स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं?

Student Fail Ku Hote Hai: आज के समय में आप कोई भी परीक्षा उठा लीजिए उसमें आप देखेंगे कि पास होने वाले छात्रों से ज्‍यादा फेल होने वालों की संख्‍या है। इसलिए काफी सारे छात्र जानना चाहते हैं कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं।

ऐसे में यदि आप भी समझना चाहते हैं कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं। साथ ही बताएंगे कि स्‍टूडेंट फेल होने से कैसे आसानी से बच सकते हैं।

Fail होने का मतलब क्‍या होता है?

स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि स्टूडेंट के फेल होने का मतलब क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि फेल होने का मतलब ये होता है कि यदि आपने 5 विषयों के पेपर दिए और उसमें से किसी विषय में फेल हो गए।

हालांकि, आप 1 से ज्‍यादा विषय में भी फेल हो सकते हो। उस समय भी आप फेल ही माने जाओगे। इसलिए यदि आप 1 भी विषय में फेल होते हैं तो मान लीजिए कि आप फेल हो चुके हैं और उसके ऊपर काम करना होगा।

क्‍या फेल होने पर पढ़ाई छोड़ देनी चाहिए?

काफी सारे माता पिता का मानना होता है कि यदि उनका बेटा या बेटी फेल हो गई हैं। तो उनसे कोई उम्‍मीद नहीं रखनी चाहिए। इसलिए वो लोग कभी उनके ऊपर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं। इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि फेल होने का मतलब ये कतई नहीं है कि आप किसी से उम्‍मीद ना रखें।

बस फेल होने पर आपको इस चीज के ऊपर ध्‍यान देना होता है कि आप आगे उस गलती को दोबारा से ना करें। जिससे आपको दोबारा से फेल होना पड़े। क्‍योंकि गलती अगर 1 बार होती है तो उसे गलती कहा जा सकता है, लेकिन यदि वही गलती आप दोबारा से करते हैं तो उसे जानबूझ कर की गई गलती के अंदर जोड़ा जाता है।

स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं। इसमें हम आपको एक छात्र के फेल होने के कई कारण बताएंगे। जिसके बाद आपको पता चलेगा कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं।

पढ़ाई पर ध्‍यान ना देना

स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं में सबसे पहला कारण तो है कि यदि छात्र पढ़ाई पर लंबे समय तक ध्‍यान नहीं देता है तो वह फेल हो जाता है। हालांकि, पढ़ाई पर ना ध्‍यान देना कई छात्रों की मजबूरी भी हो सकती है। जिसमें उन्‍हें घर का जरूरी काम हो सकता है, साथ ही कई छात्रों को पढ़ाई के साथ काम भी करना पड़ता है।

लेकिन काफी सारे छात्र जानबूझ कर पढ़ाई में ध्‍यान नहीं देते हैं इसलिए वो हमेशा पढ़ाई में फेल हो जाते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि यदि वो जानबूझ कर पढ़ाई पर ध्‍यान नहीं देते हैं तो उनके लिए यह एक तरह की समस्‍या है।

पढ़ा हुआ पेपर में लिख ना पाना

काफी सारे छात्रों की समस्‍या ये भी रहती है कि वो पढ़ते तो खूब हैं। लेकिन कभी भी पढ़ा हुआ पेपर के अंदर लिख नहीं पाते हैं। इसलिए यदि आपके साथ भी ये समस्‍या है तो आप भी पेपर के अंदर सही से लिख नहीं पाते हैं। तो संभव है कि आप भी फेल हो सकते हैं। इस‍के लिए आपको पेपर से पहले कई बार लिखने का अभ्‍यास करना होता है।

सभी विषयों पर फोकस ना करना

इसके अलावा स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं में एक कारण ये भी होता है कि यदि कोई छात्र सभी विषयों पर पूरी तरह से फोकस नहीं करता है तो उसे इस तरह की समस्‍या से गुजरना पड़ता है। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके सभी विषयों में समान नंबर आएं, उसके लिए आप हर सब्‍जेक्‍ट को बराबर समय दीजिए।

इसमें कई बार तो ऐसा भी होता है कि छात्र कई विषयों में बहुत ज्‍यादा नंबर ले आता है। लेकिन उसके दूसरे विषयों में बेहद कम नंबर आते हैं। जिससे उसे उन विषयों में फेल होना पड़ता है। जो कि उसके लिए काफी बुरी बात होती है।

बिना Time Table के पढ़ाई करना

यदि आपके पास सही टाइम टेबल नहीं है तो भी आप फेल हो सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा एक टाइम टेबल बना लीजिए। इसके बाद आपको उस टाइम टेबल के हिसाब से ही पढ़ना चाहिए। क्‍योंकि बिना टाइम टेबल के पढ़ना बेहद ही कठिन होता है। इसलिए टाइम टेबल जरूर हो।

