BCA करने के फायदे?

BCA Karne Ke Fayde: यदि आप आगे चलकर कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपने बीसीए कोर्स (BCA Course) का नाम जरूर सुना होगा। क्‍योंकि कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में जाने वाले लोगों के लिए यह काफी जाना माना कोर्स है। खास बात ये है कि इस कोर्स को करने वाले लोग कभी मार नहीं खाते हैं।

ऐसे में यदि आप समझना चाहते हैं कि बीसीए कोर्स को करने के क्‍या फायदे हो सकते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपपने इस लेख में हम आपको बीसीए कोर्स को करने के फायदे और नुकसान की पूरी और सही जानकारी देंगे।

Contents show

BCA क्‍या होता है?

बीसीए कोर्स के फायदे के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम अपको जानकारी देते हैं कि बीसीए कोर्स क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि बीसीए एक बैचलर डिग्री होती है। जिसकी फुल फार्म ‘बैचरल ऑफ कंम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन’ होती है। यह कुल तीन साल की डिग्री होती है।

इस कोर्स को करने के बाद जो युवा कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए काफी आसान हो जाता है। क्‍योंकि इस कोर्स के अंदर पूरे तीन साल तक आपको कंम्‍प्‍यूटर के बारे में ही जानकारी दी जाती है। इसलिए कंम्‍प्‍यूटर के बारे में बीसीए सबसे सही कोर्स है।

बीसीए करने के फायदे?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि बीसीए कोर्स के क्‍या फायदे हैं। ताकि आप समझ सकें कि बीसीए कोर्स आपको सही मायने में करना चाहिए या नहीं। साथ ही यदि आप इसे करते हैं तो आगे क्‍या फायदे देखने को मिलेंगे।

कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में शानदार करियर

यदि आपका प्‍लान पहले से तय है कि आपको आगे चलकर कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में ही जाना है तो आप बीसीए कोर्स के साथ जा सकते हैं। क्‍योंकि बीसीए आज के समय में एक मात्र और सबसे अच्‍छा कोर्स है। जिसकी मदद से आप आगे चलकर कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में आसानी से जा सकते हैं। इसलिए डिजिटल दुनिया (Digital World) में पहला कदम रखने के लिए इससे अच्‍छा कोर्स नहीं हो सकता है।

आम जीवन के लिए बेहतर कोर्स

यदि आपकी गेम या कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में दिलचस्‍पी है तो भी हम यही कहेंगे कि यह कोर्स आपके लिए काफी सही साबित हो सकता है। क्‍योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप देखेंगे कि आपके पास जो भी डिजिटल चीजें मौजूद होंगी आप उन्‍हें पहले से कहीं बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकेंगे। इसलिए कहा जा सकता है कि यह कोर्स आम जीवन में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

कम फीस में बेहतर कोर्स

यदि आपका बजट थोड़ा टाइट है और कम फीस में कोई अच्‍छा सा कोर्स तलाश रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी अच्‍छा हो सकता है। क्‍योंकि यह एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको हर शहर के कॉलेज में देखने को मिल जाएगा। खास बात ये है कि आमतौर पर इस कोर्स की फीस आपको पचास हजार के अंदर ही देखने को मिलती है। जो कि ज्‍यादातर लोग आसानी से चुका सकते हैं।

भविष्‍य का कोर्स

बीसीए एक भविष्‍य का कोर्स है। ऐसा हम लोग इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि आपने देखा होगा कि आज के समय में हर काम कंम्‍प्‍यूटर से ही किया जाने लगा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे इस चीज की मांग बढ़ने ही वाली है।

इसलिए यदि आप बीसीए जैसा कोर्स कर लेते हैं तो आगे चलकर कभी मार नहीं खाएंगे। क्‍योंकि आप देखेंगे कि जैसे जैसे कंम्‍प्‍यूटर के बारे में लोगों को जानकारी होती जाएगी इस कोर्स को करने वालों की मांग बढ़ती ही जाएगी।

