0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

0 Se Business Kaise Start Kare: आज के बेरोजगारी भरे दौर में काफी सारे युवा बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन बिजनेस करने के लिए जरूरी है कि आपको उसकी पूरी समझ हो। यदि ऐसा नहीं होगा तो आप बिजनेस में नुकसान में ही जाएंगे। इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि 0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि 0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें। साथ ही बिजनेस करने का प्‍लान किस तरह से बनाना चाहिए। बिजनेस का चुनाव कैसे करना चाहिए। ताकि आप आगे चलकर एक सफल बिजनेसमैन बन सकें।

‘बिजनेस’ क्‍या होता है?

0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि बिजनेस क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि बिजनेस उसे कहा जाता है। जिसके अंदर आप किसी भी तरह की नौकरी के बजाय आप खुद का काम शुरू करें।

इसके अंदर आपको चाहिए कि आप कोई भी सामान खरीदें या बेचें। जिससे आपका फायदा हो। हालांकि, बिजनेस छोटा भी हो सकता है और बड़ा भी। क्‍योंकि यदि आप बिजनेस करेंगे तो वह समय के हिसाब से बड़ा ही होता जाएगा।

  •  

बिजनेस करने के फायदे?

आज के समय में यदि आप बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके कई फायदे हैं। आइए एक बार हम आपको बिजनेस से जुड़े सारे फायदों की जानकारी देते हैं।

  • बिजनेस में आप नौकर की बजाय खुद के मालिक होते हैं।
  • बिजनेस में सारा मुनाफा आपकी जेब में आता है। जिससे आपकी ज्‍यादा कमाई होती है।
  • बिजनेस में आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं। आपके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं होता है।
  • बिजनेस शुरू करने के बाद आपकी समझ भी बढ़ती जाती है। क्‍योंकि उसका दायरा बड़ा होता है।
  • जब आप बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो वह समय के हिसाब से बड़ा होता जाता है। जो कि कई बार करोड़ों रूपए तक में पहुंच जाता है।

0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें। इसमें हम आपको बिजनेस करने से जुड़ी सारी बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे।

अपने बजट का आकलन करें

0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें में आपका सबसे पहला काम ये होता है कि आपको अपने बजट का आकलन करना होता है। जिसके अंदर आपको देखना होता है कि आपके पास कितने पैसे हैं। साथ ही आप उनमें से कितने पैसे खर्च कर सकते हैं।

क्‍योंकि बिजनेस शुरू करने में सबसे अहम योगदान पैसे का ही होता है। इसलिए यदि आपके पास पैसे कम पड़ रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप पैसे का इधर उधर से जुगाड़ कर लें। ताकि आपके पास पैसों की कमी ना रहे। इसके बाद आप बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

बिजनेस का चुनाव करें

पैसों का हिसाब किताब करने के बाद आपको चाहिए कि आप बिजनेस का चुनाव करें। क्‍योंकि बिजनेस के अंदर सबसे अहम लागत ही होती है। कई बिजनेस तो इस तरह के होते हैं जिसके अंदर लागत करोड़ों रूपए के अंदर आती है, साथ ही कई बिजनेस इस तरह के होते हैं जिसकी शुरूआत कुछ हजार रूपए के अंदर ही हो जाती है।

ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने बिजनेस का चुनाव इस बात को ध्‍यान में रखकर ही करें कि आपके बिजनेस के अंदर कितनी लागत आने वाली है। ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह की समस्‍या ना हो।

जगह का चुनाव करें

लागत के बाद आपको चाहिए कि आप जगह का चुनाव करें। क्‍योंकि 0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें में जगह का भी सबसे अहम योगदान होता है। यदि आप अपना बिजनेस किसी गलत जगह पर शुरू कर देंगे तो आपको उससे काफी ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसलिए हमेशा बिजनेस की जगह का सही से चुनाव करें। खासतौर पर यदि आप नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि वहां पर उस चीज से जुड़ा कोई दूसरा आदमी काम ना कर रहा हो। जो कि सबसे जरूरी है।

रजिस्‍ट्रेशन और बैंक से लोन लें

यदि आप कोई इस तरह का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप उसका रजिस्‍ट्रेशन अवश्‍य करवा लें। क्‍योंकि काफी सारे बिजनेस ऐसे होते हैं जो कि आप बिना सरकार की अनुमति के नहीं शुरू कर सकते हैं।

इस‍के अलावा यदि आपको बैंक से लोन चाहिए तो भी उसके लिए आवेदन कर दें। क्‍योंकि जब आप बिजनेस शुरू करते हैं तो आपकी मदद के लिए सरकार की भी कई सारी योजनाएं चल रही हैं। आप उनकी मदद से कम ब्‍याज दर के अंदर भी आसानी से लोन ले सकते हैं।

