फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? | 10 तरीके

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: फेसबुक का प्रयोग हमारे देश के काफी सारे युवा करते हैं। लेकिन ज्‍यादातर युवा केवल फेसबुक पर अपना समय ही खराब करते हैं। इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि फेसबुक पर समय खराब करने की बजाय फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं। साथ ही वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं। इसलिए हमारे इस लेख को आप अंत तक बड़े ही ध्‍यान से पढ़ें। ताकि आपको हर तरीका आसानी से समझ आ सके।

Contents show

फेसबुक क्‍या है?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि फेसबुक क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Site) है। जिसके अंदर काफी सारे लोग अकाउंट बनाकर प्रयोग करते हैं। इसकी शुरूआत 2004 में हुई थी।

यहां पर आप लोगों को मित्र बना सकते हैं। लोगों से बात कर सकते हैं। फेसबुक पर अपना पेज बना सकते हैं, अपने ग्रुप बना सकते हैं। खास बात ये है कि आप फेसबुक को पूरी तरह से फ्री में प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए इसको प्रयोग करना काफी आसान है।

फेसबुक से पैसा कमाने के फायदे?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि फेसबुक से पैसे कमाने के फायदे क्‍या हैं। क्‍योंकि जब आपको इसके फायदों के बारे में पता चलेगा तो आपको वाकई समझ आएगा कि यह तरीका कितना सही है।

  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास केवल एक स्‍मार्टफोन और इंटरनेट (Smartphone & Internet) होना चाहिए।
  • फेसबुक से पैसा कमाना पूरी तरह से फ्री है। इसलिए यहां से कोई भी इंसान आसानी से पैसा कमा सकता है।
  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको कोई बहुत ज्‍यादा पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए। बस अक्षर ज्ञान हो।
  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको अपने घर से कहीं भी नहीं आना जाना होता है। बस आपको घर से काम करना होता है।
  • फेसबुक से आप एक दिन के अंदर 1 रूपए से लेकर महीने के लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। बस आपके अंदर काम करने की लगन हो।

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें?

ऐसा नहीं है कि कोई भी इंसान आसानी से फेसबुक से पैसा कमा सकता है। इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें अवश्‍य होनी चाहिए। तभी आप फेसबुक की मदद से पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं में आपके पास सबसे पहली चीज ये होनी चाहिए कि आपके पास 1 मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। क्‍योंकि इसके बिना आप फेसबुक का प्रयोग ही नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपके पास ये चीजें होनी बेहद जरूरी है।

इंटरनेट (Internet)

मोबाइल या लैपटॉप होने के बाद आपके पास इंटरनेट होना चाहिए। फिर चाहे वह आपके सिम का डाटा (Mobile Data) हो या आपके घर पर वाई फाई (WiFi) लगा हो। इससे आप बिना किसी रूकावट के फेसबुक का प्रयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि फेसबुक इंटरनेट के बिना नहीं चलता है।

फेसबुक अकाउंट

इसके बाद आपके पास एक फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) होना चाहिए। जो कि आप बेहद ही आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। साथ ही आप किस नाम से फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं उसकी जानकारी हो। इसके बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री होता है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं। यहां पर हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

Facebook Page बनाकर

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं में आपके लिए सबसे पहला तरीका ये है कि आप फेसबुक पेज बना लें। इसके बाद आप लगातार पोस्‍ट करते जाइए। धीरे धीरे आप देखेंगे कि उसके ऊपर लोग जुड़ते जाएंगे। इसके बाद जैसे ही आपके पेज पर 10 हजार से ज्‍यादा लोग जुड़ जाएंगे तो आपका पेज मोनेटाइज हो जाएगा।

जिससे आपके पेज पर ऐड दिखाई देने लगेंगे। इसके बाद आप जो भी पोस्‍ट करेंगे उसके ऊपर आपको पैसे मिलेंगे। फेसबुक से पैसे कमाने का यह तरीका काफी सही है और इससे आप लगातार बिना काम किए पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Group बनाकर

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं में दूसरा तरीका ये है कि आपको फेसबुक ग्रुप बना लेना च‍ाहिए। इससे आप डायरेक्‍ट कमाई तो नहीं कर सकते हैं। लेकिन फेसबुक ग्रुप से आप इन डायरेक्‍ट (In Direct) तरीके से आसानी से कमा सकते हैं। यह तरीका भी काफी सही है। लेकिन इसके अंदर आपको फेसबुक ग्रुप के अंदर काफी सारे लोग जोड़ने होंगे। तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक Ad मैनेजर बनकर

इसके अलावा आप फेसबुक ऐड मैनेजर (Fb Ad Manager) बनकर भी खूब सारे पैसे कमा सकते हैं। जो कि काफी अच्‍छा काम होता है। इसके अंदर आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। इसके अंदर आपको किसी कंपनी से जुड़कर फेसबुक ऐड को मैनेज करना होगा। जिसके बाद आपको कोशिश करनी होगी कि आपको इस तरह से फेसबुक पर ऐड चलाने होंगे जिससे कंपनी की कमाई बढ़ सके और उसका प्रमोशन भी हो सके।

Referal Link की मदद से

इसके अलावा आप रेफरल लिंक से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक पेज पर या ग्रुप के अंदर अपने रेफरल लिंक भेजना होगा। जिसके बाद लोग आपके रेफरल लिंक से लोगों को सामान खरीदना होगा। जिसके बाद आपकी अच्‍छी कमाई होगी। इसलिए फेसबुक से पैसे कमाने का अच्‍छा तरीका है।

