Smart Study Kaise Kare | स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें?

Smart Study Kaise Kare: आज के समय में हर नौजवान किसी ना किसी तरह की पढ़ाई जरूर कर रहा है। लेकिन फिर भी वो अपनी सफलता को लेकर निश्चित नहीं है कि उसे पढ़ाई के बाद सफलता मिलेगी ही। क्‍योंकि आज के समय में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ स्‍मार्ट स्‍टडी की भी जरूरत होती है।

इसलिए यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही कुछ टिप्‍स देंगे जिनकी मदद से आप आसानी से स्‍मार्ट स्‍टडी करके कामयाब हो सकते हैं।

Smart Study क्‍या होती है?

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि स्‍मार्ट स्‍टडी क्‍या होती है तो हम आपको बता दें कि स्‍मार्ट स्‍टडी उसे कहा जाता है जिसके अंदर आप अपने स्‍मार्ट दिमाग की मदद से उसी काम को 4 घंटे की बजाय केवल 1 घंटे के अंदर ही कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर आपको किसी ने चार पन्‍ने याद करने का काम दिया। अब आप बार बार चार पन्‍ने पढ़ने की बजाय आपने वो प्‍वाइंट नोट कर लिए जो कि आप बार बार भूलते हैं। अब केवल उन्‍हीं चीजों को बार बार पढ़ते रहिए। इससे आप याद भी अच्‍छे से कर लेंगे और समय भी कम लगेगा। सही मायने में यही स्‍मार्ट स्‍टडी है।

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें। यहां हम आपको स्‍मार्ट स्‍टडी से जुड़े कई सारेा टिप्‍स देंगे, जिन्‍हें आप अपने जीवन में अपनाकर आसानी से स्‍मार्ट स्‍टडी कर सकते हैं। फिर चाहे आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हों।

हमेशा सेलेब्‍स देखकर पढ़ाई करें

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें में हम आपको सबसे पहली सलाह देंगे कि आप जिस भी चीज की पढ़ाई कर रहे हैं उसका सेलेब्‍स जरूर देख लें। क्‍योंकि काफी सारे छात्र बिना सेलेब्‍स देखे ही पढाई में लगे रहते हैं। जब आप सेलेब्‍स देखेंगे तो आपके दिमाग में एक पिक्‍चर तैयार हो जाएगी। जिसके आधार पर आप जब भी किताब खोलेंगे तो आपके सामने वो चीजें आ जाएंगी जो कि आपको पढ़नी है। इसलिए बिना सेलेब्‍स देखे कभी भी पढ़ाई ना करें।

सही किताब को फॉलो करें

बहुत सारे छात्र बाजार से कोई भी किताब खरीद लाते हैं और उसी में से पढ़ने लगते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। क्‍योंकि कई बार ऐसा होता है कि एक ही विषय के ऊपर कई सारे राइटर ने किताब लिखी होती है। ऐसे में जब आप सभी की किताब देखेंगे तो उनका लिखने का और समझाने का तरीका काफी अलग अलग होता है।

इसलिए आप हमेशा उसी राइटर की किताब को फॉलो करें जो कि आपको सबसे अच्‍छी लगे। क्‍यों‍कि उस किताब की मदद से आप आसानी से पढ़ भी सकेंगे और आसानी से समझ भी सकेंगे कि वास्‍तव में जो चीज बताई गई है उसका क्‍या मतलब होता है।

नोट्स बनाकर पढाई करें

यदि आप पढ़ाई में कमजोर हैं या किसी तरह से पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप नोट्स बनाकर पढ़ाई करें। क्‍योंकि जब आप नोट्स बनाकर पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए फायदा ये रहता है कि आप थोड़ी ही देर में उन चीजों को दोबारा से याद कर लेते हैं।

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें में आप इस तरीके को जरूर अपनाएं। ताक‍ि आप जो भी पढ़ें उसे आसानी से समझ सकें और जब कभी दोबारा से पढ़ने की जरूरत पड़े तो तुरंत उसे दोबारा से पढ़ भी सकें। नोट्स बनाने का तरीका आज के समय में हर टॉपर छात्र भी अपनाता है।

