बीटेक करने के फायदे?

Btech Karne Ke Fayde: बीटेक हमारे देश में काफी जाना माना कोर्स है। खासतौर पर ऐसे युवा जो कि आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो बचपन से ही बीटेक (Btech) करने का सपना पाल लेते हैं। लेकिन बीटेक करने से पहले आपको ये समझना बेहद जरूरी है कि बीटेक करने के फायदे क्‍या हैं।

इसलिए यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि बीटेक करने के फायदे क्‍या हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बीटेक और उसके फायदे के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप समझ सकेंगे कि आपको बीटेक करनी चाहिए या नहीं।

बीटेक क्‍या होता है?

बीटेक के फायदों के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको बताएं कि बीटेक क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि बीटेक एक डिग्री कार्यक्रम है। जो कि 4 साल का होता है। बीटेक करने के लिए आपको बारहंवी नॉन मेडिकल (Non Medical) से पास होना जरूरी होता है।

इसलिए यदि आप बारहंवी नॉन मेडिकल से नहीं पास हैं तो आप बीटेक करने का सपना यहीं से छोड़ सकते हैं। इसके अलावा कई जगह बीटेक में एंट्रेस टेस्‍ट के जरिए दाखिला लिया जाता है, जबकि कई जगह मेरिट के आधार पर दाखिला लिया जाता है। ये बात आप अपने संस्‍थान में जाकर पता कर सकते हैं।

बीटेक करने के फायदे?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बीटेक करने के फायदे क्‍या हैं। हम यहां पर आपको बीटेक करने के तमाम फायदे और नुकसान की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से तय कर सकेंगे कि बीटेक सही मायने में आपको करनी चाहिए या नहीं।

इंजीनियर बनने का एक सही कोर्स

यदि आपका एक ही लक्ष्‍य है कि आगे चलकर आपको एक बड़ा इंजीनियर ही बनना है तो आपके के लिए बीटेक एकदम सही कोर्स हो सकता है। क्‍योंकि इससे अच्‍छा कोर्स कोई नहीं है। जबकि आप देखेंगे कि आज के समय में इंजीनियरिंग से जुड़े कई डिप्‍लोमे भी आ चुके हैं। लेकिन वो कभी भी बीटेक की बराबरी नहीं कर सकते हैं।

इसलिए यदि आप अपना इंजीनियर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो बिना कुछ सोचे समझे किसी अच्‍छे कॉलेज में जाकर बीटेक में नाम लिखवा लें। ताकि आपकी अच्‍छी प्‍लेसमेंट हो सके और आगे चलकर एक अच्‍छे इंजीनियर बन सकें।

अच्‍छी सैलरी दिलवाने वाला कोर्स

बीटेक एक ऐसा कोर्स है जिसके अंदर मिलने वाले लाखों रूपए के पैकेज आज भी कई बार चर्चा का विषय बन जाते हैं। क्‍योंकि काफी सारे छात्रों को सालाना 1 करोड़ तक का पैकेज दिया जाता है। इसलिए यदि आप एक शानदार पैकेज चाहते हैं तो आपको बीटेक का कोर्स जरूर करना चाहिए।

लेकिन हम आपको एक और जानकारी दे दें कि ये शानदार पैकेज केवल तभी दिया जाता है जब आप अच्‍छे से मेहनत करेंगे और बीटेक में अच्‍छे नंबर लेकर आएंगे। बिना मेहनत किए आपको कोई अपनी दुकान में चपड़ासी भी नहीं लगाना पसंद करेगा। फिर चाहे आप बीटेक ही क्‍यों ना पास हों। इस बात का आप अवश्‍य ध्‍यान रखें।

सरकारी नौकरी के अनेकों अवसर

बीटेक के बाद सरकारी नौकरी के अंदर भी आपके लिए कई सारे अवसर खुल जाते हैं। क्‍योंकि सरकारी विभागों में कई सारे ऐसे पद आते हैं जिनके अंदर केवल बीटेक ही मांगी जाती है। इसलिए यदि आप आगे चलकर सरकारी सेवाओं में जाना चाहते हैं तो भी बीटेक करने के फायदे में एक फायदा ये है कि आपको आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

लेकिन आज के समय में काफी जगह ये भी देखा गया है कि बीटेक करने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी से ज्‍यादा प्राइवेट नौकरी में ही सैलरी मिल जाती है। इसलिए कई बार सरकारी नौकरी खुद से ही नहीं करना चाहते हैं।