कर्मचारियों की भर्ती करें

लोन आदि लेने के बाद आपको चाहिए कि आप अपने बिजनेस में लगने वाले कर्मचारियों का चुनाव करें। क्‍योंकि बिजनेस के अंदर कई सारे कर्मचारी लगते हैं। ऐसे में यदि आपके पास निपुण लोग होंगे तो आपको उनसे हमेशा आपको फायदा ही मिलेगा।

इसलिए आपको च‍ाहिए कि आप हमेशा ऐसे लोग अपने साथ रखें जिन्‍हें पहले से काम का अनुभव हो और वो मेहनती हों। साथ ही उनके अंदर एक टीम वर्क (Team Work) करने की भावना हो। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि परिवार के लोग मिलकर भी बिजनेस को चला लेते हैं।

शुरूआत में आकर्षक ऑफर दें

यदि आप बिजनेस के अंदर किसी भी तरह की खरीद या बिक्री करते हैं तो आपको चाहिए कि आप ग्राहकों को शुरूआती दिनों में किसी खास तरह का ऑफर दें। जिससे वो सभी आपके पास अवश्‍य आएं। क्‍योंकि ऑफर देखते ही सभी लोग आपके पास खिेंचे चले आते हैं।

इसके बाद जैसे ही आपको लगे कि आपकी एक नई पहचान बन चुकी है तो आप उस ऑफर को हटा दें। ताकि आपको अपने बिजनेस में फायदा होने लगे। साथ ही ग्राहक भी आपसे बड़ी मात्रा में जुड़ जाएं। प्रचार का यह काफी अच्‍छा और सस्‍ता तरीका है।

अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करें

इसके बाद आपको चाहिए कि आप अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार करें। इसमें सबसे पहला तरीका ये है कि आप डिस्‍काउंट दे दें। इसके अलावा आप अपने बजट के हिसाब से अपनी कमाई का आकलन करें। साथ ही उसका कुछ हिस्‍सा प्रचार प्रसार पर खर्च करें।

इसमें आप अपने शहर में पर्चे बंटवा सकते हैं, दीवारों पर पोस्टर लगवा सकते हैं, अखबार और टीवी में विज्ञापन दे सकते हैं जो कि प्रचार प्रसार का सबसे अच्‍छा तरीका है। आजकल सोशल मीडिया का दौर है ऐसे में आप चाहें तो अपने बिजनेस का प्रचार सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं।

बिजनेस में होने वाली प्रमुख गलतियां

ऐसा नहीं है कि इतना सब जानने के बाद बिजनेस में आप किसी भी तरह की गलती नहीं कर सकते हैं। इसके बाद भी आपसे कई तरह की गलती हो सकती हैं। आइए एक नजर उनके ऊपर भी डाल लेते हैं।

  • कई बार बिजनेस में लोग शुरूआत में ही मुनाफा तलाश्‍ने लगते हैं। जो कि बेहद गलत है।
  • बिजनेस में आप जितनी लागत लगाएंगे उतना ही मुनाफा होगा। इसलिए लागत लगाने से कभी ना घबराएं।
  • ज्‍यादातर बिजनेस इसलिए फेल हो जाते हैं क्‍योंकि उनको गलत जगह पर शुरू किया जाता है। इसलिए जगह का चुनाव सही से करें।
  • शुरूआत में हमेशा अपने फायदे की बजाय ग्राहकों को फायदा देने की कोशिश करें। ताकि ग्राहक आपकी तरफ भागे चले आएं।

FAQ

0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें?

0 से बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई चीजों पर ध्‍यान देना होता है। जो कि सबसे अहम है।

बिजनेस में फायदा कब होता है?

बिजनेस के अंदर फायदा कमाने के लिए आपको कम से कम 1 साल का इंतजार करना होता है। इसके बाद ही आपको फायदा होता है।

बिजनेस के अंदर नुकसान कब होता है?

बिजनेस के अंदर नुकसान तब होता है जब आप सही रणनीति के साथ काम नहीं करते हैं। केवल जोश में आकर काम करना शुरू कर देते हैं।

बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आती है?

लागत हमेशा इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं। यह लागत 1 हजार रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक जा सकती है।

बिजनेस शुरू करने के लिए कितने लोग च‍ाहिए?

यह बात बिजनेस पर निर्भर करती है। कई बार पूरा बिजनेस अकेला आदमी संभाल लेता है और कई बार पूरी बड़ी टीम चाहिए होती है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 0 से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें। इसे जानने के बाद आप किसी भी गांव या शहर में आसानी से जोरो से बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि, बिजनेस एक ऐसी चीज है जिसके अंदर इंसान गलतियों से ही सीखता है। इसलिए आप कितना भी सीख लें, हमेशा गलती से ही सीख लेंगे।

Leave a Comment