अच्‍छी सैलरी दिलवाने वाला कोर्स

यदि आप पढ़ाई के बाद अच्‍छी सैलरी चाहते हैं तो भी आपको बीसीए कोर्स के साथ ही जाना चाहिए क्‍योंकि यह एक कंम्‍प्‍यूटर का कोर्स है। ऐसे में यदि आप कहीं भी नौकरी करेंगे तो आपको हमेशा वहाँ पर बैठकर ही काम करना होगा। साथ ही आपको अच्‍छी सैलरी भी दी जाएगी। इसके अलावा नाम भी होगा कि फलाने का लड़का कंम्‍प्‍यूटर पर ही बैठकर काम करता है।

विदेश में नौकरी करने के भरपूर अवसर

BCA करने के फायदे में एक फायदा ये भी है कि इस कोर्स के बाद आपको विदेश में भी काम करने के अनेकों अवसर मिल सकते हैं। क्‍योंकि कंम्‍प्‍यूटर हर जगह एक तरह से ही काम करता है। इसलिए यदि आप किसी ऐसी कंपनी से जुड़ जाते हैं जो कि विदेशी है तो आप विदेश में जाकर भी आसानी से काम कर सकते हैं। इससे आपको सैलरी भी ज्‍यादा मिलेगी और विदेश में भी घूम सकेंगे।

English पर मजबूत पकड़ दिलाने वाला कोर्स

बीसीए के अंदर ज्‍यादातर चीजें अंग्रेजी में ही होती हैं। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपकी अंग्रेजी पर भी मजबूत पकड़ हो जाती है। खास तौर कंम्‍प्‍यूटर से जुड़ी जानकारी के ऊपर। इसलिए यदि आपकी अंग्रेजी कमजोर है तो इस कोर्स को करने के बाद आपकी अंग्रेजी काफी अच्‍छी हो जाएगी। जो कि दूसरे कोर्स में आमतौर पर नहीं होती है।

MCA करने का एक बेहतर रास्‍ता

BCA करने के फायदे में एक फायदा ये भी है कि यदि आप आगे चलकर एमसीए (MCA) करना चाहते हैं जो कि एक मास्‍टर डिग्री है तो बीसीए आपके लिए एक सबसे अच्‍छा रास्‍ता हो सकता है। क्‍योंकि इससे आपको कंम्‍प्‍यूटर के बारे में काफी कुछ पहले से सीखने का मिलेगा। जो कि आपको आगे की डिग्री पूरी करने में काफी मदद करेगा। खास बात ये है कि इससे आपको अच्‍छी नौकरी मिलने की भी ज्‍यादा संभावना बढ़ जाएगी।

WFH करने के अनेकों मौके

जैसा कि आप जानते हैं कि कंम्‍प्‍यूटर पर अनेकों ऐसे काम होते हैं जिन्‍हें आप पूरी तरह से घर बैठे कर सकते हैं। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसा काम मिल जाए जो कि केवल घर बैठे करना हो तो आप बीीसीए कर सकते हैं।

इसके अंदर यदि आप आगे चलकर एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्‍शन लगवा लेते हैं तो आप आसानी से घर बैठे काम कर सकते हैं। जिसे हम लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के नाम से जानते हैं। महिलाओं और घर से बाहर ना सकने वाले लोगों के लिए यह सबसे अच्‍छा काम माना जाता है।

सरकारी नौकरी के अनेकों अवसर

बीसीए करने के बाद आपके सामने सरकारी नौकरी की तैयारी करने के अनेकों अवसर होते हैं। क्‍योंकि सरकारी विभागों में अनेकों ऐसे पद होते हैं जो कि कंम्‍प्‍यूटर पर काम करने के लिए बनाए गए होते हैं। आप वहां पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यदि आप उसकी परीक्षा पास कर लेते हैं वो आपके पास एक सरकारी नौकरी भी हो जाएगी।

सरकारी नौकरी में आप SSC/ Railway/ Banking आदि की तैयारी बड़े आराम से कर सकते हैं। क्‍योंकि यहाँ पर हर साल अनेकों नौकरी आती रहती हैं। आप आवेदन कीजिए और परीक्षा पास करते ही आपकी सरकारी नौकरी लग जाएगी। जिसमें आपको काफी अच्‍छी सैलरी मिलती है।

