15 Din Mein Exam Ki Taiyaari Kaise Kare: परीक्षा पास आने के साथ ही हर छात्रों के जहन में परीक्षा की तैयारी से जुड़ी चिंता शुरू होने लगती है। क्योंकि काफी सारे छात्र पूरे साल तो पढ़ाई करते नहीं हैं। इसलिए वो सबसे अंत में सोचते हैं कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें।
इसलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि क्या 15 दिन में किसी भी परीक्षा की तैयारी संभव है, साथ ही किस तरीके से आप महज 15 दिन में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
क्या 15 दिन में एग्जाम की तैयारी हो सकती है?
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें से जुड़ी जानकारी देने से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि क्या 15 दिन में परीक्षा की तैयारी करना संभव है तो हम आपको बता दें कि हॉ ऐसा संभव है। क्योंकि यदि आप चाहते हैं कि आप 15 दिन में कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें तो ऐसा बिल्कुल संभव है।
इसलिए आप ये बात समझ लें कि आप 15 दिन के अंदर आसानी से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको काफी सारी मेहनत करनी होगी, सही रणनीति अपनानी होगी। ताकि ये काम संभव हो सके।
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें। वो कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप केवल 15 दिन में आसानी से तैयारी कर सकते हैं।
15 दिन खूब मेहनत करें
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें में सबसे पहला तरीका ये है कि आपको चाहिए कि आप 15 दिन में खूब सारी मेहनत करें। ताकि आपके पास काफी सारा पढ़ने का समय हो। साथ ही आप उन दिनों में दिन रात एक करके पढ़ाई करेंगे तो आप समझ सकेंगे कि हॉ आप वाकई 15 दिन में भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
सही टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
15 दिन के अंदर किसी भी परीक्षा की तैयारी करने का दूसरा रास्ता ये है कि आपको एक सही टाइम टेबल (Time Table) बना लेना चाहिए। जिससे आप आसानी से किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। जो कि एक सही रणनीति हो सकती है।
इसके लिए आपको एक ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए जो कि आसानी से आप फॉलो कर सकें। साथ ही आप उस दौरान पढ़ाई भी अच्छे से कर सकें। क्योंकि काफी सारे युवा टाइम टेबल तो बना लेते हैं लेकिन उसे केवल 5 दिन ही फॉलो कर पाते हैं।
केवल नोट्स पढें
परीक्षा के अंतिम दिनों में आपको केवल नोट्स पढ़ने चाहिए। क्योंकि यदि आप नोट्स पढेंगे तो आपको उससे हर चीज जल्दी याद हो जाएगी। जिससे आपका समय भी बचेगा और याद करने में भी आसानी रहेगी। इसलिए यदि आप चाहें तो किताबों की जगह केवल नोट्स का चुनाव करें और वही पढ़ें। खास बात ये है कि परीक्षा के दिनों में आप अपने बनाए नोट्स ही पढ़ें।
कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दें
यदि आप 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें को समझना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप अंतिम दिनों में केवल उस विषय को पढ़ें जिसके अंदर आप सबसे ज्यादा कमजोर हैं। क्योंकि काफी सारे युवा परीक्षा के समय भी केवल उस विषय को पढ़ते हैं जिसके अंदर वो पहले से होशियार हैं।
लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको हमेशा उन विषयों पर ध्यान देना है जिनके अंदर आप काफी कमजोर हैं। साथ ही आपको लगता है कि आप इनके अंदर फेल भी हो सकते हैं।
पुराने प्रश्न पत्र हल करें
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें में पिछले साल के प्रश्न पत्र आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा परीक्षा से जुड़े जो भी पिछले साल के पेपर हों उनको पढ़ लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि पिछले साल किस तरह से प्रश्न पूछे गए थे।