Time-Table बनाकर पढ़ाई करें

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें में टाइम टेबल सबसे अहम भूमिका निभाने का काम करता है। इसलिए यदि आप एक सही टाइम टेबल बना लेते हैं तो आपका आधा काम यहीं पर पूरा हो जाता है। इसलिए आप अपने हिसाब से एक सही टाइम टेबल अवश्‍य बना लें।

ध्‍यान इस बात का रखें कि टाइम टेबल आप अपने हिसाब से बनाएं, जिसका आप पालन कर सकें। क्‍योंकि टाइम टेबल को बनाकर टांग देना काफी आसान है। लेकिन उसका पालन करना काफी कठिन काम है। इसलिए टाइम टेबल बनाते समय आप इस बात का अवश्‍य ध्‍यान रखें।

कमजोरी पर ध्‍यान दें

कई छात्र केवल पढ़ने पर ही ध्‍यान देते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें पता नहीं होता है कि स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें। तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आपके हर विषय कभी एक जैसे नहीं हो सकते हैं। इसलिए आपको समय समय पर उन विषयों पर ध्‍यान देना चाहिए जो कि सबसे ज्‍यादा कमजोर हैं।

यदि आपको उन विषयों के बारे में पता चलता रहेगा तो आप उन विषयों पर ज्‍यादा काम कर सकेंगे। जो कि आपके लिए सबसे ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि समय समय पर अपनी कमजोरी को पकड़ते रहें। जिससे उनके ऊपर काम किया जा सके।

हमेशा सही डाइट लें

एक छात्र को यह समझने के साथ कि स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें के बाद यह भी जरूरी हो जाता है कि वो हमेशा सही खान पान का ही प्रयोग करे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि यदि आप सही खान पान नहीं रखेंगे तो आप पाएंगे कि आप हमेशा बीमार ही रहते हैं।

ऐसे में जब भी आप बीमार हो जाएंगे तो आपका टाइम टेबल खराब होगा और यदि आपका टाइम टेबल एक बार खराब हो जाएगा तो आप उसे दोबारा से किसी भी तरह से फॉलो नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको इससे पूरी तरह से बचना चाहिए।

हमेशा सकारात्‍मक होकर पढ़ाई करें

छात्र जीवन ऐसा होता है कि जिसके अंदर कई बार हम निराश हो जाते हैं। जिससे हमारी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको हमेशा सकारात्‍मक ही रहना है। क्‍योंकि यदि आप सकारात्‍मक नहीं रहेंगे तो आपका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। जिससे एक तरह से ना चाहते हुए भी आपका पढ़ाई में नुकसान होगा।

गलत संगत से दूर रहें

छात्र जीवन के अंदर हमें गलत चीजें ज्‍यादा प्रभावित करती हैं। कई बार हम जाने अनजाने उनकी तरफ आकर्षित होते चले जाते हैं। इसलिए आपको हमेशा गलत संगत से दूर रहना चाहिए। आपके जो भी दोस्‍त ऐसे हों जो कि पढ़ाई के अलावा गलत चीजों की तरफ ध्‍यान देते हों आप उनसे काफी दूर रहें।

साथ ही कई बार छात्र जीवन में लड़के लड़कियों के चक्‍कर में और लड़कियां लड़कों के चक्‍कर में पड़ जाती हैं। आपको इनसे भी बचना है। क्‍योंकि जब आप पूरी तरह से पढ़ लेंगे तो प्‍यार मोहब्‍बत भी सही लगेगा। लेकिन छात्र जीवन में यदि आप प्‍यार के चक्‍कर में पड़ गए तो आगे चलकर आपको समस्‍या ही देखने को मिलेगी।

इंटरनेट की मदद लें

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें में आज के समय में इंटरनेट भी काफी अहम हो गया है। इसलिए आपको जब भी लगे कि कोई चीज आपको नहीं आ रही है तो आपको इंटरनेट की मदद अवश्‍य लेनी चाहिए। क्‍योंकि आज के समय में आप इंटरनेट की मदद से हर चीज को बड़ी ही आसान भाषा में और घर बैठे पा सकते हो।

