उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए?

Udhar Paisa Kab Nhi Dena Chaiye: आज के समय में काफी सारे लोग जरूरत के समय उधार पैसा मांगते हैं। ऐसे में यदि आप उन्‍हें पैसा नहीं देते हें तो उनसे रिश्‍ता खराब हो जाता है। लेकिन यदि आप उधार पैसा दे देते हें तो कई बार पैसा फंस भी जाता है। इसलिए हर इंसान को चाहिए कि यह पता हो कि उधार पैसा कब देना चाहिए और उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए।

ऐसे में यदि आप लेन देन से जुड़ी जानकारी समझना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक प‍ढ़ें। अपने इस लेख में हम आपको उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए। इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जो कि आपके लिए बेहद काम ही हो सकती है।

‘उधार’ का मतलब क्‍या होता है?

उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि उधार कौनसा पैसा होता है। तो हम आपको बता दें कि उधार उस पैसे को कहा जाता है जो कि आप किसी इंसान को ये कहकर देते हैं कि वो इंसान इतने समय बाद आपका पैसा वापिस दे देगा।

उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए। इसमें हम आपको ऐसे लोगों के बारे में जानकारी देंगे जिन्‍हें गलती से भी उधार पैसा नहीं देना चाहिए।

जिनके ऊपर भरोसा ना हो

यदि आपसे कोई इंसान उधार पैसा मांगता है और आपको लगता है कि इस इंसान के ऊपर भरोसा करना काफी कठिन काम है तो आपको उस इंसान को बिल्‍कुल भी पैसा नहीं देना चाहिए। क्‍योंकि यदि आप उसे पैसा दे देते हैं तो संभव है कि वो इंसान आपके पैसे लेकर भाग जाए। इसके बाद आप हाथ मलते रहें।

जो कभी आपके काम ना आता हो

यदि कोई इंसान ऐसा है जो कि आपके किसी भी तरह से काम नहीं आता हो तो उस इंसान को भी पैसे देने से बचना चाहिए। क्‍यों‍कि इस तरह के इंसान जरूरत होने पर आपको दोस्‍त बना लेते हैं। लेकिन जैसे ही मतलब निकल जाता है तो आपसे दूरी बना लेते हैं।

ऐसे में यदि आप उन्‍हें कभी याद भी करते हैं तो वो इंसान किसी तरह का बहाना बनाकर आपको उधार पैसे देने से मना कर देते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को गलती से भी पैसे उधार नहीं देने चाहिए। क्‍योंकि फिर बाद में पैसा निकालना कठिन हो जाता है।

जो समय से पैसे ना लौटाता हो

यदि कोई इंसान ऐसा है जिसके बारे में आप पहले से जानते हैं कि ये इंसान समय से आपके पैसे नहीं लौटाने वाला है तो आपको चाहिए कि आप उसे पैसे ना दें। क्‍योंकि आपका जो पुराना अनुभव रहा है उससे कुछ सीखने की कोशिश करें। क्‍योंकि काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि एकबार पैसे ले लेते हैं। लेकिन इसके बाद जब पैसे लौटाने की बारी आती है तो बार बार मांगने पर भी नहीं देते हैं।

जिसकी कोई कमाई ना हो

यदि आपसे कोई इंसान पैसा मांगता है लेकिन उस इंसान की कोई कमाई नहीं है तो आपको उसे पैसे देने से बचना चाहिए। क्‍योंकि वो इंसान आपसे एक बार पैसे तो मांग लेगा, लेकिन इसके बाद उसके पास कभी पैसे नहीं होंगे। इसलिए हमेशा इस बात को ध्‍यान में रखना चाहिए कि जब उसके पास कभी पैसे ही नहीं होंगे तो आप भी उसके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सकते हैं।

जो नशे के लिए उधार मांगता हो

यदि कोई इंसान ऐसा हो जो कि नशे के लिए उधार पैसे मांगता हो तो आपको उसे पैसे नहीं देने चाहिए क्‍योंकि वो एक ऐसा इंसान होगा जो कि आपसे पैसे लेकर नशे में बर्बाद कर देगा। इसके बाद ना तो उसके पास कभी पैसे होंगे ना ही वो इंसान कभी देना चाहेगा।

उधार कितने पैसे देने चाहिए?

यदि आप उधार किसी भी इंसान को पहली बार पैसे दे रहे हैं तो आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि उसे कितने पैसे देने चाहिए। तो हम आपको बता दें‍ कि यदि आप किसी भी इंसान को पहली बार पैसे दे रहे हैं तो उसे कभी भी पूरे पैसे ना दें।

कहने का मतलब ये है कि यदि उसने आपसे 10 हजार रूपए की मांग की तो आप केवल 5 हजार रूपए ही दें। इससे उसकी बात भी रह जाएगी और यदि उसने पैसे मार भी लिए तो आपको कम से कम नुकसान उठाना होगा जो कि सबसे जरूरी है।

FAQ

उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए?

यदि कोई इंसान किसी भी तरह से आपको लगता है य‍ह पैसा नहीं लौटाएगा तो आपको उस इंसान को किसी भी तरह से उधार पैसा नहीं देना चाहिए।

उधार पैसा कब देना चाहिए?

उधार पैसा उस इंसान को ही देना चाहिए जिसने इससे पहले कभी ना कभी आपके पैसे लौटा दिए हों।

उधार कितना पैसा देना चाहिए?

उधार पैसा देने की कोई भी सीमा नहीं होती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले इंसान से आपके कितने गहरे संबध हैं।

सामने वाले की नीयत का कैसे पता करें?

सामने वाले की नीयत का पता करने का सबसे सही तरीका यही है कि आप उसे 1 से 2 बार थोड़़े पैसे देकर देख लें। यदि वो समय से लौटा दे तो भरोसे के काबिल है।

उधार पैसा ना लौटाने पर क्‍या करना चाहिए?

उधार के पैसे ना मिलने पर आप पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस आपके पैसे वापिस दिलवाने में पूरी मदद करेगी।

बिना शिकायत दर्ज करवाए पैसा कैसे निकलवाएं?

बिना शिकायत दर्ज करवाए पैसा निकलवाने का एक ही तरीका है कि आप सामने वाले इंसान को पैसे पैसे करके परेशान कर दें।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि उधार पैसा कब नहीं देना चाहिए। इसे समझने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि उधार पैसा हर किसी को नहीं देना चाहिए। किसी को भी उधार पैसा देने से पहले सोच समझ लेना चाहिए। साथ ही उसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए। ताकि कहीं ऐसा ना हो कि आपके पैसे डूब जाएं।

Leave a Comment