Notes ना बनाना

यदि आप पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाकर पढ़ाई नहीं करते हैं तो भी आपके साथ ये एक समस्‍या हो सकती है। इसलिए आप जब भी पढ़ने बैठें तो उसके नोट्स तैयार करते जाएं। क्‍योंकि यदि आप नोट्स नहीं बनाएंगे। तो जब आपकी परीक्षा आ जाएगी तो आपको काफी ज्‍यादा दिक्‍कत होगी। क्‍योंकि परीक्षा के समय आप पूरी किताब दोबारा से नहीं पढ़ सकते हैं।

परीक्षा का तनाव लेना

काफी सारे छात्र परीक्षा का तनाव ले लेते हैं। फिर चाहे उनकी तैयारी कैसी भी हो। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। क्‍योंकि परीक्षा का तनाव कई बार इंसान को फेल होने तक के करीब लेकर चला जाता है। इसमें उसे पता होता होने के बावजूद भी वो सही से पढ़ाई नहीं कर पाता है।

यहां पर हम आपसे कहना चाहेंगे कि परीक्षा का तनाव लेने की बजाय आपको चाहिए कि आप कुछ ऐसे तरीके अपनाएं जिनकी मदद से आप परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं। साथ ही खुद को परीक्षा के लिए तैयार भी कर सकते हैं।

अंतिम समय में सचेत होना

काफी सारे छात्रों की आदत होती है कि वो परीक्षा जब एकदम सिर पर आ जाती है तो सचेत होते हैं। ऐसे में फिर वो कितनी भी कोशिश कर लें वो किसी भी तरह से परीक्षा को पास नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप कभी भी अंतिम समय में परीक्षा के लिए सचेत ना हों।

बाल्कि आपको चाहिए कि आप हमेशा पहले से परीक्षा के लिए तैयार रहें, हमेशा उसके लिए जी जान से मेहनत करें। साथ ही हर रोज एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। ताकि आपको अंतिम समय में किसी भी तरह से समस्‍या का सामना ना करना पड़े।

पढ़ाई के साथ दूसरे काम करना

यदि आप पढ़ाई के साथ दूसरे काम भी करते हैं तो कहना गलत नहीं होगा कि आपका पढ़ाई में पूरी तरह से ध्‍यान नहीं रहेगा। इसलिए हम आपको कहना चाहते हैं कि यदि आपको जरूरी ना हो तो आप एक समय में केवल पढ़ाई ही करें।

जिससे आपका पूरा का पूरा ध्‍यान पढ़ाई में ही लगा रहे। क्‍योंकि यदि आप थोड़े से फायदे के लिए पढ़ाई के साथ भी काम करते हैं तो इसका आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए आपको कभी भी ऐसी कोई गलती नहीं करनी है।

बिना इच्‍छा का विषय लेना

स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं में एक बड़ा कारण ये भी है कि यदि आप बिना अपनी इच्‍छा के कोई विषय या कोर्स चुन लेते हैं तो आप उसमें संभव है कि फेल हो सकते हैं। इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि हमेशा जब भी आप कोर्स का चुनाव करें या सब्‍जेक्‍ट का चुनाव करें तो बहुत सोच समझकर करें।

क्‍योंकि ऐसा कभी भी संभव नहीं है कि यदि आप बिना इच्‍छा के विषय का चुनाव कर लेते हैं तो उसे पढ़ सकें। इसलिए सबसे पहले उसका सेलेब्‍स देख लें, साथ ही अपनी पसंद देख लें। यदि आपके मन से आवाज आती है तभी वो सब्‍जेक्‍ट लें। अन्‍यथा दूसरा चुन लें।

FAQ

स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं?

किसी भी छात्र का फेल होने का अलग अलग कारण होता है। इसलिए उसे खुद से समझना होगा कि वह फेल क्‍यों हुआ है।

क्‍या फेल होने पर पढ़ाई छोड़ देनी चाहिए?

नहीं, यदि आपकी उम्र कम है और आप फेल हो जाते हैं तो आपको बिल्‍कुल भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए। आपको हमेशा उन कारणों पर जाना चाहिए। ताकि आप आगे फिर कभी फेल ना हों।

फेल होने की निराशा से कैसे निकलें?

फेल होने की निराशा से निकलने के लिए आपको चाहिए कि आप योग करें, बाहर घूमने फिरने जाएं, सकारात्‍मक किताबें पढ़ें।

फेल होने वाले छात्र दोबारा से कैसे पास हों?

फेल होने वाले छात्र को चाहिए कि वो जिस सब्‍जेक्‍ट में फेल हुआ है उसकी जमकर तैयारी करे। ताकि आगे वो उस सब्‍जेक्‍ट में अच्‍छे नंबरों के साथ पास हो सके।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं। इसे जानने के बाद आप आसानी से समझ सकते हैं कि स्‍टूडेंट फेल क्‍यों होते हैं। साथ ही फेल होने के कितने सारे कारण हैं। अब आपको देखना होगा कि आप इनमें से किस कारण से फेल हुए हैं। इसके बाद आपको उस कारण का समाधान करना होगा। जिससे आप आगे कभी फेल ना हों।

Leave a Comment