इंटरनेट पर समय खराब ना करें

आज के समय में हर छात्र के पास मोबाइल और इंटरनेट है। जो कि पढ़ाई में काफी ज्‍यादा मदद करता है। लेकिन काफी सारे युवा इंटरनेट के मायाजाल में फंसकर अपना कीमती समय खराब कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा कतई नहीं करना है।

इसलिए आपको ध्‍यान रखना है कि जब आपको इंटरनेट की जरूतर हो तो उसका प्रयोग करें, बाकी बाद में रख दें। खास तौर पर जब आप पढ़ाई करने बैठे तो कोशिश करें कि आप मोबाइल फोन को अपने से दूर कर दें। ताकि आपको किसी भी तरह से मोबाइल से परेशानी ना हो।

हर दिन की कीमत को समझें

काफी सारे छात्र स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें को समझना तो चाहते हैं लेकिन वो समय के महत्व को नहीं समझते हैं। इसलिए यदि आप समय के महत्‍व को नहीं समझते हैं तो आप आगे कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए पढ़ाई के दौरान आपको ये बात समझनी ही होगी कि आपके लिए हर दिन महत्‍वपूर्ण है। आपका बर्बाद किया हुआ एक दिन आपको पढ़ाई के अंदर काफी पीछे ले जा सकता है। इसलिए कभी भी आप 1 भी दिन बर्बाद ना करें।

छात्र जीवन में लगने वाली कुछ गलत आदतें

  • छात्र जीवन में कई बार हम नशे या गलत संगत में पड़कर जीवन बर्बाद कर लेते हैं।
  • छात्र जीवन में हम लड़के या लड़कियों की तरफ ज्‍यादा प्रभावित होते हैं। हमें जवानी में खुद पर संयम रखना चाहिए।
  • छात्र जीवन में हमें पैसों की अहमियत और घर वालों को कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए।
  • छात्र जीवन में हमें खराब चीजें हमें बहुत अच्‍छी लगती हैं। लेकिन इसे हमें समझ लेना चाहिए कि खराब चीजें कभी हमारे जीवन के लिए अच्‍छी नहीं होती हैं।
  • छात्र जीवन में हमें हंसने खेलने के साथ ही अपने भविष्‍य का भी विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। ताकि आगे चलकर हमें समस्या ना आए।

FAQ

स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें?

स्मार्ट स्‍टडी एक तरह से किसी भी काम को आसान और सबसे अच्‍छे तरीके से करना होता है। जिससे वो काम बेहतर होने के साथ कम समय में हो सके।

स्‍मार्ट स्‍टडी कौन कर सकता है?

आज के समय में स्मार्ट स्‍टडी हर छात्र कर सकता है। फिर चाहे वो स्‍कूल, कॉलेज या किसी प्रतियोगी परीक्षा की क्‍यों ना तैयारी कर रहा हो।

स्मार्ट स्‍टडी करने का क्‍या फायदा होता है?

स्‍मार्ट स्‍टडी की मदद से आप कम मेहनत में ज्‍यादा नंबर ला सकते हैं। जिससे आप अपने क्षेत्र में टॉपर बनकर माता पिता का नाम ऊंचा कर सकते हो।

स्‍मार्ट स्‍टडी करने का सही समय?

स्‍मार्ट स्‍टडी आप दिन के किसी भी समय कर सकते हैं। बस आपका मन उस समय पूरी तरह से पढ़ाई में लगता हो।

आपने क्‍या सीखा

हमें आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि स्‍मार्ट स्‍टडी कैसे करें इसके बारे में पूरी तरह से समझ गए होंगे। स्‍मार्ट स्‍टडी करना थोड़ा कठिन काम जरूर है। लेकिन यदि आप इसे देखते हुए करेंगे तो आपको सामान्‍य पढ़ाई के मुकाबले स्‍मार्ट स्‍टडी कई गुना बेहतर परिणाम दे सकती है। इसलिए आज के समय में हर छात्र को चाहिए कि वो स्‍मार्ट स्‍टडी अवश्‍य करे।

Leave a Comment