आसानी से हो जाने वाला कोर्स

बीसीए आसानी से हो जाने वाला कोर्स है। क्‍योंकि इसके अंदर आपको सारी चीजें कंम्‍प्‍यूटर के बारे में ही पढ़नी होती है। साथ ही आप देखेंगे कि यदि आपकी कंम्‍प्‍यूटर में रूचि है तो आप इस कोर्स को हंसते हंसते पूरा कर देंगे। जिससे आपको लगेगा कि यह कोर्स तो वाकई बेहद आसान है।

कम नंबर पर दाखिला मिलने वाला कोर्स

क्‍यों‍कि कंम्‍प्‍यूटर के बारे में बेहद ही कम लोगों को रूचि होती है। साथ ही यह एक एडवांस कोर्स होता है। इसलिए यहां पर आप देखेंगे कि यदि आपके कम नंबर भी हैं तो भी आपको दाखिला मिलने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन हर कॉलेज में ऐसा कतई नहीं है। काफी सारे कॉलेज में बीसीए में दाखिला लेने के लिए आपके कम से कम नब्‍बे प्रतिशत (90 Percent) अंक होने बेहद जरूरी होते हैं।

बीसीए करने के नुकसान?

BCA करने के फायदे के बाद आइए समझते हैं कि बीसीए करने के क्‍या नुकसान हैं। क्‍योंकि इस दुनिया की हर चीज के अपने फायदे हैं तो उसके कुछ नुकसान भी अवश्‍य होते हैं। जिसे हमें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

  • क्‍योंकि बीसीए के अंदर केवल कंम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है। इसलिए दूसरे क्षेत्रों में आपके लिए संभावनाएं खत्‍म हो जाती हैं।
  • आने वाले समय में जिस तरह से AI (Artificiale Inteligence) का जमाना आ रहा है। इससे काफी सारी नौकरियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
  • क्‍योंकि कंम्‍प्‍यूटर पर काम करने पर सबसे ज्‍यादा आंखों पर जोर पडता है। इसलिए इस नौकरी में आंखों के कमजोर होने का डर बना रहता है।
  • कम्‍प्‍यूटर पर आपको हमेशा बैठकर काम करना होता है। इसलिए यदि आप पहले से मोटे हैं तो आपका मोटापा और ज्‍यादा बढ़ सकता है।
  • यदि आप वर्क फ्रॉम होम के अंदर काम करना चाहते हैं तो आपके पास पूरा सेटअप होना जरूरी है। जिसमें लगभग 1 लाख का खर्च आ सकता है।

FAQ

BCA करने के फायदे क्‍या हैं?

बीसीए करने के अनेकों फायदे हैं। क्‍योंकि यह एक भविष्‍य का कोर्स है। इसलिए इसे करने वाला कभी मार नहीं खा सकता है।

बीसीए करने के नुकसान?

बीसीए करने का नुकसान कोई नहीं है। सिवाय छोटे मोटे नुकसान को छोड़कर। क्‍योंकि ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता है।

बीसीए करने में कितना खर्च आता है?

बीसीए करने में लगभग 1 लाख तक का खर्च आ जाता है। हालांकि, कई कॉलेजों में ये खर्च काफी ज्‍यादा भी हो जाता है।

बीसीए कितने साल की होती है?

बीसीए 3 साल की होती है। जिसमें कुल छह समेस्‍टर होते हैं। साथ ही हर छह महीने में परीक्षा आयोजित की जाती है।

बीसीए किन लोगों को नहीं करनी चाहिए?

बीसीए उन लोगों को नहीं करनी चाहिए जिनकी रूचि डिजिटल चीजों में नहीं है, साथ ही वो बैठकर लंबे समय तक काम नहीं कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष

हम उम्‍मीद करते हैं कि BCA करने के फायदे के बारे में आप समझ गए होंगे। साथ ही बीसीए करने के जो छोटे मोटे नुकसान हैं उनके बारे में भी जान चुके होंगे। इसके बाद आप आसानी से निर्णय कर सकते हैं कि क्‍या आपको बीसीए करनी चाहिए या नहीं। क्‍योंकि यह आपके भविष्‍य का सवाल है तो आप किसी के बहकावे में आकर कतई अपना निर्णय ना लें। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें Studyinhindi@gmail.com पर लिख सकते हैं।

Leave a Comment