साथ ही उनसे अंदाजा हो जाएगा कि अब आगे इनसे मिलते जुलते किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए आप परीक्षा से पहले उन प्रश्नों को अच्छे से तैयार कर लें। जो कि सबसे जरूरी काम होता है।
विषयवार पढ़ाई करें
कई छात्र इस तरह से काम करते हैं कि वो हर विषय को एक साथ लेकर बैठ जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको हमेशा 1-1 विषय की पढ़ाई करनी है। आपको हर विषय के सबसे पहले टॉपिक का चुनाव करना है। इसके बाद आपको तय करना है कि उसके अंदर आप क्या पढ़ाई करेंगे। इसके बाद जब वो टॉपिक पूरा हो जाए तभी आपको नया टॉपिक छेड़ना है।
रोजाना का टारगेट बनाकर पढ़ाई करें
काफी सारे ऐसे ही कुछ भी पढ़ने बैठ जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें में आपको हमेशा हर दिन का टारगेट बनाकर पढ़ाई करनी होती है। जिससे आप समझ सकें कि आपको आज दिनभर के अंदर क्या पढ़ना है। साथ ही आप उसे किस तरह से पूरा कर सकते हैं। इस तरह से यदि आप पढ़ाई करेंगे तो खुद को मोटिवेट भी रख सकेंगे।
काफी सारे छात्र जिन्होंने केवल 15 दिन के अंदर अपनी सारी परीक्षा की तैयारी की होती है वो परीक्षा के दौरान तनाव में आ जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा कतई नहीं करना है। आपको हमेशा तनावमुक्त होकर परीक्षा में बैठना है। आपको परीक्षा के अंदर ये सोचना है कि आपने पिछले 15 दिनों में जो पढ़ा होगा वो यहां लिखना है। ताकि आप आसानी से पास हो सकें।
सही खानपान और योग करें
परीक्षा के ठीक पहले काफी सारे छात्र बीमार हो जाते हैं। क्योंकि वो अपना टाइम टेबल ऐसा बना लेते हैं जिसके अंदर ना तो खाने का सही समय हो पाता है ना ही सोने का। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको परीक्षा के अंतिम समय में भी अपने खानपान और योग के लिए समय निकालना है। जिससे आप आसानी से स्वस्थ रह सकें। साथ ही अपने आप को ऊर्जावान भी रख सकें।
अंतिम समय में कुछ नया ना करें
काफी सारे छात्र परीक्षा के अंतिम समय में नयी किताबों को खरीद लेते हैं या कुछ नया करने की सोचने लगते हें। लेकिन आपको ऐसा कतई नहीं करना है। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपने अभी तक जो कुछ भी किया है वो काफी सही है। आगे भी आपको उसे ही फॉलो करना है। उसी से आपको सफलता मिल सकती है।
इंटरनेट से दूर रहें
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें में आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप इस समय इंटरनेट से दूर रहें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट के अंदर लगकर समय खराब करते रहते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है कि कब 15 दिन बीत गए और आप तैयारी भी नहीं कर पाए।
FAQ
15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
15 दिन के अंदर एग्जाम की तैयारी करना वैसे तो आसान नहीं है। लेकिन यदि सही रणनीति के साथ काम किया जाए तो तैयारी अवश्य की जा सकती है।
15 दिन में एग्जाम में टॉप कैसे करें?
15 दिन के अंदर आप पढ़कर एग्जाम को टॉप नहीं कर सकते हैं। 15 दिन में पढ़कर केवल एग्जाम पास किया जा सकता है।
क्या 15 दिन में एग्जाम पास किया जा सकता है?
हॉ, यदि आप सही तरीके से पढ़ाई करते हैं तो आप महज 15 दिन के अंदर आसानी से एग्जाम पास कर सकते हैं।
अंतिम 15 दिनों में क्या पढ़ना चाहिए?
अंतिम 15 दिनों में आपको केवल एग्जाम नोट्स ही पढ़ने चाहिए। जिससे आपको काफी ज्यादा मदद मिल सकती है।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें। इसे जानने के बाद आप किसी भी परीक्षा की केवल 15 दिन के अंदर आसानी से तैयारी कर सकते हैं। इसलिए आप हमारे बताए गए इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अवश्य अपनाएं और केवल 15 दिन के अंदर एग्जाम की तैयारी पूरी कर दें।