समाज में सही पहचान बनाने वाला कोर्स

यदि आप समाज में एक सही पहचान और रूतबा बनाना चाहते हैं तो बीटेक करने के फायदे में एक फायदा ये भी है कि इस कोर्स के बाद आपको काफी सम्‍मान भरी नजर से देखा जाएगा। क्‍योंकि बीटेक काफी कठिन और माना जाना कोर्स होता है।

इसलिए जब आप बीटेक पास करके किसी को बताएंगे तो उसके बातचीत करने का अंदाज बिल्‍कुल बदल जाएगा। क्‍योंकि वो समझ जाएगा कि आपने वाकई मेहनत की है। ऐसे ही कोई छोटा मोटा कोर्स नहीं किया हुआ है। जो कि सभी को नसीब नहीं होता है।

विदेश में नौकरी दिलवाने वाला कोर्स

बीटेक करने के बाद आपको कई मौके ऐसे भी मिलते हैं जिसके अंदर आपको विदेश में जाकर काम करने का मौका दिया जाता है। क्‍योंकि आज के समय में कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो कि विदेश के अंदर भी काम करती हैं। ऐसे में उनके काफी सारे कर्मचारियों को विदेश में भी जाने का मौका मिलता है।

इसलिए यदि आप विदेश में भी जाना चाहते हो तो बीटेक के अंदर खूब सारी मेहनत कीजिए, ताकि आपका चयन किसी बड़ी कंपनी के अंदर हो जाए। जिससे भविष्‍य में कभी आप विदेश में जा सकें और अपने परिवार और समाज में एक नई पहचान बना सकें कि फलाने का लड़का तो विदेश में जाकर काम कर रहा है।

M.tech करने का बेहतरीन रास्‍ता

यदि आप आगे चलकर एमटेक (Mtech) करना चाहते हैं तो उसके लिए बीटेक से अच्‍छा कोई रास्‍ता नहीं हो सकता है। इसलिए सबसे पहले आप बीटेक कीजिए और उसके बाद अपनी एमटेक पूरी कीजिए। इसके बाद आप किसी अच्‍छी सी कंपनी से जुड़ा जाइए।

जहां आपको काफी अच्‍छी सैलरी और पैकेज दिया जाए। इससे आपके पास खूब सारी पढ़ाई भी हो जाएगी और पढ़ाई पूरी करने के बाद आपके पास एक अच्‍छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल जाएगी। कहते हैं कि पढ़ाई के बाद यदि सही नौकरी मिल जाए तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।

बच्‍चों को कोचिंग दे सकते हैं

बीटेक करने का एक फायदा ये है कि यदि आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो आप बच्‍चों को कोचिंग भी दे सकते हैं। क्‍योंकि बीटेक के अंदर कई ऐसे विषय होते हैं जिनकी जानकारी होने के बाद आपको कोचिंग सेंटर में आराम से रख लिया जाता है।

इसलिए इस बात का ध्‍यान रखिए कि यदि आप नौकरी ना भी करना चाहें तो बीटेक करना आपका बेकार नहीं होगा। बस आप मेहनत कीजिए और बाद में बच्‍चों को कोचिंग देना शुरू कर दीजिए। इससे आपकी अच्‍छी कमाई भी हो सकेगी, साथ ही आप अपने घर में भी रह सकेंगे।

SSC/ Railway की तैयारी कर सकते हैं

बीटेक करने के बाद आपके लिए एसएससी और रेलवे के दरवाजे भी खुल जाते हैं। क्‍योंकि बीटेक एक ऐसा कोर्स है। जिसे करने के बाद आपकी अंग्रेजी और मैथ काफी अच्‍छे हो जाते हैं। जबकि सरकारी नौकरी की परीक्षा में इन विषयों से सबसे ज्‍यादा सवाल पूछे जाते हैं।

इसलिए कहा जाता है कि बीटेक पास युवा थोड़ी सी मेहनत करके भी इन विषयों को आसानी से पास कर सकता है और सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकता है। बस उसके अंदर काम करने और अपने सपने को पूरा करने की इच्‍छा शक्ति होनी चाहिए।

अच्‍छे घर में शादी हो जाती है

बीटेक करने के फायदे में एक फायदा ये भी है कि आपकी अच्‍छे घर में शादी हो जाती है। जबकि दूसरे कोर्स का इतना महत्‍व नहीं होता है। इसलिए यदि आप अच्‍छी और पढ़ी लिखी लड़की से शादी करना चाहते हैं तो आपको बीटेक जैसा ही कोर्स करना चाहिए।

क्‍योंकि आज के समय में हर लड़की उसी लड़के से शादी करना चाहती है जो कि खूब पढ़ा लिखा हो और अच्‍छे पैसे कमाता हो। इसलिए कहा जा सकता है कि बीटेक पास युवाओं के लिए लड़की देखने नहीं जानी पड़ती है, हमेशा लड़की वाले खुद लड़के के घर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं।

बीटेक करने के नुकसान?