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए

एफिलिएट मार्केटिंग भी फेसबुक से पैसे कमाने का अच्‍छा तरीका है। इसके अंदर आपको अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से सामान के लिंक को अपने ग्रुप में भेजना होगा। जिसके बाद लोग यदि आपके लिंक से सामान को आर्डर करेंगे तो उसके ऊपर आपको कमीशन दिया जाएगा। यह भी फेसबुक से पैसे कमाने का एक अच्‍छा तरीका है। जिससे आप खूब सारे पैसे कमा सकते हैं।

टॉप एफिलिएट वेबसाइट

  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho
  • Citi Mall

Sponsership लेकर

यदि आप चाहें तो स्‍पॉनसरशिप भी ले सकते हैं। इसके अंदर आपको कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करना होगा। इसके लिए आप चाहें तो किसी वीडियो का सहारा ले सकते हैं या किसी इमेज के साथ मैसेज लिखकर पोस्‍ट कर सकते हैं। जिससे आपको कंपनी की तरफ से पैसे मिल जाएंगे। जो कि फेसबुक की मदद से कमाई करने का अच्‍छा तरीका है।

ब्‍लॉग/ YT पर ट्रैफिक भेजकर

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं में एक तरीका ये भी है कि आप फेसबुक के ऊपर से अपने ब्‍यॉग या चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्‍लॉग का लिकं अपने फेसबुक ग्रुप या पेज पर शेयर कर देना होगा। क्‍योंकि इससे लोग उसके ऊपर क्लिक करेंगे।

इस तरह से आप जब भी अपने चैनल पर वीडियो पोस्‍ट करें तो उसका लिंक भी अपने पेज पर शेयर कर दें। जिससे लोग उसे देखने के लिए आपके चैनल पर जाएंगे। जिससे आपके चैनल पर ट्रैफिक जाएगा और आपकी इससे कमाई होगी। यह तरीका भी काफी शानदार है। जिससे आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं।

Promotional वीडियो बनाकर

यदि आप किसी दुकान या शौरूम का प्रमोशन वीडियो बना सकते हैं तो उससे भी आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। इसमें आपको उस शौरूम या दुकान पर जाकर एक छोटा सा वीडियो बनाना होगा। जिसके बाद आपको उसे अपने पेज पर अपलोड कर देना होगा। ताकि आपकी वीडियो को लोग देख सकें। इससे उस शौरूम की लोकप्रियता बढ़ जाएगी और आपको काफी सारे पैसे‍ मिल जाएंगे।

Online Course बेचकर

यदि आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसके अंदर आप उसका कोर्स बना सकते हैं तो आप अपने पेज या ग्रुप के अंदर उसके कोर्स भी बेच सकते हैं। इससे उसके ऊपर जैसे जैसे लोग आएंगे उन्‍हें आपका कोर्स दिखाई देगा। इसके बाद आपकी उस कोर्स से कमाई शुरू हो जाएगी। फेसबुक से कमाई करने का यह तरीका भी काफी सही है।

विज्ञापन लेकर

यदि आप फेसबुक पर किसी खास तरह का पेज है तो आप उसके ऊपर बाजार से विज्ञापन भी ले सकते हो। इसके अंदर आपको देखना होगा कि आपका पेज किस खास कैटेगरी को टारगेट किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपका पेज युवाओं को टारगेट किया जा रहा है तो आप नौकरी से जुड़े कोर्स या अन्‍य तरीके की चीजों के बाजार से विज्ञापन ले सकते हो। जिसके बदले में पैसा कमा सकते हो।

फेसबुक से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं के तरीकों को समझने के बाद आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर आप 1 दिन में फेसबुक की मदद से कितने पैसे कमा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना काम करते हैं और कितने लोगों को जोड़ सकते हैं।

आपके पेज या ग्रुप के अंदर जितने ज्‍यादा लोग होंगे आप फेसबुक की मदद से उतने ही ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपका सबसे पहला मकसद इस बात पर होना चाहिए कि आप अपने पेज या ग्रुप के अंदर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग जोड़ें।

FAQ

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?

फेसबुक की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह तरीके काफी सुरक्षित हैं।

फेसबुक की मदद से कितने पैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक की मदद से आप 1 दिन में हजारों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको मेहनत करनी होगी।

फेसबुक पेज या ग्रुप में कितने लोग होने चाहिए?

फेसबुक पेज या ग्रुप के अंदर कम से कम 10 हजार लोग अवश्‍य होने चाहिए। इसके बिना आप कोई पैसा नहीं कमा सकते हैं।

फेसबुक पर कितने घंटे काम करना पड़ता है?

फेसबुक पर आपको रोजाना कम से कम 2 से 4 घंटे अवश्‍य काम करना होता है। इसके बिना आप यहां से पैसे नहीं कमा सकते हैं।

क्‍या फेसबुक से पैसे कमाना सुरक्षित है?

हॉ, फेसबुक से पैसे कमाना पूरी तरह से सुरक्षित है। क्‍योंकि यहां पर आपको हमने किसी भी गलत तरीके से कमाई का तरीका नहीं बताया है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हें कि फेसबुक एक ऐसा तरीका है। जिसकी मदद से आप बिना पैसा लगाए खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको काफी सारी मेहनत करनी होगी। ताकि लोग आपसे जुड़ सकें। बिना लोगों के जुड़े आप किसी भी तरह से फेसबुक की मदद से पैसा नहीं कमाया जा सकता है।

Leave a Comment