, Yes I Am Going, okay I Will come

जब आप इस तरह से शब्‍द बोलना शुरू करेंगे तो आपके मन से एक तरह का जो भय है वो खत्‍म होता जाएगा। क्‍योंकि आप इसके अंदर अंग्रेजी बोल भी देंगे और सामने वाले इंसान को पता भी नहीं चलेगा कि सामने वाले ने अंग्रेजी में बोल दिया।

दोस्‍तों से अंग्रेजी में बात करें

यदि आपके पास कुछ ऐसे दोस्‍त हैं जो कि अंग्रेजी में बात करना पसंद करते हैं तो आप उनके साथ अंग्रेजी में बात कर सकते हैं। इसके लिए आप उनसे मिलना जुलना शुरू कर सकते हैं। साथ ही उनसे और ज्‍यादा गहरी दोस्‍ती कर सकते हैं।

लेकिन ध्‍यान इस बात का रखें कि आप किसी से जबरदस्‍ती ना बात करें। क्‍योंकि इससे वो आपका मजाक बनाएगा और आप उससे निराश हो जाएंगे। क्‍योंकि जब भी हमारा कोई मजाक बना लेता है तो हम निराश होकर उस काम को ही छोड़ देते हैं।

कस्‍टमर केयर से बात करें

इंग्लिश में बात कैसे करें में एक अहम रोल कस्‍टमर केयर (Custumer Care) भी निभा सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल उन्‍हें फोन करना होगा और उनसे अंग्रेजी में बात करनी होगी। खास बात ये है कि यदि आप उनसे अंग्रेजी में कुछ गलत भी बोल देंगे तो वो आपका मजाक नहीं बनाएंगे। इसलिए आप अपने फोन में कस्‍टमर केयर से किसी भी खाली समय में आसानी से बात कर सकते हैं। यहां हम आपको बता दें कि यह बातचीत पूरी तरह से फ्री और हिन्‍दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है।

भाषण प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू करें

इंग्लिश में बात कैसे करें में एक अहम रोल प्रतियोगिताएं भी निभा सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप स्‍कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हों। क्‍योंकि वहां पर समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। ध्‍यान इस बात का रखें कि वहां आपका मकसद जीतने की बजाय केवल अंग्रेजी में भाषण देना होना चाहिए।

इसके लिए आप चाहें तो लिखकर ले जाएं। अन्‍यथा आप याद कर लें। दोनों की तरीकों में जब आप अंग्रेजी में लोगों के सामने अंग्रेजी में बोलेंगे तो आपके मन का भय खुद ही निकल जाएगा।

खास बातों पर खास ध्‍यान दें

इंग्लिश में बात कैसे करें में आपने देखा होगा कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कि हम रोजाना ही प्रयोग में लाते हैं। इसलिए आपको उन बातों पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देना होगा। क्‍योंकि आपको पूरी अंग्रेजी सीखने की जरूरत नहीं है। आप बस उतनी अंग्रेजी सीख लीजिए, जितने में आपका काम चल जाए।

इसलिए जब आप उन बातों को कापी में लिख लेंगे तो उसे बार बार पढ़ते रहेंगे। इससे वो लाइनें आपकी पूरी तरह से जुबान पर चढ़ जाएंगी। जिससे जब भी आप उन लाइनों को किसी के सामने बोलेंगे तो आपसे गलती होने की संभावना एकदम ना के बराबर रह जाएगी।

रैपिडैक्‍स किताब को पढ़ना शुरू करें

अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए अंग्रेजी में एक काफी मशहूर किताब आती है, जिसका नाम है रैपिडैक्‍स। इस किताब के अंग्रेजी सीखने का बेहद ही आसान तरीका बताया गया है। इसलिए आप चाहें तो आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं।

यहां आपकी दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली हर चीज के बारे में अंग्रेजी में जानकारी दी गई होती है। आप उन्‍हें याद करके आसानी से अपने दोस्‍तों, परिवारजनों और रिश्‍तेदारों में धाक जमा सकते हैं। खास बात ये है कि यह किताब केवल 200 रूपए के अंदर मिल जाएगी और पूरी तरह से हिन्‍दी भाषा में लिखी गई है। जिसे आप भी आसानी से पढ़ सकते हैं।

अंग्रेजी बोलते समय जरूरी सावधानी

  • अंग्रेजी बोलना कभी भी आप दिन में नहीं सीख सकते हैं। इसलिए आप ये काम धैर्य के साथ ही शुरू करें।
  • कई बार जब हम अंग्रेजी में बात करते हैं तो लोग मजाक भी बनाते हैं। लेकिन आपको उनके मजाक से घबराना बिल्‍कुल भी नहीं है।
  • आपको हमेशा इस बात का ध्‍यान रखना है कि आपको अपने मतलब की अंग्रेजी सीखनी है। क्‍योंकि पूरी अंग्रेजी सीखने में तो कई साल का समय लग जाएगा।
  • अंग्रेजी सीखने का आप जो भी नियम अपनाएं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि उसे बीच में ना टूटने दें।
  • यदि आपको कहीं बीच में समस्‍या आती है तो आप अंग्रेजी सीखने से जुड़ी वीडियो या ऑफलाइन कोचिंग की मदद भी ले सकते हैं।

FAQ

इंग्लिश में बात कैसे करें?

अंग्रेजी में बात करने के लिए आपको अंग्रेजी का आना बेहद जरूरी है। जिसके सभी तरीके हमने अपनी इस पोस्‍ट में ऊपर साझा किए हैं।

अंग्रेजी में बात करना कितने दिन में सीख सकते हैं?

अंग्रेजी में बात करना आप 6 महीने के अंदर भी सीख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको काफी ज्‍यादा मेहनत करनी होगी।

अंग्रेजी में बात करने की शर्म कैसे दूर करें?

अंग्रेजी में बात करते समय यदि आपको शर्म आती है तो आप सबसे पहले शीशे के सामने खड़े होकर अंग्रेजी में बोलना शुरू करें।

अंग्रेजी बोलने की सबसे अच्‍छी किताब?

अंग्रेजी बोलने की सबसे अच्‍छी किताब ‘रैपिडैक्‍स’ आती है। इस किताब को कोई भी हिन्‍दी बोलने वाला इंसान आसानी से पढ़ सकता है और अंग्रेजी सीख सकता है।

कौन अंग्रेजी में बात नहीं कर सकता है?

वो इंसान कभी भी अंग्रेजी में बात करना नहीं सीख सकता है, जिसके अंदर अंग्रेजी सीखने और बोलने का जुनून नहीं है। क्‍यों‍कि दूसरे के कहने से हम केवल 4 दिन ही मेहनत करते हैं।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि इंग्लिश में बात कैसे करें। अंग्रेजी में बात करना देखने में तो बेहद कठिन है। लेकिन यदि आपको सही माहौल और सही गाइड मिल जाती है तो ये काम बेहद ही आसान हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अंग्रेजी को बोझ ही ना मानकर एक सही माहौल तैयार करें। जिससे आप अंग्रेजी को कम समय में सीख सकें।

Leave a Comment