ऐसा नहीं है कि बीटेक करने के सिर्फ फायदे हैं। इसके कुछ नुकसान भी हैं। आइए एक बार उनके बारे में भी समझ लेते हैं। ताक‍ि आपको हर पहलू अच्‍छे से समझ आ सके।

  • बीटेक कोर्स की फीस लाखों के अंदर होती है। इसेलिए गरीब आदमी बीटेक करने से हमेशा दूर भागता है।
  • बीटेक एक कठिन कोर्स है। इसलिए यह कहना कि यह कोर्स हंसी मजाक करते हुए पास हो जाएगा, यह बेहद ही गलत होगा।
  • क्‍योंकि बीटेक एक बड़ा कोर्स है। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आप छोटे काम करने में बेहद ही शर्म महसूस करते हैं।
  • यदि आप लड़की हैं तो इस कोर्स का आपको उतना फायदा नहीं मिलेगा, जितना लड़कों मिलता है।
  • आज के समय में हर शहर में बीटेक करवाने वाले कॉलेज खुल गए हैं। लेकिन सही मायने में वो एक इंजीनियर बनाने की दुकान हैं।
  • आज के समय में काफी सारे युवा हर साल बीटेक पास करते हैं। इसलिए इस कोर्स के अंदर भी प्‍लेटसमेंट और अच्‍छी सैलरी पाने का मौका काफी कम युवाओं को मिल पाता है।
  • काफी सारे युवा केवल नाम और फेम की वजह से बीटेक जैसा कोर्स चुन लेते हैं। लेकिन असल में उन्‍हें बाद में पछताना प़ड़ता है।

FAQ

बीटेक करने के फायदे क्‍या हैं?

बीटेक कोर्स के अनेकों फायदे हैं। यह कोर्स समाज में आपको नाम और अच्‍छी सैलरी दिलवाने से लेकर अच्‍छा भविष्‍य तक दिलवा सकता है।

बीटेक करने के नुकसान क्‍या हैं?

बीटेक करने का नुकसान कुछ नहीं है। बस यदि आप बिना कुछ सोचे समझे बीटेक जैसा कोर्स कर लेते हैं तो आपको उतना फायदा नहीं मिलता है, जितनी आपको उम्‍मीद होती है।

बीटेक कितने साल का कोर्स है?

बीटेक करने का नुकसान कुछ नहीं है। बस यदि आप बिना कुछ सोचे समझे बीटेक जैसा कोर्स कर लेते हैं तो आपको उतना फायदा नहीं मिलता है, जितनी आपको उम्‍मीद होती है।

बीटेक कहां से करनी चाहिए?

बीटेक आपको किसी ऐसे कॉलेज से करनी चाहिए, जिसका आज के समय में अच्‍छा नाम हो और वहां से पढ़कर निकलने वाले युवाओं को अच्‍छी प्‍लेसमेंट मिलती हो।

बीटेक की फीस कितनी होती है?

बीटेक कोर्स की फीस लाखों रूपए में होती है। यदि कम से कम वाले कॉलेज में भी आपको बीटेक की एक साल की फीस 50 से 60 हजार रूपए आराम से मिल जाएगी।

Distance से बीटेक कैसे करें?

डिस्‍टेंस एजुकेशन यानि कि आप घर बैठकर बीटेक करना चाहते हैं तो यह सुविधा इस कोर्स के अंदर नहीं मिलती है। बीटेक आप केवल रेगुलर ही कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष

हमें उम्‍मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि बीटेक करने के फायदे क्‍या हैं। इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि बीटेक करने के फायदे और नुकसान क्‍या हैं। क्‍योंकि आज के समय में काफी सारे युवा बिना कुछ सोचे समझे किसी भी कोर्स में दाखिला ले लेते हैं। लेकिन आगे चलकर उन्‍हें उसका वो फायदा नहीं मिलता है, जिसकी उन्‍होंने कल्‍पना की थी।

Leave a Comment