MBA Karke Kya Bante Hai: एमबीए आज के समय में हमारे देश में काफी नामी कोर्स है। यही वजह है कि आज के युवा एमबीए करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन काफी सारे युवा एमबीए करने की सोच तो लेते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि एमबीए करके क्या बनते हैं।
इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि एमबीए करके क्या बनते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको एमबीए के कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जिससे आप समझ सकते हैं कि क्या आपको एमबीए जैसा कोर्स करना चाहिए या नहीं।
एमबीए क्या होती है?
एमबीए करके क्या बनते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि एमबीए क्या होती है। तो हम आपको बता दें कि एमबीए एक तरह की मास्टर डिग्री (Master Degree) होती है। यह 2 साल की भी होती है और 5 साल की भी होती है।
इस कोर्स को केवल वही लोग करते हैं जो कि बिजनेस या HR के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स की खास बात ये है कि यह कोर्स लड़की और लड़का आसानी से कर सकते हैं। लेकिन यह कोर्स काफी महंगा है। इसलिए इस कोर्स को आमतौर पर गरीब छात्र नहीं कर सकते हैं।
एमबीए कौन कर सकता है?
यदि आप सोच रहे हैं कि हर वो छात्र जिसने कि इस समय 12वीं पास कर ली है वो एमबीए कर सकता है तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। एमबीए करने के लिए जरूरी है कि आपके 12 वी में अच्छे अंक हों, साथ ही आपने 12 वीं कॉमर्स साइड से की हो।
इसके अलावा यदि आपने कोई दूसरी साइड ले रखी है तो एमबीए नहीं कर सकते हैं। साथ ही सरकारी कॉलेज जहां पर मेरिट के आधार पर दाखिले होते हैं वहां पर एमबीए करने के लिए आपके कम से कम 75 प्रतिशत नंबर अवश्य होने चाहिए।
एमबीए कितने साल की होती है?
काफी सारे युवाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि एमबीए कितने साल की होती है। तो हम आपको बता दें कि एमबीए वैसे तो 5 साल का कोर्स होता है। लेकिन यह तब होता है जब आप सीधा 12 वीं के बाद इसे करते हैं।
लेकिन यदि आप ग्रेजुएशन जैसे कि बीकॉम (B.com) के बाद करते हैं तो यह 2 साल का हो जाता है। क्योंकि आपने 3 साल की ग्रेजुएशन पूरी कर ली होती है। हालांकि, यदि आपका लक्ष्य पहले से सेट है तो आपको हमेशा 5 साल वाली एमबीए का ही चुनाव करना चाहिए।
एमबीए करके क्या बनते हैं?
जो भी लोग एमबीए करना चाहते हैं उनके जहन में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि एमबीए करके क्या बनते हैं तो आइए अब हम उन सभी काम के बारे में जानकारी देते हैं जो आप एमबीए करके आसानी से बन सकते हैं।
एमबीए करके कितनी सैलरी मिलती है?
अब यदि आपने तय कर लिया है कि आप एमबीए करके क्या बनना चाहते हैं तो आपके जहन में ये सवाल भी अवश्य आएगा कि एमबीए करके आपको कितनी सैलरी मिलती है। तो हम आपको बता दें कि सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना अच्छा काम करते हैं।
लेकिन यदि आपने ठीक ठाक पढ़ाई कर रखी है और आपको काम भी सीखने का जुनून है तो हम आपको बता दें कि आपको कम से कम 15 से 20 हजार रूपए आसानी से सैलरी मिल जाएगी। जो कि समय के हिसाब से बढ़ती जाएगी। इसलिए कहा जा सकता है एमबीए करने के बाद आप एक अच्छे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।
एमबीए किसे नहीं करनी चाहिए?
ऐसा नहीं है कि आज के समय में हर युवा को एमबीए का कोर्स ही करना चाहिए। इसलिए हम आपसे कहना चाहेंगे कि यदि आपको लगता है कि आपका दिमाग एक बिजनेस दिमाग है तो आपको अवश्य रूप से एमबीए करना चाहिए। लेकिन यदि आपका दिमाग बिजनेस के अंदर नहीं लगता है तो आपको एमबीए जैसा कोर्स करके बिल्कुल भी समय नहीं खराब करना चाहिए।
क्योंकि यह एक महंगा और कई साल तक चलने वाला कोर्स है। इसलिए जिन युवाओं के पास अच्छा पैसा और समय है वही लोग इस तरह से अपना समय खराब कर सकते हैं। अन्यथा आप थोड़े ही समय के अंदर तनाव में आ जाएंगे।
FAQ
एमबीए करके क्या बनते हैं?
आज के समय में आप एमबीए करके काफी कुछ बन सकते हैं। बस आपके अंदर वो दिमाग होना चाहिए। जिससे आपको नौकरी मिल सके।
एमबीए कितने साल का कोर्स होता है?
ग्रेजुएशन के बाद एमबीए 2 साल का कोर्स होता है, जबकि यदि आप सीधा 12 वीं के बाद इस कोर्स को करते हैं तो यह 5 साल का होगा।
एमबीए कोर्स की कितनी फीस होती है?
एमबीए कोर्स की फीस आमतौर पर एक साल की 50 हजार रूपए के करीब होती है। लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज के साथ जाते हैं तो वहां पर 1 साल की फीस कई लाख रूपए तक जा सकती है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि एमबीए करके क्या बनते हैं। इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि एमबीए करके आप क्या क्या बन सकते हैं, आपकी सैलरी कितनी होगी, साथ ही आपको नौकरी कितनी आसानी से मिल सकती है। इसके बाद यदि आपको ये सभी चीजें सही लगती हैं तो आप एमबीए का कोर्स अवश्य करें।